Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072

बाबागंज/प्रतापगढ़। डंपर से घायल हुआ कुत्ता तो कुत्ता मालिकों ने डंपर चालक को कैम्प कार्यालय पर चढ़कर दिया पीट।

घायल डंपर चालक ने पुलिस को दी मामलें की तहरीर। पुलिस ने घायल का कराया मेडिकल।

संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के प्रतापपुर चेरगढ़ गांव का रहने वाला विकास यादव पुत्र रमेश यादव गंगा एक्सप्रेस वे में डंपर से करता है मिट्टी की ढुलाई।

शुक्रवार की शाम महेशगंज थाना क्षेत्र के गोसाई का पुरवा मजरे पुरमई सुल्तानपुर गांव में डंपर से मिट्टी की ढुलाई करते समय एक व्यक्ति का डंपर की टक्कर से कुत्ता हो गया था घायल।

कुत्ते के घायल होने से आक्रोशित कुत्ता मालिक और उसके साथियों ने शनिवार की सुबह कैम्प कार्यालय के अंदर घुसकर डंपर चालक की कर दी लाठी डंडों से पिटाई।

बीच बचाव करने गए संतोष यादव को भी हमलावरों ने दिया पीट।

आरोप है कि हमलावर मोबाइल समेत नगदी भी ले गए छीन।

घायल का मेडिकल कराने के बाद जांच में जुटी महेशगंज पुलिस।

Facebook Comments