ट्रेन से कटकर बी.ए. की छात्रा की मौत घर में कोहराम
प्रतापगढ़। वाराणसी लखनऊ रेल लाइन पर स्थित गौरा स्टेशन के पश्चिमी आउटर के पास फतेहपुर रहतुआ गांव की रहने वाली नेहा विश्वास रविवार रात 9:00 बजे घर से लापता हो गई थी परिजन उसकी खोजबीन आसपास कर रहे थे सभी सूचना मिली थी गौर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी आउटर के पास एक लड़की ट्रेन से कट गई है परिजन वहां पहुंचे तो नेहा नेहा को देखकर बिलखने लगे
परिजनों के अनुसार इन दिनों की मानसिक हालत ठीक नहीं चल रही थी परिजन झाड़ फूंक करवा रहे थे उसने आत्महत्या किया रेलवे ट्रैक पार करते समय वहां कट गई कुछ कह नहीं सकते
पड़ोसियों ने मां बेटे को रंजिश में कर दी पिटाई
प्रतापगढ़। कुंडा कोतवाली क्षेत्र की महमदपुर गांव के रहनी वाली मिठाई देवी 55 वर्ष पत्नी अमन यादव पुलिस से शिकायत कर आरोप लगाया कि गांव के ही कुछ लोग रंजिश में उसे मारने पीटने लगे मां को पीटता देख उसका बेटा संदीप यादव 26 वर्ष आया तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया सूचना पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भेजी इलाज चल रहा है। पीड़ित ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी।
लिफ्ट न देने पर बाइक सवार को मारपीट कर किया घ्याल पुलिस दो पर दर्ज किया केस
प्रतापगढ़। कंधई थाना क्षेत्र के रैया गांव के रहने वालें इंद्रजीत विश्वकर्मा रविवार को दिलीपपुर थाना क्षेत्र के बसीरपुर अपने अपने रिश्तेदार की घर जा रहा था सिंहाठी के पास दो युवक उसे रोक पर आगे तक ले चलने को बोलने लगे जिससे वह माना कर दिया तो युवक को मारपीट कर घायल कर दिया पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने कोठियाही के गोली यादव सिंगठी के अफजल के खिलाफ केस दर्ज
महिला ने देवर पर छेड़छाड़ करने का लगाया आरोपी
प्रतापगढ़। दिलीपपुर थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया आरोप है कि आधी रात को उसके देवर ने उसके साथ छेड़खानी की विरोध करने पर देवर व चचेरे ससुर ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया पुलिस ने रोहित और जयप्रकाश शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया
युवती को अगवा कर रेप करने वाले को पुलिस ने पकड़ा भेजा जेल
प्रतापगढ़ मानिकपुर थाना क्षेत्र की एक किशोरी के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था कि जनवरी 2023 को बिहार के समस्तीपुर जनपद के खानूपुर थाना क्षेत्र रजवाड़ा के रहने वाले धर्मदेव ने उसका अपहरण कर दुष्कर्म किया था। पुलिस ने सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
जमीन के विवाद में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट
प्रतापगढ़। बागरा थाना क्षेत्र के पूरे विघटन कोराही गांव के रहने वाले राधेश्याम का पड़ोस से ही जमीनों विवाद चल रहा है दोनो पक्षों में सोमवार को किसी बात को लेकर फिर से विवाद हो गया जिससे दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमे एक पक्ष से राधेश्याम तो दूसरे पक्ष से निशा देवी घायल हो गई दोनो का सीएचसी में इलाज चल रहा है दोनो पक्षों के तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है
कच्चे मकान की मरम्मत करते समय दीवार गिरी मलबे में दबकर अधेड़ की मौत
प्रतापगढ़। आसपुर देवसर थाना क्षेत्र के दियावा गांव के रहने वाले राम तीरथ प्रजापति 50 वर्ष सोमवार सुबह अपने कच्चे मकान के मरम्मत के लिए मजदूर बुलाया था सीढ़ी लगाते ही दीवार भर भरा कर गिर गई जिससे राम तीरथ मलबे में दब गया स्थानीय लोगो ने मलबे को हटाकर उसे बाहर निकाले लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी मृतक मिट्टी के समान बनाता था और क्षेत्र में ही चाय की दुकान खोल रखी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
देर रात तक डीजे बजाने से मना करने पर दबंगों ने मारपीट कर डी जे तोड़ा
प्रतापगढ़। नगर पंचायत गड़वारा के चौरा वार्ड में रविवार रात रामगंज के नारायणपुर से बारात आई थी बारात मालिक ने जनवासे में पहुंचने पर डीजे बंद करवा दिया तभी गांव के दर्जनों दबंग लोग आए और डीजे फिर से बजाने का दबाव बनाने लगे मना करने पर आपरेटर को मारने पीटने लगें बीच बचाव करने आए बारातियों को मारा पीटा डीजे तोड़ दिया मारपीट में घायल हो गए लोगो को अस्पताल ले गए।
तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने युवक को मारी टक्कर घायल
प्रतापगढ़। मैं थाना क्षेत्र के जरियारी के रहने वाले अश्वनी सिंह के अनुसार शनिवार को वह अपने घर जा रहा था सचौली के पास ट्रैक्टर टक्कर मार दी इससे वह घायल हो गया।
शार्ट सर्किट से खेत में लगी आग फसल जल कर राख
प्रतापगढ़ के दिलीपपुर के क्षेत्र के गांव के रहने वाले प्रकरण सिंह कमलेश सिंह रवि सिंह के खेत में सोमवार सुबह बिजली के तार गिर जाने की वजह से फसल जलकर राख हो गई