दुष्कर्म के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार (थाना उदयपुर)-

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाकर अपराध/अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 24.02.2024 को थाना उदयपुर से उ0नि0 श्री नन्दलाल मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना उदयपुर के मु0अ0सं0 13/24 धारा 363, 366, 376(1) भादवि व धारा 5(जे)(11)/6 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त तिलकराज पुत्र शिवबरन यादव नि0ग्राम पूरे निहाल सिंह मजरे चाहिन थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र के राहटीकर चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

तिलकराज पुत्र शिवबरन यादव नि0ग्राम पूरे निहाल सिंह मजरे चाहिन थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़।

दुष्कर्म के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार (थाना पट्टी)-

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाकर अपराध/अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना पट्टी से प्रभारी निरीक्षक श्री अजुर्न सिंह मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना पट्टी के मु0अ0सं0 66/24 धारा 376(1), 506 भादवि व धारा 5(जे)2/5एन/6 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त छोटे लाल गौतम पुत्र स्व0 रामनाथ गौतम नि0ग्राम बेलारामपुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र पट्टी के आमापुर तिराहा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः

छोटे लाल गौतम पुत्र स्व0 रामनाथ गौतम नि0ग्राम बेलारामपुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़।

चोरी की 02 राशि भैंस व फर्जी नम्बर प्लेट लगी पिकअप बरामद, 02 अभियुक्त गिरफ्तार (थाना सांगीपुर)-

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के थाना सांगीपुर से उ0नि0 श्री रोहित कुमार मय हमराह उ0नि0 श्री घनश्याम यादव द्वारा व प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 श्री सुनील कुमार यादव मय हमराह देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थानाक्षेत्र सांगीपुर के पूरेनारायणदास नवनिर्मित पानी की टंकी के पास से 02 अभियुक्तों 01. राम सेवक यादव पुुत्र मगरु यादव नि0ग्राम दुरई का पुरवा (टीकर माफी) थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी 02. रसीद पुत्र लतीफ उर्फ लट्टूर नि0ग्राम भैसना थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़ को एक पिकअप में चोरी की 02 भैंस लादते समय गिरफ्तार किया गया।

उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सांगीपुर में मु0अ0सं0 24/2024 धारा 41, 411, 467, 468, 471 भादवि व धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पूछताछ का विवरणः- गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि एक भैंस को हम लोगो ने अमेठी के हथकीला के पास दिनांक 21.02.2024 को चोरी किये थे तथा दूसरी भैंस को ग्राम पूरेगोपाल जनपद अमेठी से उसी रात में ही चोरी किये थे। चोरी करके हम लोगों ने भैंस को यहीं पास के बाग में बांध दिया था और आज बेचने के लिए जा रहे थे। पिकअप गाड़ी के बारे में पूछने पर बताया कि जब हम लोग चोरी करने जाते हैं तो फर्जी नम्बर प्लेट का प्रयोग करते है व भाडे के समय सही नम्बर प्लेट का प्रयोग करतें हैं हमारे पास 02 नम्बर प्लेट है।

जनपद अमेठी पुलिस से उक्त चोरी की भैंस के बारे में सम्पर्क करने पर ज्ञात हुआ कि थाना कोतवाली अमेठी में मु0अ0सं0 57/24 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

  1. राम सेवक यादव पुुत्र मगरु यादव नि0ग्राम दुरई का पुरवा (टीकर माफी) थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी।
  2. रसीद पुत्र लतीफ उर्फ लट्टूर नि0ग्राम भैसना थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़।

बरामदगी-
02 राशि भैंस चोरी की।
01 पिकअप जिस पर फर्जी नम्बर अंकित।
02 फर्जी नम्बर प्लेट ।

पुलिस टीम- उ0नि0 श्री रोहित कुमार मय हमराह उ0नि0 श्री घनश्याम यादव, आरक्षी गौतम, आरक्षी सर्वेन्द्र सिंह चौहान थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
स्वाट टीम- प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 श्री सुनील कुमार यादव मय हमराह आरक्षी पंकज दुबे, आरक्षी श्री राम , आरक्षी अनुपम पाथरे, आरक्षी राजेन्द्र कुमार ।

01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार (थाना उदयपुर )

जनपद के थाना उदयपुर के उ0नि0 श्री कैलाश यादव मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0न0 1054/16 धारा 138 एनआईएक्ट थाना मान्धाता से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त वीरेन्द्र सिंह पुत्र सारदा सिंह नि0 पूरे कदीम का पुरवा मजरे रांकी थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया।

हत्या के प्रयास के अभियोग से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार (थाना कुण्डा)

दिनांक 22-02-2024 को थाना कुण्डा क्षेत्रान्तर्गत शेखपुर आशिक रोड़ पर रेलवे फाटक के पास 01 व्यक्ति पर हमला कर हत्या करने के प्रयास के प्रकरण में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कुण्डा में मु0अ0स0- 49/2024 धारा 341,352,504,506,307 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में थाना कुण्डा के उ0नि0 श्री गोविन्द सिंह चौहान मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना कुण्डा में पंजीकृत मु0अ0सं0 49/2024 धारा 341,352,504,506,307 भादवि उपरोक्त में वांछित 02 अभियुक्तों 01. गोलू सिंह पुत्र बृजभान सिंह 02. कुलदीप सिंह पुत्र स्व0 मंगल सिंह निवासीगण ग्राम काशीपुर थाना होलागढ़ जनपद प्रयागराज को 01 सफेद अपाचे मोटर साइकिल के साथ थानाक्षेत्र कुण्डा के ग्राम मवई के पास से गिरफ्तार किया गया। मोटर साइकिल को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1- गोलू सिंह पुत्र बृजभान सिंह निवासी ग्राम काशीपुर थाना होलागढ़, जनपद प्रयागराज।
2- कुलदीप सिंह पुत्र स्व0 मंगल सिंह निवासी ग्राम काशीपुर थाना होलागढ़, जनपद प्रयागराज।

पुलिस टीमः- उ0नि0 श्री गोविन्द सिंह चौहान मय हमराह थाना कुण्डा, जनपद प्रतापगढ़।

Facebook Comments