कार सवार ने किशोर को रौंदा मौके पर मौत

प्रतापगढ़:- कार सवार ने पैदल चल रहे किशोर को रौंदा, मौके पर हुई मौत। जानकारी के अनुसार पृथ्वीगंज नगर पालिका में तैनात कर्मचारी सादिक अली उर्फ पप्पू का इकलौता 14 वर्षीय बेटा था जिसकी कार की टक्कर से हुई मौत। परिजनों में मचा कोहराम, हादसे के समय कार की नंबरप्लेट गिरी पहुंची पुलिस के कब्जे में है। हादसे के बाद फरार हुआ कार लेकर चालक। नंबर प्लेट का नंबर UP 64 W 9303 बताया जा रहा है। नगर पंचायत पृथ्वीगंज अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय सरोज ने प्रकट किया दुख।
पृथ्वीगंज के छायावा पुल का मामला।

घर से 3km दूर बाग में फांसी के फंदे पर लटकता मिला युवक का शव पुलिस हत्या या आत्महत्या में उलझी!

मामला थाना रानीगंज अंतर्गत निवासी भगवतगंज बाजार गांव कूराडीह सिद्धार्थ तिवारी उम्र 26 वर्ष पुत्र विजय तिवारी जामताली बाजार के पास किराना की दुकान चलाकर जीवकोपार्जन करता था। परिजनों के मुताबिक सिद्धार्थ तिवारी शनिवार शाम दुकान बंद करने के बाद फ़ोन पर एक निमंत्रण में जाने की सूचना देकर बाइक से चला गया उसके बाद रात 10:30 तक उसका फ़ोन चल रहा था उसके बाद मोबाइल बंद हो गया।इस बात से परिजन परेशान होकर रात भर उसकी तलाश किये लेकिन कुछ पता नही चल पाया।सुबह फ़ोन पर सूचना प्राप्त हुआ कि सिद्धार्थ तिवारी की बॉडी बुढौरा मोड प्रेमनगर जामताली ईंट भट्ठे के पास महुए के पेड़ पर लटक रहा है वही बगल पास में ही बाइक,मोबाइल और बैग पड़ा मिला।परिजन रोते बिलखते पहुचे तो पेड़ पर बॉडी लटकता देख हैरान रह गए कि अचानक यह कैसे हो गया।सिद्धार्थ की शादी 3 वर्ष पूर्व हो चुकी थीं एक डेढ़ वर्ष का बच्चा भी है।परिजनों ने फ़ोन पर रानीगंज पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुची पुलिस परिजनों को समझा बुझाकर डेड बॉडी पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजकर हत्या या आत्महत्या की जांच शुरू कर दी है।।

प्रतापगढ़ पुलिस ने सराफा व्यवसाई से लूट का किया खुलासा बीते देर शाम को मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली दो को पुलिस ने गिरफ्तार किया 1 आरोपी भाग निकला प्रकाश में आए 4 बदमाशो के नाम पांच बदमाशो को पुलिस ने रविवार को भेजा जेल

आप की जानकारी के लिए बता दे की घटना 27 फरवरी 2024 को रानीगंज थाना क्षेत्र के जगदीशपुर मेढौली के रहने वाले प्रदीप कुमार सोनी पुत्र रामबली सोनी रानीगंज कस्बे में शनी ज्वैलर्स के नाम से दुकान खोल रखी है जिसे बंद कर अपने घर जा रहा था समय लगभग 7 बजे सराय भरत राय बड़ी पुलिया के पास पहुंचा था कि पीछे से तेज रफ्तार में दो मोटर साइकिल पर सवार 4 लोग आए और पीड़ित को रोक कर कनपटी पर तमंचा लगा दिए उसकी मोटर साइकिल से चाभी निकाल लिए बाइक की डिग्गी में रखा बैग निकाल लिए जिसमे लगभग 3.70 लाख के आभूषण थे ले एक रानीगंज की तरफ भाग गए 54/2024 रानीगंज थाना में दर्ज हुआ

और दूसरी घटना 1 मार्च 2024 की है जिसमे फतनपुर थाना क्षेत्र के नौडेरा निवासी विनोद सोनी पुत्र छोटेलाल सोनी सुवांसा कस्बे में अपनी आभूषण को दुकान खोला है जिसे बंद कर शाम को लगभग 6 बजे घर जा रहा था रास्ते में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों में रोक कर तमंचा से हमला कर घायल कर दिए और लगभग 3.50 लाख रुपए का आभूषण लेकर भाग निकले
दोनों लूट की घटनाओं की कुलसी के लिए क्षेत्राधिकार रानीगंज के नेतृत्व में रानीगंज, फतनपुर थाना के साथ स्वाट टीम लगातार बदमाशो तलाश में दबिश दे रही थी तभी टीम को सूचना मिली कि रानीगंज थाना क्षेत्र के सराय भरत राय में 27 फरवरी को हुई लूट की घटना में शामिल बदमाश दिलीपपुर से चौहर्जन की तरफ आ रहे हैं सूचना मिलते ही टीम बदमाशों को घेराबंदी कर पीछा किया तो चौहटन दिलीपपुर तिराहे से करीब 300 मीटर पहले दिलीपपुर जाने वाली सड़क के किनारे बदमाश की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई और दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार बदमाश अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल से गिर गया चालक मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया तभी पुलिस वालों को आता देख तीनों बदमाशों में से किसी ने पुलिस के ऊपर फायर कर दिया जवाबी फायरिंग में दाहिने पैर में गोली लग गई साथ में रहे दोनों युवक भागने लगे तो पुलिस वालों ने दोनों को पकड़ लिया और घायल बदमाश को पुलिस वाहन में बैठ कर इलाज के लिए अस्पताल ले गए। घायल बदमाश से नाम पूछने पर अपना नाम अरुण उर्फ छोटू उर्फ गल्लू 48 वर्ष पुत्र राम सहाय सरोज निवासी बर्चौली रामगंज थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ बताया अन्य दोनों बदमाशो से पूछताछ में अपना नाम संतोष 48 वर्ष पुत्र स्वर्गीय सुक्खू निवासी करौदी कला दवा थाना करौदी कल जनपद सुलतानपुर बताया तीसरा बदमाश अपना नाम बबलू जायसवाल 42 वर्ष पुत्र कैलाश जायसवाल कुटिया राम गड़ा पूरे धनी थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ बताया भागने वाले बदमाश का नाम राकेश 37 वर्ष पुत्र राजपति निवासी बैजलपुर थाना आसपुर देवसर बताया जो मौके से बाइक लेकर फरार हो गया

पुलिस ने इन तीनों बदमाशों के पास से एक पिस्टल दो कारतूस तीन खोखा नाक की कल लॉकेट झुमका मंगलसूत्र कान का टॉप पीली धातु में वह पायल बिछिया आदि सफेद धातु में मिला
पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि जाकिर अजमल नौशाद निवासी कोतवाली नगर व रानीगंज निवासी उक्त लोगों ने लूट में शामिल हैं जो हम सब का साथ दिए पुलिस प्रकाश में आए नामो में दो युवक को पकड़ लिया जाकिर पुत्र लियाकय दाहिला मऊ व अजमल निवासी काशीराम कालोनी को पकड़ लिया सभी को जेल भेज दिया

इस मामले में रानीगंज क्षेत्राधिकारी विनय प्रभाकर साहनी का कहना है की घायल बदमाश अंतर्जनपदीय लुटेरा है सभी गिरोह बना कर लूट करते थे अन्य फरार बदमाशो को भी पकड़ कर जेल भेजा जाएगा दो टीम लगातार लगी है।

लूट की घटना का सफल अनावरण

अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्त गिरफ्तार

लूट का सफेद धातु 135 अदद व पीली धातु 07 अदद, व चिट बंदी शुदा 500 रुपयें व 01 अदद तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद (थाना नवाबगंज)

घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 12.02.2024 को सुबह के समय थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत भिटारी मोड़ परियावां के पास मोटर साइकिल सवार 04 अज्ञात बदमाशों द्वारा डिस्कवर मोटर साइकिल सवार सोने चांदी के व्यापारी से तमन्चा दिखाकर उसका बैग लूट लिया था। लूट करने के प्रकरण में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना नवाबगंज में मु0अ0सं0 14/2024 धारा 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाकर अपराध/अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री संजय राय व क्षेत्राधिकारी कुण्डा श्री अजीत सिंह के नेतृत्व में थाना नवाबगंज के थानाध्यक्ष उ0नि0 श्री धीरेन्द्र ठाकुर मय हमराह उ0नि0 श्री दिलीप कुमार पाल व उ0नि0 श्री मिथलेश कुमार द्वारा देखभाल क्षेत्र /विवेचना/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थानाक्षेत्र नवाबगंज के कंदई मोड़ के पास रेवली मोड़ से थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 14/24 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों 01. गोविन्द मंगता पुत्र बंटू मंगता नि0 कमण्डी चक रामपुर गड़ौली थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ 02. अंकित सोनी उर्फ छोटू पुत्र राम अचलसोनी नि0 कमण्डी चक रामपुर गड़ौली थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों के कब्जे से अभियोग से सम्बन्धित लूट का सफेद धातु 135 अदद व पीली धातु 07 अदद, व चिट बंदी शुदा 500 रुपयें व 01 अदद तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया ।

उक्त बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 411 भादवि व 3/25 आम्र्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

  1. गोविन्द मंगता पुत्र बंटू मंगता नि0 कमण्डी चक रामपुर गड़ौली थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़।
  2. अंकित सोनी उर्फ छोटू पुत्र राम अचलसोनी नि0 कमण्डी चक रामपुर गड़ौली थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़।

पूछताछ का विवरणः– गिरफ्तार अभियुक्तों गोविन्द मंगता व अंकित सोनी ने पूछताछ में बताया कि हम दोनो व मेरे दो अन्य साथियों 03. राकेश गुप्ता पुत्र गया प्रसाद उर्फ गयादीन नि0 नोहर का पुरवा थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़, हाल पता कंदई थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़ 04. राम उजैर पुत्र रामलाल नि0 बिन्नौर थाना नासिराबाद जनपद रायबरेली ने मिलकर तमन्चा दिखाकर दिनांक 12.02.2024 को भिटारी मोड़ के पास से सोने चांदी के व्यापारी के पास से आभूषणों से भरा बैग छीन लिया था बैग छीनने के बाद सामान को बांट लिया था बरामद सामान हम लोगो केे पास उसी लूट का है व कुछ सामान मेरे अन्य 02 साथियों राकेश गुप्ता व राम उजैर के पास है ,आभूषणों को हम लोग बेचने जा रहे थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया।।

बरामदगीः-

  1. देसी पायल 16 अदद सफेद धातु ।
  2. फैंसी पायल 17 अदद सफेद धातु।
  3. लच्छा 06 अदद सफेद धातु।
  4. लाजवती पायल 02 अदद सफेद धातु।
  5. हाफ पेटी 01 अदद सफेद धातु ।
  6. बचकानी पायल 03 अदद सफेद धातु।
  7. बिछिया 36 जोड़ा (72 अदद) सफेद धातु।
  8. पोरिया 09 जोड़ी (18 अदद) सफेद धातु।
  9. सुई धागा 01 जोड़ी (02 अदद) पीली धातु।
  10. झुमकी 01 जोड़ी (02 अदद) पीली धातु।
  11. सलाई 03 अदद पीली धातु के बरामद।

आपराधिक इतिहास अभियुक्त गोविन्द मंगता :-

  1. मु0अ0सं0 59/17 धारा 379, 411 भादवि थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़।
  2. मु0अ0सं0 184/17 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़।
  3. मु0अ0सं0 184/17 धारा 41, 411, 413, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़।
  4. मु0अ0सं0 196/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़।
  5. मु0अ0सं0 591/20 धारा 380, 411, 457 भादवि थाना सलोन जनपद रायबरेली।
  6. मु0अ0सं0 172/21 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना सलोन जनपद रायबरेली।
  7. मु0अ0सं0 165/23 धारा 25 आम्र्स एक्ट व धारा 307, 401 भादवि थाना सलोन जनपद रायबरेली।
  8. मु0अ0सं0 64/23 धारा 379, 411 भादवि थाना सलोन जनपद रायबरेली।
  9. मु0अ0सं0 141/21 धारा 307, 401 भादवि थाना सलोन जनपद रायबरेली।
  10. मु0अ0सं0 135/23 धारा 380, 411, 457 भादवि थाना सलोन जनपद रायबरेली।

आपराधिक इतिहास अभियुक्त अंकित सोनी उर्फ छोटूः

  1. मु0अ0सं0 205/2020 धारा 323, 504, 506 भादवि थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़।

पुलिस टीम– थानाध्यक्ष उ0नि0 श्री धीरेन्द्र ठाकुर मय हमराह उ0नि0 श्री दिलीप कुमार पाल, उ0नि0 श्री मिथलेश कुमार, मु0आरक्षी इन्दल सिंह, आरक्षी दुर्वीन सिंह, म0आरक्षी गुंजन पाण्डेय थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ।

चोरी के अभियोग से सम्बन्धित 01 अदद मोबाइल बरामद, 01 अभियुक्त गिरफ्तार (थाना अन्तू)

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाकर अपराध/अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 02.03.2024 को थाना अन्तू के उ0नि0 श्री राकेश चौरसिया मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र / तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त / विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर थानाक्षेत्र अन्तू के पूरे अन्ती बैरियर के पास से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 463/2024 धारा 380,411 भादवि से संबंधित अभियुक्त अरबाज खान पुत्र आबिद अली निवासी पूरे केशव राय थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ के पास से चोरी के अभियोग से सम्बन्धित 01 अदद मोबाइल बरामद किया गया। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में अभियोग उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गई।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
अरबाज खान पुत्र आबिद अली निवासी पूरे केशव राय थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।

बरामदगीः-
01 अदद मोबाइल रेडमी।

पुलिस टीमः- उ0नि0 श्री राकेश चौरसिया मय हमराह थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़।

चोरी की 01 मोटर साइकिल फर्जी नम्बर प्लेट लगी बरामद, 01 अभियुक्त गिरफ्तार (थाना अन्तू)-

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनाँक 02.03.2024 को जनपद के थाना अन्तू से उ0नि0 श्री शुभनाथ साहनी मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान थानाक्षेत्र अन्तू के पूरबगाँव स्थित विशाल ढाबा के पास से मोटर साइकिल सवार 01व्यक्ति सोहेल खान पुत्र शोएब खान निवासी ग्राम उदयपुर थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ के पास से चोरी की 01 अदद मोटर साइकिल जिस पर गलत नम्बर अंकित के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना अन्तू में मु0अ0सं0 93/2024 धारा 411,420, 467, 468, 471 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
सोहेल खान पुत्र शोएब खान निवासी ग्राम उदयपुर थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।

बरामदगी-
चोरी की 01 मोटर साइकिल फर्जी नम्बर प्लेट लगी बरामद।

पुलिस टीम- उ0नि0 श्री शुभनाथ साहनी मय हमराह थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ ।

अवैध तमन्चा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार (थाना मान्धाता)-

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाकर अपराध/अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में जनपद के थाना मान्धाता से निरीक्षक श्री सुधीर कुमार पाण्डेय मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थानाक्षेत्र मान्धाता के गजेहड़ी पुलिया के पास सराय हरिनारायण रोड़ से अभियुक्त विमल श्रीवास्तव पुत्र यदुनाथ सहाय नि0ग्राम अहिना थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़़ को 01 अदद अवैध तमन्चा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मान्धाता पर मु0अ0सं0 15/2024 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
विमल श्रीवास्तव पुत्र यदुनाथ सहाय नि0ग्राम अहिना थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़।

बरामदगी-
01 अदद अवैध तमन्चा 315 बोर
02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर

पुलिस टीम– निरीक्षक श्री सुधीर कुमार पाण्डेय मय हमराह थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़।

अवैध तमन्चा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व अवैध तमन्चा 12 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार (थाना आसपुर देवसरा)

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाकर अपराध/अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 02.03.2024 को जनपद के थाना आसपुर देवसरा से उ0नि0 श्री प्रभात कुमार सिंह मय हमराह उ0नि0 श्री राजन कुमार बिन्द द्वारा देखभाल क्षेत्र/ चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र आसपुर देवसरा के ढ़कवा सुल्तानपुर हाइवे मोड़ के पास से मोटर साइकिल सवार 02 अभियुक्तों 01. वीरेन्द्र गिरी पुत्र महेन्द्र गिरी नि0ग्राम जमखुरी मठीया थाना लम्बुआ जनपद सुल्तानपुर के पास से एक अदद अवैध तमन्चा 12 बोर व एक अदद जिन्दा मिश कारतूस 12 बोर तथा अभियुक्त 02 अनिल गिरी पुत्र करमराज गिरी नि0ग्राम जमखुरी मठीया थाना लम्बुआ जनपद सुल्तानपुर को 01 अदद अवैध तमन्चा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना आसपुर देवसराा पर अभियुक्त वीरेन्द्र गिरी के विरुद्ध मु0अ0सं0 46/2024 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट व अभियुक्त अनिल गिरी के विरुद्ध मु0अ0सं0 47/24 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है। मोटर साइकिल को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

  1. वीरेन्द्र गिरी पुत्र महेन्द्र गिरी नि0ग्राम जमखुरी मठीया थाना लम्बुआ जनपद सुल्तानपुर।
  2. अनिल गिरी पुत्र करमराज गिरी नि0ग्राम जमखुरी मठीया थाना लम्बुआ जनपद सुल्तानपुर।

बरामदगी-
01 अदद अवैध तमन्चा 315 बोर
01 अदद मिश जिन्दा कारतूस 315 बोर
01 अदद अवैध तमन्चा 12 बोर
01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर

पुलिस टीम– उ0नि0 श्री प्रभात कुमार सिंह मय हमराह उ0नि0 श्री राजन कुमार बिन्द थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़।

Facebook Comments