फर्जी नम्बर प्लेट लगी मोटर साइकिल के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार (थाना कोतवाली देहात)-
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाकर अपराध/अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में कल दिनांक 08.01.2024 को जनपद के थाना कोतवाली देहात से उ0नि0 सूर्य प्रताप सिंह मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान थानाक्षेत्र कोतवाली देहात के टेउंगा कालोनी के पास से 02 अभियुक्तों 01. बच्चन सरोज पुत्र मिठाई लाल नि0ग्राम अजगरा रानीगंज थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ 02. अनिल कुमार पुत्र मानिकचन्द्र नि0ग्राम फुलवारी टेउंगा थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ़ को हीरो स्प्लेण्डर प्रो मोटर साइकिल फर्जी नम्बर प्लेट के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर मु0अ0सं0 07/2024 धारा 411, 420, 465, 468, 471 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
- बच्चन सरोज पुत्र मिठाई लाल नि0ग्राम अजगरा रानीगंज थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़।
- अनिल कुमार पुत्र मानिकचन्द्र नि0ग्राम फुलवारी टेउंगा थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ़।
पूछताछ का विवरणः– गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि यह मोटर साइकिल चोरी की है, पकडे जाने के डर से मोटर साइकिल का नम्बर प्लेट बदल दिया था, हम लोग बेरोजगार हैं चोरी कर अपना खर्च चलाते है।
बरामदगी- एक स्प्लेण्डर प्रो मोटर साइकिल फर्जी नम्बर प्लेट के साथ।
पुलिस टीम- उ0नि0 सूर्य प्रताप सिंह मय हमराह आरक्षी राजेश, आरक्षी रित्नेश यादव, आरक्षी कृष्णकान्त थाना कोतवाली देहात, जनपद प्रतापगढ़।