प्रतापगढ जिले से बड़ी खबर जिले में तेज़ रफ़्तार का कहर।कार और बाइक में हुई जोरदार टक्कर हादसे में बाइक सवार 2 की दर्दनाक मौत जबकि 2 लोग गम्भीर रूप से घायल,हालात नाज़ुक सूचना पर पहुंची ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए, घायलो को कराया जिला मेडीकल कॉलेज में भर्ती। नगर कोतवाली के लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग के पिरथीगंज का मामला।
प्रतापगढ़। वाराणसी लखनऊ नेशनल हाईवे पर स्थिति नगर कोतवाल क्षेत्र के पृथ्वीगंज नगर पंचायत में शनिवार सुबह तेज़ रफ़्तार मारुति बलेनो कार ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर जिससे मौके पर मासूम सहित दो लोगो की दर्दनाक मौत हो गई।जबकि घटना में दो अन्य लोग गंभीररूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां से हालत गंभीर देख स्वरूप रानी प्रयागराज रेफर कर दिया गया हालत गंभीर बनी हुई है।टक्कर इतनी भीषण थी। बाइक सहित उस पर सवार लोगो के परखच्चे उड़ गए।
लखनऊ की तरफ जा रही तेज़ रफ़्तार कार GJ 27 BL 6773 जा रही थी सामने प्रतापगढ़ की तरफ से आ रही टीवीएस स्पोर्ट पर सवार लोगो में जोरदार टक्कर हो गई जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए।