बाइक सवार बदमाशों ने सोना व्यापारी से तमंचे की नोक पर की लूट, घटना स्थल से मिला मैगजीन कारतूस

संबंधित थाना से लगभग दो किमी की दूरी पर बदमाशो ने दुकान बंद कर अपने घर जा रहे सोना व्यापारी से शाम लगभग 6:30 बजे बदमाशों ने सोना,चांदी सहित नगदी लूटकर हुए फरार
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र के मेढौली जगदीशपुर के रहने वाले प्रदीप सोनी (35)पुत्र राम बली सोनी रानीगंज कस्बे में लिलाहा पर अपनी ज्वेलर्स की दुकान को रखा है प्रतिदिन की तरह आज मंगलवार को भी वह अपनी दुकान शाम को बंद कर अपने घर जा रहा था

शाम लगभग 6:30 बजे के आसपास रानीगंज चौहर्जन मार्ग पर स्थित (इकरा)एम आई मेमोरियल स्कूल सराय भरत राय के पहले बड़ी पुलिया के पास
पहुंचा ही था की पीछे से दो मोटर साइकिल पर चार लोग सवार हो कर आए गाड़ी पीछे से टक्कर मार दिए
जिससे प्रदीप बाइक लेकर गिर गया उसके बाद बदमाशों ने उसको तमंचा लगाकर उसको मोटरसाइकिल की चाभी निकाल कर डिग्गी में रखें प्रदीप सोनी के अनुसार 50 ग्राम सोना 700 ग्राम चांदी दो रजिस्टर और लगभग ₹3000 एक बैग में रखा था जिसे बदमाश लेकर रानीगंज की तरफ भाग गए छीना झपटी में बदमाशों की पिस्तौल से मैगजीन वहीं गिर गई जिसमें दो जिंदा कारतूस थी।


पीड़ित घबराकर हल्ला गुहार मचाया तो कुछ लोग आए और बदमाशों का पीछा किया लेकिन कहीं पता नहीं चला इसके बाद प्रदीप कुमार सोनी ने डायल 112 और संबंधित थाने पर सूचना दी रानीगंज थाना घटना स्थल से लगभग दो किमी से भी कम है लेकिन काफी देर से आई।
मौके पर थाना अध्यक्ष आदित्य सिंह क्षेत्राधिकारी विनय प्रभाकर साहनी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे जांच पड़ताल कर रहे। घटना स्थल पर एसएसपी भी आए और रास्ते में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगालने को कहा और कई टीम भी बदमाशो को पकड़ने में लगा दी उनका कहना है की जल्द से जल्द हम बदमाशो को पकड़ लेगे टीम लगी है सभी रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरा को चेक किया जा रहा है