ब्रेकिंग।।प्रतापगढ़।।
प्रतापगढ़ में पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी,पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल एवं अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्रा के नेतृत्व में 24 घंटे मे तीसरी मुढ़भेड,फिर हुई पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, शातिर कफील और पुलिस के बीच गोलीबारी,अंतर्जनपदीय अपराधी कफील और जेठवारा थाने की पुलिस के बीच हुई मुढ़भेड,चेकिंग के दौरान गाड़ी रोकाने पर पुलिस पर झोका फायर,पुलिस की जवाबी कार्यवाही में बदमाश कफील के पैर में लगी गोली,अलग अलग जनपदों में गंभीर धाराओं में एक दर्जन से अधिक दर्ज है मुकदमे,जेठवारा थाना के गजराही नहर के पुलिया के पास रोड़ पर हुई मुठभेड़,
3 दिन में मुठभेड़ में 4 बदमाशो को पैर में लगी गोली ये सब पुलिस पर फायर किया था
1- कफील थाना जेठवारा 9/11/2023
2- नौशाद थाना मांधाता 8/11/2023
3- सुंदर मांगता मांधाता 8/11/2023
4- उस्मान थाना कंधई 5/11/2023
उत्तर प्रदेश जनपद प्रतापगढ़ में बीते तीन दिनों से लगातार कुल चार अपराधियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई जिसमें सभी अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार कुछ बदमाशों को जवाबी कार्रवाई में लगी गोली पहले थाना कंधई ने अपने थाने के हिस्ट्रीशीटर से हुई मुठभेड़ फिर पट्टी और मांधाता में हुई मुठभेड़ जिसके बाद कल बीती रात थाना जेठवारा में अपराधी के साथ हुई मुठभेड़ चेकिंग के दौरान गाड़ी रोकने पर पुलिस ने बताया कि उनके ऊपर फायर किया गया और जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया जिसके बाद अपराधी के पैर में गोली लगी है प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सक्रिय प्रतापगढ़ पुलिस लगातार अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करती रहती है प्रतापगढ़ पुलिस ने बताया कि घायल और गिरफ्तार सभी अभियुक्त अपने-अपने थाना क्षेत्र की हिस्ट्री सीटर थे वह कुख्यात अपराधी थे जिन जिन का काम राज्य व राज्य के बाहर अपराध करना ही एकमात्र कार्य था इनकी काफी देने से पुलिस को तलाश थी और यह कुछ अपराधी इनामी बदमाश भी है।
क्षेत्र के लोगो में तरह तरह के सवाल उठते है कि प्रतापगढ़ पुलिस पहले घर से उठती है और युवकों को पकड़ने के बाद पैर के गोली मारने के बाद मुठभेड़ का नाम दे देती है ऐसे चर्चाएं लगातार क्षेत्र में उठ रहे वही पुलिस लगातार अपने काम पर ध्यान देते हुए मुठभेड़ का दावा कर रही जब बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते है तो जवाब में कार्यवई की जा रही