नामांकन के प्रथम दिन 17 लोगों ने 36 सेट में नामांकन पत्र प्राप्त किये

प्रतापगढ़। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट में बनाये गये नामांकन स्थल पर आज पहले ही  दिन 17 लोगों ने 36 सेट में नामांकन पत्र खरीदे

नामांकन पत्र खरीदे वालो का विवरण निम्नवत् है


1-शिवराम शर्मा सुत राम जियावन-निर्दलीय-04 सेट


2-संदीप सिंह सुत जयकेश सिंह-नेशनल जनदल पार्टी-01 सेट


3-राम सिद्ध यादव सुत छोटे लाल यादव-मानवतावादी समाज पार्टी-02 सेट


4-अवधेश मणि त्रिपाठी सुत रविदत्त त्रिपाठी-बीएसपी-04 सेट


5-अभिनव मिश्रा सुत महेश चन्द्र मिश्र-निर्दलीय-02 सेट


6-राम कुमार यादव सुत सत्य नारायण-सोशलिस्ट यूनिटीसेन्टर ऑफ इण्डिया (कम्युनिस्ट)-02 सेट


7-महेश कुमार प्रजापति सुत बुधिराम प्रजापति-समझदार पार्टी-03 सेट


8-लक्ष्मी देवी पत्नी महेश कुमार प्रजापति-निर्दलीय-01 सेट


9-देवी प्रसाद सुत जवर-राष्ट्रीय जनशांति पार्टी-01 सेट


10-जोखू सुत जगन्नाथ-सरदार पटेल सिद्धान्त पार्टी-02 सेट


11-सुभाष चन्द्र सिंह सुत फुलगेन्द्र सिंह-निर्दलीय-01 सेट


12-ध्यान सिंह सुत जगन्नाथ सिंह-निर्दलीय-01 सेट


13-दिनेश पाण्डेय एडवोकेट सुत रमाकान्त पाण्डेय-बीएसपी-02 सेट


14-राघवेन्द्र नाथ मिश्रा सुत नन्दलाल मिश्र-भाजपा-04 सेट


15-सुभाषचन्द्र यादव सुत जिया लाल यादव-निर्दलीय-01 सेट


16-बी0एल0 वर्मा एडवोकेट सुत सीतलदीन-समाजवादी पार्टी-04 सेट

17-विजयशंकर तिवारी एडवोकेट सुत श्याम नारायण निर्दलीय-01 सेटप्रतापगढ़ में छठवे चरण की नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू,छठवें चरण में ही प्रतापगढ़ में संपन्न होगा चुनाव,

एक प्रत्याशी  अधिकतम चार सेटों में कर सकेंगे नामांकन- डीएम संजीव रंजन ,

एक प्रत्याशी के साथ अधिकतम  चार व्यक्तियों को नामांकन स्थल तक आने की  होगी अनुमति – डीएम ,

सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जमा कर सकेंगे प्रत्याशी अपना नामांकन- डीएम संजीव,

  6 मई तक प्रत्याशी कर सकेंगे लोकसभा का नामांकन- डीएम,

7 मई को नामांकन पत्रों की  होगी  जांच और 9 मई को प्रत्याशी अपना नामांकन ले सकेंगे वापस- डीएम संजीव,

बैरिकेटिंग लगाकर नामांकन स्थल तक सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता इंतजाम – –डीएम संजीव रंजन ,

डीएम संजीव रंजन ने लोकसभा के नामांकन के शुरुआती दौर में प्रेस वार्ता कर दी जानकारी ।

प्रतापगढ़ में छठवे चरण की नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू,

छठवें चरण में ही प्रतापगढ़ में संपन्न होगा चुनाव,

एक प्रत्याशी  अधिकतम चार सेटों में कर सकेंगे नामांकन- डीएम संजीव रंजन ,

एक प्रत्याशी के साथ अधिकतम  चार व्यक्तियों को नामांकन स्थल तक आने की  होगी अनुमति – डीएम ,

सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जमा कर सकेंगे प्रत्याशी अपना नामांकन- डीएम संजीव,

  6 मई तक प्रत्याशी कर सकेंगे लोकसभा का नामांकन- डीएम,

7 मई को नामांकन पत्रों की  होगी  जांच और 9 मई को प्रत्याशी अपना नामांकन ले सकेंगे वापस- डीएम संजीव,

बैरिकेटिंग लगाकर नामांकन स्थल तक सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता इंतजाम – –डीएम संजीव रंजन ,

डीएम संजीव रंजन ने लोकसभा के नामांकन के शुरुआती दौर में प्रेस वार्ता कर दी जानकारी ।

Facebook Comments