पिता की मौत के बाद चलाया ट्रैक्टर अब बने सीआईएसएफ में एसिस्टेंट कमांडेंट

Pratapgarh रानीगंज के लाल ने किया कमाल रानीगंज तहसील के गांव हथौड़ा सराय निवासी स्व इश्तिखार खान बेटे महफूज खान बने एसिस्टेंट कमांडेंट सीआईएसएफ हासिल की 4थी रैंक सीआईएसएफ में ही उप निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं महफूज अब परीक्षा देकर हासिल किया नया मुकाम बढ़ाया परिवार गांव तहसील जिले का नाम




महफूज का जीवन बहुत ही संघर्षों से बीता है कक्षा 9 में पढ़ रहे थे सन 2005 में तभी इनके पिता इस्तेखार खान का देहांत हो गया जिसके बाद उन्होंने अपनी शिक्षा के साथ-साथ पिता ने ट्रैक्टर ले रखा था लोन पर उसे चलाना शुरु किया और जीवन यापन के लिए परिवार का सहारा बने और लोन भी भरते रहे चार भाई तीन बहन में एक भाई से छोटे परिवार का सहारा बने बड़े भाई महमूद खान मुंबई में रहकर टैक्सी चला कर परिवार का जीवन यापन करने का प्रयास कर रहे थे

महफूज खान की शुरुआती शिक्षा रानीगंज के स्वामी करपात्री इंटर कॉलेज में हुई फिर उसके बाद ग्रेजुएशन मुंबई से हुई इलाहाबाद में रहकर उन्होंने तैयारी की पहली बार 2018 में उन्होंने सीआईएसएफ के उपरीक्षक पद पर जॉइनिंग की उसके बाद अपनी तैयारी जारी रखी और अब 2024 के सीआईएसएफ के एग्जाम में असिस्टेंट कमांडेंट पद को हासिल करते हुए उसमें चौथी रैंक पूरे देश में हासिल की है जो जनपद प्रतापगढ़ के लिए गर्व की बात है

उनके संघर्ष के जीवन उनके दोस्त अशफ़ाक अहमद का भी बहुत योगदान है हमसे बात करते हुए उन्होने सफ़लता के श्रेय में अपने परिजनों के साथ साथ दोस्त अशफ़ाक अहमद का भी बड़ा योगदान बताया अशफ़ाक अहमद शिवगढ़ की सरायजमुनी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान हैं


महमूद खान के चाचा फिरोज खान भी उत्तर प्रदेश पुलिस में मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात हैं उनके चाचा का लड़का अकबर अली लगातार चार परीक्षाएं क्वालीफाई कर चुका है रेलवे की दो लेखपाल व जिला न्यायालय में पेशकर पद पर ज्वाइन किया महफूज खान का परिवार बहुत ही शिक्षित परिवार है संघर्षों के साथ-साथ अपने जीवन में एक उद्देश्य एक लक्ष्य के साथ सफलता को हासिल करने के लिए प्रयासरत है महफूज खान के परिवार का जीवन जनपद के तमाम युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है खासकर विशेष समुदाय के युवाओं के लिए जो शिक्षा की ओर न जाकर जरायम की दुनिया को अपना एक रास्ता चुनते हैं या कुछ ऐसा करते हैं जो शिक्षा से हटकर होता है हमें उम्मीद है कि ऐसी संघर्षों की कहानियों से सीख लें….

महफूज खान फाइल फोटो
Facebook Comments