चोरी के अभियोग से सम्बन्धित 03 अदद पीली धातु की मूर्ति व 02 अदद सफेद धातु की मूर्ति बरामद, 02 अभियुक्त गिरफ्तार- (थाना कोतवाली नगर)
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाकर अपराध/अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना कोतवाली नगर के उ0नि0 श्री अंकित श्रीवास्तव मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र / तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त / विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के रुपापुर ग्राउण्ड के पास से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 05/2024 धारा 457, 380 भादवि से संबंधित अभियुक्तों 01. राज सरोज पुत्र मिठाई लाल सरोज नि0ग्राम देवकली पितई का पुरवा थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ 02. रोहन कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार नि0ग्राम देवकली पितई का पुरवा थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ के पास से चोरी के अभियोग से सम्बन्धित तीन अदद पीली धातु की मूर्तियां व 02 अदद सफेद धातु की मूर्तियां बरामद किया गया। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में अभियोग उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
- राज सरोज पुत्र मिठाई लाल सरोज नि0ग्राम देवकली पितई का पुरवा थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ ।
- रोहन कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार नि0ग्राम देवकली पितई का पुरवा थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।
पूछताछ का विवरणः- पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों राज सरोज व रोहन कुमार द्वारा बताया गया हम दोनो साथियों ने मिलकर कुछ दिन पहले अनुराधा गेस्ट हाउस के पास से एक व्यक्ति के घर में घुसकर यह मर्तियां चोरी की थीं जिन्हें हम लोग बेचने के फिराक में थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया।
बरामदगीः- 01. 03 अदद पीली धातु की मूर्ति ।
02 . 02 अदद सफेद धातु की मूर्ति।
पुलिस टीमः– उ0नि0 श्री अंकित श्रीवास्तव मय हमराह थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।
गोवध निवारण अधिनियम के अभियोग में 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार (थाना कन्धई)
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में थाना कन्धई के उ0नि0 श्री भूपेश नाथ सिंह मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र / तलाश वांछित,वारण्टी अभियुक्त/ विवेचना के दौरान थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 437/2023 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम से संबंधित वांछित अभियुक्त नासिर खान पुत्र तौहीद खान नि0ग्राम हाता बहादुर खान हसनपुर थाना बंधुआकला जनपद सुल्तानपुर को थानाक्षेत्र कन्धई के आमापुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
नासिर खान पुत्र तौहीद खान नि0ग्राम हाता बहादुर खान हसनपुर थाना बंधुआकला जनपद सुल्तानपुर ।
पुलिस टीमः- उ0नि0 श्री भूपेश नाथ सिंह मय हमराह थाना कन्धई, जनपद प्रतापगढ़।
01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार (थाना अन्तू )
जनपद के थाना अन्तू के उ0नि0 श्री कौशलपति मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर अ0सं0 344/21 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त धमेन्द्र मिश्रा पुत्र कमलाकान्त मिश्रा नि0ग्राम अठगवां थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।
01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार (थाना रानीगंज )
जनपद के थाना रानीगंज के उ0नि0 श्री राधेश्याम मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर वाद सं0 1701349/04 मु0अ0सं0 89ए/97 धारा 323, 504, 506, 325 भादवि थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त पप्पू उर्फ दान बहादुर पुत्र समरजीत यादव नि0ग्राम राजापुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।