शॉर्ट सर्किट से लगी आग 20 बीघा फसल जलकर हुई राख!
कंधई /प्रतापगढ़ लगातार मौसम बदलने और तेज हवाओं के चलते किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। बताते चलें कि तेज हवाओं के चलते शार्ट सर्किट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और किसानों को नुकसान झेलना पड़ रहा है। वही बताते चलें कि करमाही ग्राम सभा के लालधर पट्टी के रहने वाले बचई सिंह,जीत नारायण सिंह, अवधेश सिंह की लगभग 20 बीघा फसल जलकर राख हो गई आज तकरीबन दोपहर 3 बजे शॉर्ट सर्किट से लगी आग जिससे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को फोन किया लेकिन फायर ब्रिगेड की फोर्स पहुंचने में विलंब कर रही थी तो ग्रामीणों ने अपने निजी पंपिंग सेट से आग को बुझाया। आग बुझ जाने के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम को ग्रामीणों ने खूब खरी खोटी सुनाई।।
लगातार कोशिशें के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन फिर भी किसानों की बसें कीमती फसल गेहूं लगभग 20 बीघे फसल जलकर राख हो गई