1- अचानक हाईवे पर गिरा पेड़ घंटो जाम में फंसे रहे लोग

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के कोहरा गांव के पास एक बड़ा पेड़ दोपहर में अचानक अयोध्या फैजाबाद हाईवे पर गिर गया जिससे वाहनों की लंबी कथा लग गई गनीमत रही थी किसी भी तरह की हनी नहीं हुई

आपको बता दें शुक्रवार दोपहर लगभग एक 2:00 बजे के आसपास एक बड़ा सा पेड़ हाईवे पर गिर गया हाईवे पर बड़ी संख्या में प्रयागराज और अयोध्या फैजाबाद जाने के लिए लोग सफर करते हैं लेकिन गनीमत रही की जिस समय पेड़ गिरा किसी भी तरह की कोई हानि नहीं हुई सूचना पर पहुंचे पुलिस व वन वन विभाग के कर्मचारी पेड़ को काटकर करीब 2 घंटे के बाद यातायात फिर से शुरू करें इस दौरान कुछ भी फाटक तक लंबा जाम लग रहा


2- चेहरा वाली मशीन में करंट लगने से पूर्व सैनिक की मौत मचा कोहराम

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद के थाना क्षेत्र दिलीपपुर के पूंजी कला गांव के रहने वाले जीत बहादुर 70 घर में जानवर के लिए चारा मशीन में चारा काट रहे थे अचानक मशीन में करंट आजान से वह गंभीर रूप से झुलस गए परिजन अनन फानन में उन्हें अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया सूचना मिलते ही घर में परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

जीत बहादुर भारतीय सेवा से 20 साल पहले ही रिटायर हो गए थे अब वह घर पर रहकर खेती वी घर का काम देखते थे उनके दो लड़के वह दो लड़कियां थी


3- सड़क हादसे में बाइक की टक्कर से एक वृद्ध की दर्दनाक मौत साथी घायल रेफर

प्रतापगढ़। जनपद प्रतापगढ़ के मानिकपुर थाना क्षेत्र के गौतमी कस्बे के निवासी राधेश्याम कुमार गौतम 65 बृहस्पतिवार को अपने क्षेत्र के ही एक उनके साथी सुरेश कुमार के साथ बाइक से अपने एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने नवाबगंज गए थे वहां से लौटते समय मानिकपुर गढ़ी मोड पर सामने से आ रही एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने की बाइक में टक्कर मार दी हादसे में दोनों लोग घायल हो गए सूचना पर पहुंची डायलॉग 112 ने एंबुलेंस की मदद से दोनों को अस्पताल ले गई जहां राधेश्याम की मौत हो गई उनके साथी सुरेश कुमार को डॉक्टर ने प्रयागराज रेफर कर दिया जान गवाने वाले के बेटे ने तहरीर देखकर अज्ञात पर मुकदमा दर्ज करवाया


4- जहरीला पदार्थ खाकर युवक ने दी जान परिजनों ने

प्रतापगढ़। जनपद प्रतापगढ़ के सांगीपुर थाना क्षेत्र के कटरा बाबूपुर का निवासी सूरज सिंह 26 पुत्र आर सिंह रमेश सिंह बृहस्पतिवार की रात लगभग 9:00 बजे जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी

सूत्रों के अनुसार सूरज सिंह का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर कहां सनी और विवाद हो गया था जिससे गुस्से में सूरज ने जहरीले पदार्थ खा लिया परिजन उसे इलाज के लिए सीएचसी ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया मृतक के चचेरे भाई दिनेश सिंह की सूचना के बाद उसने सबको पोस्टमार्टम के लिए भेजा


5- स्कूल जा रही छात्र को वाहन ने मारी टक्कर हालत गंभीर

प्रतापगढ़। जनपद प्रतापगढ़ की लीलापुर थाना क्षेत्र के अजगर निवासी सुमित जायसवाल की पुत्री तनु जायसवाल तेरा कक्षा 8 की छात्रा है शुक्रवार को सुबह घर से स्कूल जा रही थी लखनऊ वाराणसी नेशनल हाईवे पर एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई स्थानीय लोगों की मदद से तनु को अस्पताल ले गए जहां से मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया तनु की हालात गंभीर बताई जा रही है।


6- गरीब का आशियाना गिरवाने के मामले में पुलिस ने दर्ज किया केस

प्रतापगढ़। जनपद प्रतापगढ़ के लीलापुर थाना क्षेत्र के शमशेर गंज निवासी शीला चौरसिया की तहरीर पर पुलिस ने सुभाष जायसवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है आप है कि 5 अगस्त को सुभाष अपने अन्य लोगों के साथ आए और उनका छप्पर और तीन सेट गिरा दिया चार प्राइस भी तोड़ दी 10 बोरी सीमेंट भी उठा ले गए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

7- पुलिस की टोपी पहनकर फोटो वायरल करना युवक को प्रभारी काटा चालान

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद के थाना क्षेत्र लीलापुर सारी मकई गांव के रहने वाले मोहम्मद मेराज ने पिछले हफ्ते संबंधित थाना के दरोगा के साथ गाड़ी लेकर प्रयागराज गया था दरोगा अपनी टोपी को गाड़ी में रखकर बाहर किसी काम से चला गया था इसके बाद चालक ने दरोगा की टोपी को लगाकर फोटो निकाली और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया पुलिस को तस्वीर नजर आते ही युवक को गिरफ्तार कर लिया युवक का पुलिस ने चालान किया

8- दबंगों ने उखाड़ दिया सड़क की ईट पुलिस से शिकायत

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद के ढकवा में टोटली गांव प्रधान प्रशांत चौहान का आरोप है कि ग्राम सभा के मध्य से रामप्यारी के घर से हरिराम के घर तक ग्रामीणों की सहमत से खड़ंजा बिछाया गया था जिसे गुरुवार गांव के कुछ लोगों ने उखाड़ दिया ग्राम प्रधान ने सरकारी संपत का नुकसान करने समेत तमाम आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है पुलिस मामले की जांच कर रही है

9- सड़क के गढ्ढों की वजह से रोडवेज बस उतरी खाई में क्रेन से निकाल कर किया गया बाहर

प्रतापगढ़। जनपद प्रतापगढ़ के बागरा थाना क्षेत्र के महाराजपुर गांव निवासी कामिनी देवी 30 वर्ष पत्नी राधेश्याम गर्भवती थी गुरुवार को शाम महिला को प्रसव पीड़ा हुई तो परिजन सोराव केनएक निजी चिकित्साक के पास ले गए जहां महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया उसके बाद अधिक रक्तस्राव होने की वजह से महिला की हालत नाजुक हो गई जिसके बाद परिजन महिला को ले एक प्रयागराज गए जहां उसकी मृत हो गई।

10-मारपीट के मामले में पुलिस ने चार लोगों पर दर्ज किया केस

प्रतापगढ़। मणिपुर की इनायत गंज निवासी सायरा बानो ने पुलिस से शिकायत कर आरोप लगाया है कि 11 सितंबर को कुछ लोगों ने उसके घर में घुसकर मारपीट की जान से मार की धमकी दी अभिनेता की तहरीर पर पुलिस ने चार नाम जद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

पुलिस के अनुसार

अपहरण के अभियोग में 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार (थाना रानीगंज)

पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में थाना रानीगंज के उ0नि0 श्री अनिल कुमार मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र / तलाश वांछित,वारण्टी अभियुक्त/ विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 238/2017 धारा 363, 366, 342 भादवि से संबंधित वांछित अभियुक्त रोशन तिवारी उर्फ सर्वेश तिवारी पुत्र शिवश्याम तिवारी नि0ग्राम पाठक का पुरवा मधूपुर थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़़ को थानाक्षेत्र रानीगंज के जामताली पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

रोशन तिवारी उर्फ सर्वेश तिवारी पुत्र शिवश्याम तिवारी नि0ग्राम पाठक का पुरवा मधूपुर थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़।

पुलिस टीमः– उ0नि0 श्री अनिल कुमार मय हमराह थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।

03 अवैध तमन्चा/ 06 जिन्दा कारतूस व सफेद रंग ईको स्पोर्ट कार के साथ, 03 व्यक्ति गिरफ्तार, ईको स्पोर्ट कार को धारा 207 एमवी एक्ट में किया गया सीज (थाना मान्धाता)

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में जनपद के थाना मान्धाता के व0उ0नि0 श्री भृगुनाथ मिश्रा व उ0नि0 श्री ब्रम्हदेव यादव, उ0नि0 श्री राजेश कुमार मय हमराह देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थानाक्षेत्र मान्धाता के सराय मुरार सिंह तिराहा के पास से सफेद रंग ईको स्पोर्ट कार सवार 03 व्यक्तियों 01. रणजीत सिंह पुत्र स्व0 धर्मराज सिंह नि0ग्राम अकोढ़िया थाना मान्धता जनपद प्रतापगढ़ 02 राजवीर सिंह उर्फ तेजा पुत्र विनोद सिंह नि0ग्राम गाजीपुर थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ व 03. शैलेश मिश्रा उर्फ सूर्या पुत्र काशी प्रसाद मिश्रा नि0ग्राम गाजीपुर मंगियाही थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ के पास 03 अदद अवैध तमन्चा 315 बोर व 06 जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद ईको स्पोर्ट कार नम्बर UP 70 EX 2228 बरामद किया गया। उक्त बरामदगी के संबंध में क्रमशः थाना मान्धाता में मु0अ0सं0 185/2023 व 186/2023 व 187/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। ईको स्पोर्ट कार को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

  1. रणजीत सिंह पुत्र स्व0 धर्मराज सिंह नि0ग्राम अकोढ़िया थाना मान्धता जनपद प्रतापगढ़।
  2. राजवीर सिंह उर्फ तेजा पुत्र विनोद सिंह नि0ग्राम गाजीपुर थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़।
  3. शैलेश मिश्रा उर्फ सूर्या पुत्र काशी प्रसाद मिश्रा नि0ग्राम गाजीपुर मंगियाही थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़।

बरामदगीः-
03 अवैध तमन्चा 315 बोर व 06 जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
01 अदद सफेद रंग ईको स्पोर्ट कार नम्बर UP 70 EX 2228।

पुलिस टीमः- व0उ0नि0 श्री भृगुनाथ मिश्रा व उ0नि0 श्री ब्रम्हदेव यादव, उ0नि0 श्री राजेश कुमार मय हमराह थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़।


01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार (थाना कोतवाली नगर )

जनपद के थाना कोतवाली नगर के उ0नि0 श्री सतीश कुमार यादव मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान अ0सं0 288/2017 धारा 452,323,307 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त 01. बोचा सोनी उर्फ राजू सोनी पुत्र स्व0 पंचू सोनी निवासी पल्टन बाजार थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़़ को थाना क्षेत्र के राजापाल टंकी चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया ।
प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़ दिनांक 15.09.2023

02 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार (थाना बाघराय )

जनपद के थाना बाघराय के उ0नि0 श्री सचिन पटेल मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर अ0सं0 69/2019 धारा 147, 148, 149, 352, 308, 452, 323, 504, 506 भादवि थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त 01. मोनू उर्फ रजनीश पुत्र दीपक लाल 02. बृजेश उर्फ सोनू पुत्र दीपक लाल नि0ग्राम ठकुराईन का पुरवा, उमरापट्टी थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़़ को उनके घर से गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

  1. मोनू उर्फ रजनीश पुत्र दीपक लाल नि0ग्राम ठकुराईन का पुरवा, उमरापट्टी थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़।
  2. बृजेश उर्फ सोनू पुत्र दीपक लाल नि0ग्राम ठकुराईन का पुरवा, उमरापट्टी थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़।

पुलिस टीम- उ0नि0 श्री सचिन पटेल मय हमराह थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़।

दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के अभियोग में 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार (थाना कुण्डा)

पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में थाना कुण्डा के प्रभारी निरीक्षक श्री कमलेश कुमार पाल मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र / तलाश वांछित,वारण्टी अभियुक्त/ विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 322/2023 धारा 366ए, 376(3) 506 भादवि व धारा 3/4 पाक्सो एक्ट व धारा 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)v, 3(2)va SC/ST ACT से संबंधित वांछित अभियुक्त धीरेन्द्र यादव पुत्र बृजलाल नि0ग्राम ग्यासपुर मौली थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र कुण्डा के बेंती बाईपास के पास से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

धीरेन्द्र यादव पुत्र बृजलाल नि0ग्राम ग्यासपुर मौली थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़।

पुलिस टीमः– प्रभारी निरीक्षक श्री कमलेश कुमार पाल मय हमराह थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़।

मुख्य विकास अधिकारी ने सड़कों के गड्ढामुक्ति एवं सेतुओं के निर्माण की समीक्षा की

सड़कों के गड्ढामुक्ति कार्य को 12 नवम्बर तक पूर्ण कर लिया जाये-मुख्य विकास अधिकारी

प्रतापगढ़। मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने कल देर सायंकाल कैम्प कार्यालय के मानस सभागार में वित्तीय वर्ष 2023-24 में जनपद की सड़कों को गड्ढामुक्त कराये जाने एवं निर्माणाधीन सेतुओं के प्रगति की समीक्षा की। बैठक में लोक निर्माण विभाग के प्रान्तीय खण्ड के अधिशासी अभियन्ता ने बताया कि वर्ष 2023-24 में लोक निर्माण विभाग द्वारा 420 मार्ग जिनकी लम्बाई 878.59 किमी0 है को गड्ढामुक्त किया जाना है जिसके सापेक्ष 26 मार्ग को गड्ढामुक्त कर लिया गया है। खण्डवार समीक्षा में पाया गया कि प्रान्तीय खण्ड द्वारा 210 मार्ग के सापेक्ष 05 मार्ग, निर्माण खण्ड-1 द्वारा 65 मार्ग के सापेक्ष 03 मार्ग तथा निर्माण खण्ड-2 द्वारा 145 मार्ग के सापेक्ष 18 मार्ग गड्ढामुक्त किया गया है। अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड द्वारा बताया गया कि वर्षा ऋतु के कारण कार्य की प्रगति प्रभावित है। गड्ढामुक्त कार्य की प्रगति सन्तोषजनक नही पायी गयी जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के समस्त अधिशासी अभियन्ताओं को निर्देशित किया कि लक्षित सभी मार्गो को शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा दिनांक 12 नवम्बर 2023 तक पूर्ण कर लिया जाये।
ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग की समीक्षा में बताया गया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में 04 मार्ग जिनकी लम्बाई 3.70 किमी0 है के गड्ढामुक्त का कार्य किया जाना है जिन्हें निर्धारित समय तक पूर्ण कर लिया जायेगा। सिंचाई विभाग की समीक्षा में अधिशासी अभियन्ता सिंचाई शारदा सहायक खण्ड-51 द्वारा बताया गया कि शारदा सहायक खण्ड-51 द्वारा 03 मार्ग जिनकी लम्बाई 22.867 किमी0 है के गड्ढामुक्ति का कार्य कराया जाना है जबकि सिंचाई खण्ड नोडल द्वारा 13 मार्ग के नवीनीकरण का कार्य कराये जाने की कार्ययोजना है जिसके सापेक्ष धनराशि अभी तक प्राप्त नही हुई है, धनराशि प्राप्त होने के उपरान्त गड्ढामुक्ति का कार्य प्राथमिकता पर पूर्ण कर लिया जायेगा।
जिला पंचायत की समीक्षा में सहायक अभियन्ता जिला पंचायत द्वारा बताया गया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में उपलब्ध धनराशि के सापेक्ष 33 मार्ग को गड्ढामुक्त कराये जाने की कार्ययोजना तैयार की गयी है जिसके सापेक्ष 12 मार्ग गड्ढामुक्त कर लिया गया है। सहायक अभियन्ता द्वारा बताया गया कि उनके विभाग से यह निर्देश प्राप्त हुये है कि जिला पंचायत की सड़कों का सर्वे कराकर जितने मार्ग गड्ढायुक्त है उन्हें पैचलेस कराने के लिये अतिरिक्त धनराशि की मांग कर ली जाये, इस क्रम में सर्वे का कार्य कराया जा रहा है। अविलम्ब मांग पत्र प्रेषित कर दिया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत सभी लक्षित मार्गो को पैचलेस कराने हेतु निर्देशित किया। मण्डी परिषद की समीक्षा में उप निदेशक मण्डी परिषद द्वारा बताया गया कि वर्ष 2023-24 में गड्ढामुक्तिकरण हेतु 14 मार्ग की कार्ययोजना तैयार कर परिषद मुख्यालय को प्रेषित कर दी गयी है परन्तु अभी तक कार्ययोजना की स्वीकृति प्राप्त नही हुई है। इस सम्बन्ध में बिना अनुमोदन के कार्ययोजना प्रेषित किये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये अविलम्ब प्रेषित कार्ययोजना की प्रति अविलम्ब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
इसी प्रकार जनपद में निर्माणाधीन सेतुओं एवं पहुॅच मार्ग के प्रगति की समीक्षा की गयी जिसमें उप परियोजना प्रबन्धक सेतु निर्माण इकाई द्वारा बताया गया कि जनपद में स्वीकृत/निर्माणाधीन सेतुओ की संख्या 12 है जिसके सापेक्ष 05 सेतुओं पर पहुॅच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य के सेतु अंश का कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष सेतुओं के सम्बन्ध में बताया गया कि 02 नये स्वीकृत रेल उपरिगामी सेतु की जीएडी मुख्यालय से प्राप्त हो गयी है विस्तृत ड्राइंग होने पर कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। अवशेष 05 सेतुओं के सम्बन्ध में बताया गया कि त्रिलोकपुर विसई-देवली मार्ग पर सई नदी घाट सेतु, खजुरी-बरेन्द्र मार्ग पर सई नदी खजुरी घाट सेतु एवं पहाड़पुर-रामनगर मार्ग के गांव पहाड़पुर के मध्य सई नदी ताला घाट सेतु का कार्य मार्च 2024 एवं छतरपुर-रायतारा मार्ग के तेजगढ़ घाट सेतु व ग्राम साकेत नगर-तुलसीराम का पुरवा मार्ग के मध्य सई नदी तुलसीघाट का पुरवा घाट सेतु का कार्य दिसम्बर 2024 तक पूर्ण हो जायेगा।

समीक्षा में बताया गया कि 05 सेतुओं जिनके सेतु अंश का कार्य पूर्ण हो चुका है के पहुॅच मार्ग के निर्माण हेतु भूमि के अधिग्रहण हेतु प्रभावित कृषकों के भूमि की रजिस्ट्री की कार्यवाही लोक निर्माण विभाग द्वारा की जा रही है। पहुॅच मार्ग निर्माण के लिये प्रभावित कास्तकारों की रजिस्ट्री की स्थिति सन्तोषजनक नहीं पायी गयी इस सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड एवं निर्माण खण्ड-2 को निर्देशित किया कि मुख्य राजस्व अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) से समन्वय स्थापित कर प्रभावित कास्तकारो की सूची सम्बन्धित तहसीलों से प्राप्त कर लें, साथ ही प्रत्येक सेतु के पहुॅच मार्ग के लिये प्रभावित कास्तकारों की रजिस्ट्री की अन्तिम तिथि तय कर 03 दिवस के अन्तर्गत अर्थ एवं संख्याधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त उप परियोजना प्रबन्धक को सेतुओं के पहुॅच मार्ग के कार्य की समय सारिणी निर्धारित कर प्राथमिकता पर पूर्ण एवं जनोपयोगी करने के निर्देश दिये गये। बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी राकेश गुप्ता, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश कुमार सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

अभ्यर्थी मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण का उठाये लाभ, 16 सितम्बर तक आवेदन कर मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण प्राप्त करें

प्रतापगढ़। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया है कि मधुमक्खी पालन अनुपूरक कृषि उद्यम के रूप में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। मधुमक्खियाँ प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से किसानों के दैनिक जीवन से लेकर उनकी आर्थिक आय बढ़ोत्तरी में सहायक है। मधुमक्खियों से शहद उत्पादन के साथ-साथ फसलों में पर-परागण से पौधों की जीवितता एवं उत्पादन में वृद्धि होती है तथा पर्यावरण संतुलन में भी इनका महत्वपूर्ण योगदान है। किसानों की आय में वृद्धि के लिए कृषि के साथ-साथ अन्य ऐसे अनुपूरक व्यवसाय अपनाये जाने की आवश्यकता है, जिसमें कम भूमि एवं कम पूंजी की जरूरत हो। मधुमक्खी पालन को अनुपूरक कृषि उद्यम के रूप में अपनाकर कम पूंजी व कम समय में अधिक आय प्राप्त की जा सकती है। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा मधुमक्खी पालन को प्रोत्साहित/बढ़ावा देने के उद्वेश्य से वैज्ञानिक ढंग से मौनपालन किये जाने हेतु औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र सहारनपुर व बस्ती एवं अधीक्षक राजकीय उद्यान प्रयागराज में दिनांक 16 सितम्बर 2023 से 15 दिसम्बर 2023 तक तीन माह (90 दिवसीय) प्रशिक्षण सत्र का आरम्भ हो रहा है। यह प्रशिक्षण विभाग द्वारा निःशुल्क प्रदान किया जायेगा, प्रशिक्षण में भाग लेने वाले प्रशिक्षार्थियों को ठहरने एवं खाने आदि की व्यवस्था स्वंय करनी होगी।

इस प्रशिक्षण में पुरूष एवं महिलाये सभी वर्ग के अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है, इसके लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कक्षा आठ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण में भाग लेने वाले इच्छुक व्यक्तियों को अपने निकटतम सुविधा अनुसार संयुक्त निदेशक औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र सहारनपुर, संयुक्त निदेशक औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र बस्ती एवं अधीक्षक राजकीय उद्यान प्रयागराज से सम्पर्क कर निर्धारित रूप-पत्र पर दिनांक 16.09.2023 तक आवेदन कर मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। आवेदन-पत्र के साथ दो सभ्रांत व्यक्तियों या राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रदत्त चरित्र प्रमाण-पत्र आवश्यक है। अधिक जानकारी हेतु उद्यान विभाग से सम्पर्क कर सकते है।

निःशुल्क ओ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना का उठाये लाभ, 20 सितम्बर तक करें आनलाइन आवेदन

प्रतापगढ़। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ज्योति त्रिवेदी ने बताया है कि पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिये निःशुल्क ‘ओ’ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना संचालित की जा रही है। इसमें ऐसे आवेदक पात्र होगें जो इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण होगें एवं उनके अभिभावक की वार्षिक आय रूपये 1 लाख से कम होगी और प्रशिक्षणार्थी बेरोजगार हो तथा किसी शिक्षण संस्था से छात्रवृत्ति न ले रहा हो। प्रशिक्षणार्थियों का चयन कक्षा-12 के प्राप्तांक के आधार पर चयन समिति द्वारा किया जायेगा। ओ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु पिछड़ा वर्ग के इच्छुक अभ्यर्थी 20 सितम्बर तक आनलाइन आवेदन कर सकते है। आनलाइन आवेदन के उपरान्त आवेदन पत्र की प्रति एवं समस्त अभिलेखों/विवरणों (आय, जाति, आधार, प्रमाण पत्र एवं अन्य शैक्षिक अभिलेख) को स्वप्रमाणित करते हुये उसकी समस्त हार्डकापी दो प्रतियों में कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रतापगढ़ में विलम्बतम् दिनांक 21 सितम्बर 2023 तक सायं 5 बजे तक जमा किया जायेगा। अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन वेबसाइट www.obccomputertraining.upsdc.gov.in पर अथवा backwardwelfareup.gov.in कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी से सम्पर्क करें।

जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित

जिला स्तरीय चयन ट्रायल 16 सितम्बर को

प्रतापगढ़। जिला क्रीड़ाधिकारी पूनम लता राज ने बताया है कि खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ की ओर से उत्तर प्रदेश कबड्डी के सौजन्य से प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 21 से 23 सितम्बर तक शाहजहांपुर में होना है। प्रतापगढ़ की समस्त सब जूनियर बालिका कबड्डी खिलाड़ियों का चयन ट्रायल दिनांक 16 सितम्बर को दोपहर 2 बजे जिला खेल कार्यालय प्रतापगढ़ के कबड्डी मैदान में होना सुनिश्चित किया गया है। जिला स्तर पर चयनित बालिका कबड्डी खिलाड़ी ही दिनांक 19 सितम्बर सुबह 10 बजे प्रयागराज के मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में मण्डलीय चयन ट्रायल्स में प्रतिभाग कर सकेगी। चयन प्रक्रिया में प्रतिभाग करने वाली बालिका खिलाड़ियों की आयु 01 जनवरी 2008 के बाद की व वजन 55 किलोग्राम तक हो, वो खिलाड़ी ही पात्र होंगी। इच्छुक/पात्र सब जूनियर बालिका खिलाड़ी अपनी पात्रता प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड एवं नगर निगम/नगर पालिका से निर्गत जन्म तिथि प्रमाण पत्र की मूल प्रति के साथ उसकी छायाप्रति लेकर जिला खेल कार्यालय में कबड्डी प्रशिक्षक जय प्रकाश यादव से सम्पर्क कर सकते है।

जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन 16 सितम्बर को तहसील पट्टी में

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक 16 सितम्बर 2023 को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील पट्टी में किया जायेगा। इसके अलावा अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान का आयोजन तहसील लालगंज एवं मुख्य राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सदर में किया जायेगा, अन्य तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सम्बन्धित उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता आयोजित होगा।

जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित

Facebook Comments