Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072

जमीनी विवाद को लेकर युवक को मारपीट चाकू से किया घायल रेफर

रूबरू इंडिया न्यूज़ प्रतापगढ़

प्रतापगढ़। जनपद प्रतापगढ़ के लालगंज थाना क्षेत्र के पूरे छट्ठू निवासी देवतादीन सरोज काफी समय से जमीन का विवाद उनके पड़ोसी अमरजीत सरोज से जमीन के बटवारे को ले कर काफी समय से रंजिश चल रही है। देवतादिन सरोज के अनुसार पीते 11 अगस्त को इसी जमीन के बटवारे को ले कर उनके पड़ोसी से किसी बात को लेकर बहस होने लगी बात यह तक बढ़ी की उनके पड़ोसी ने गली गलौज देने के साथ मारपीट करने लगे पिता को पीटता देख बीच बचाव करने आए तो सभी लोगो ने उसके साथ मारपीट करने लगे लाठी डंडे से पीटने लगे उसके बेटे विनोद को चाकू से गले में मार दिए जिससे वह घायल हो कर बेहोश हो कर जमीन पर गिर गया शोर मचाने पर आरोपी वहां से धमकी देते हुए चले गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा
देवतादिन सरोज की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज के लिया है

Facebook Comments