अज्ञात गाड़ी सवार ने बाइक सवार युवक को मारी ज़ोरदार टक्कर हालत गंभीर अस्पताल पहुचने पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित!
शशांक सिंह उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र सुरेश सिंह राठौर बाइक से चिलबिला की तरफ जा रहे थे तभी पीछे से अज्ञात गाड़ी सवार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे युवक के सिर में गम्भीर चोट आया है वही अज्ञात गाड़ी सवार मौके से फरार हो गया।घायल युवक शशांक सिंह भरोखन गांव पट्टी के निवासी है और वीरमऊ माधव गांव एचपी गैस गोदाम के संचालक है इनकी तेरहमील बनी में राठौर पेट्रोल टंकी भी है।स्थानीय लोगो की मदद से 108 एम्बुलेंस की मदद से घायल युवक को भेजा गया था जिला अस्पताल।वहां मौजूद डॉक्टरों ने बताया कि युवक की साँस थम चुकी है। मृतक युवक शशांक की 2018 में शादी हुई थी पत्नी का नाम वैशाली सिंह है और इनके एक डेढ़ साल की बेटी है।कुछ दिन पूर्व ही पत्नी वैशाली सिंह को शिक्षा विभाग में टीचर के पद पर नियुक्ति मिली थी लेकिन आज परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।मामला दिलीपपुर थाना अंतर्गत गनईडीह याशिनिया इंटर कॉलेज के पास शनिवार रात 8 बजे के पास का है।।