पूर्व प्रमुख ‘सभापति यादव’ को मिली जमानत, देवसरा ब्लॉक की सियासत हुई गर्म
पट्टी। समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व ब्लॉक प्रमुख सभापति यादव को लम्बे समय के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया है. जेल से छूट कर आसपुर देवसरा के विनैका गांव स्थित निज निवास पहुँचे पूर्व प्रमुख से मिलने समर्थको हुज़ूम उमड़ पड़ा.
देवसरा ब्लॉक के साथ साथ पट्टी विधानसभा की सियासत हुई गर्म
पूर्व प्रमुख के रिहा होते ही देवसरा ब्लॉक की सियासत को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सभापति यादव की वापसी से समाजवादी समर्थको में उत्साह देखने को मिल रहा है।
Facebook Comments