दुष्कर्म के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार (थाना बाघराय)

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में थाना बाघराय के उ0नि0 श्री सचिन पटेल मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त के दौरान,

थाना बाघराय में दिनांक 12.12.2023 को पंजीकृत मु0अ0सं0 290/23 धारा 376, 506 भादवि में वांछित अभियुक्त अभय सरोज पुत्र अमृतलाल सरोज निवासी ग्राम लोसनापुर थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ को थाना क्षेत्र के लोसनापुर ग्राउण्ड के पास गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –
1 – अभय सरोज पुत्र अमृतलाल सरोज निवासी ग्राम लोसनापुर थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ ।

पुलिस टीम – उ0नि0 श्री सचिन पटेल मय हमराह थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ ।

गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार (थाना दिलीपपुर)-

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाकर अपराध/अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 07.01.2024 को थाना दिलीपपुर से थानाध्यक्ष उ0नि0 श्री राधेश्याम मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र दिलीपपुर के ताला मोड़ के पास से थाना कन्धई के मु0अ0सं0 398/23 धारा 2/3 यूपी गैगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त सोहेल पुत्र वकील नि0ग्राम राजापुर मुफरीद थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त अभियुक्त के विरुद्ध माननीय न्यायलय द्वारा वारण्ट निर्गत किया गया था।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः

सोहेल पुत्र वकील नि0ग्राम राजापुर मुफरीद थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़ ।

पुलिस टीम- थानाध्यक्ष उ0नि0 श्री राधेश्याम मय हमराह थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़।

गोवध निवारण अधिनियम के अभियोग में 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त 01 मोबाइल फोन बरामद (थाना आसपुर देवसरा)।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाकर अपराध/अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।

आज दिनांक 07.01.2024 को थाना आसपुर देवसरा के उ0नि0 श्री राजेश कुमार मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र / तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त/ विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 03/24 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रुरता अधिनियम से संबंधित 01 वांछित अभियुक्त मुसम्मी अमृत मध्देशिया पुत्र मुन्ना मध्देशिया निवासी ग्राम सेमरी जमालपुर थाना घोसी जनपद मऊ को 01 अदद मोबाइल फोन एण्ड्राएड फोन के साथ थानाक्षेत्र आसपुर देवसरा के ढकवा हाइवे बाईपास मोड़ के पास सेे गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
अमृत मध्देशिया पुत्र मुन्ना मध्देशिया निवासी ग्राम सेमरी जमालपुर थाना घोसी जनपद मऊ।

बरामदगी-
01 अदद मोबाइल फोन एण्ड्राएड बरामद।

गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ विवरण- गिरफ्तार अभियुक्त नें पूछताछ में बताया कि साहब जो फोन मेरे पास से मिला है इसी फोन से मैं गाडी के ड्राइवर व अन्य से बात करता हूँ।

पुलिस टीमः- उ0नि0 श्री राजेश कुमार मय हमराह थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़।

चोरी की 01 मोटर साइकिल(फर्जी नम्बर प्लेट) के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार (थाना अन्तू)

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में थाना अन्तू के उ0नि0 श्री राकेश चौरसिया मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान,

कल दिनांक 06.01.2024 को थाना क्षेत्र के शुकुलपुर चौराहे के पास से 01 अभियुक्त अखण्ड प्रताप सिंह उर्फ दीपू पुत्र स्व0 रविन्द्र प्रताप सिंह निवासी ईशीपुर बड़ी थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ़ को चोरी की 01 मोटर साइकिल पैशन प्रो0(गलत नम्बर प्लेट) के साथ गिरफ्तार किया गया ।

उक्त गिरफ्तारी/ बरामदगी के संबंध में थाना अन्तू में मु0अ0सं0 12/24 धारा 411,419,420, 465,471 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया ।

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि यह बरामद मोटर साइकिल चोरी की है, पकड़े जाने के डर से मोटर साइकिल का वास्तविक नम्बर प्लेट बदल दिया था ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –
1 – अखण्ड प्रताप सिंह उर्फ दीपू पुत्र स्व0 रविन्द्र प्रताप सिंह निवासी ईशीपुर बड़ी थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ़ ।

बरामदगी – चोरी की 01 मोटर साइकिल पैशन प्रो0 (फर्जी/कूटरचित नम्बर प्लेट)

01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार (थाना दिलीपपुर )

जनपद के थाना दिलीपपुर के उ0नि0 श्री दुर्गेश कुमार यादव मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर केस नं0 4311/09 धारा 323, 504, 506 भादवि थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़ से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त सुशील कुमार पुत्र हीरामणि नि0ग्राम प्रेमधर पट्टी जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।

Facebook Comments