परिजन की डाट से नाराज युवक खाया जहरीला पदार्थ हालत गंभीर
परिजनों को अपने घर के बच्चों को भी डाटना पड़ रहा है भारी नाराज होकर उठा रहे हैं गलत कदम ऐसा ही मामला जहां पर परिजन की डाट से नाराज युवक जहरीला पदार्थ खा लिया हालत गंभीर बनी हुई है इलाज चल रहा।
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर गांव के रहने वाले राम आश्रम के बेटे पिंटू पाल 22 वर्ष को घर के बड़े बुजुर्ग किसी बात को लेकर सोमवार को डाट फटकार लगा दिए थे जिसे पिंटू पाल को बड़ा अपने आप को अपमानित समझा गुस्से में आकर वह मंगलवार को घर में जाकर गेहूं में जहरीला पदार्थ खा लिया थोड़ी देर बाद ही वह घर में अचेत होने लगा तो परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी परिजन आनन फानन में घायल युवक को निजी वाहन से कुंडा सीएचसी ले गए जहां पर मेडिकल उपचार के बाद हालत में सुधारना होने पर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया जहां पर पिंटू पाल का इलाज चल रहा है वहीं परिजनों की माने तो अभी भी खतरा बना हुआ है लेकिन डॉक्टर का कहना है कि यदि कुछ समय और ऐसे ही हालत में सुधार होता रहेगा तो वह खतरे से बाहर होगा