प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश अपहरण कर युवा की हत्या का किया खुलासा दो युवक गिरफ्तार
जनपद प्रतापगढ़ में दिनांक13 जून को थाना क्षेत्र उदयपुर में एक युवक की अपहरण कर गला रेत कर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद से ही प्रतापगढ़ पुलिस घटना के संबंध में साक्ष्य संकलन में लगी हुई थी अपने सूत्रो का सहारा लेते हुए घटना का अनावरण खुलासा करने के लिए लगी हुई थी
जिसमें प्रतापगढ़ पुलिस को दिनांक 16 जून को बड़ी सफलता हाथ लगी उपरोक्त मुकदमे मामले की विवेचना कर रहे स्वयं थाना अध्यक्ष ने दिनांक 16/17 को अपनी टीम के साथ हत्या से संबंधित दो आरोपियों जिनका नाम विशाल व दिलीप है जिनमे एक अमेठी और एक उदयपुर थाना क्षेत्र के ही रहने वाला हैं को उदयपुर के ही नसीरपुर गांव के बाहर 10 कदम की दूरी पर स्वतंत्रता सेनानी इंटर कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया साथ ही साथ दोनों आरोपियों की निशानदेही पर एकa। अलाकतल लोहे की चाकू व एक मोटरसाइकिल जो युवक को किडनैप करने और घटना तक ले जाने के लिए इस्तेमाल हुई थी साथ ही साथ मृतक युवक का मोबाइल फोन घटना के समय पहने हुए कपड़े भी बरामद हुए हैं
दिनांक 13 6.2024 को विशाल पुत्र सोहनलाल व अन्य साथी द्वारा मृतक अजय के द्वारा लगभग 3 वर्ष पूर्व आरोपी की बहन को भगाने में सहायता करने व मृतक द्वारा इस बात को लेकर अक्सर व्यंग्यात्मक टिप्पणी करने से खिन्न होकर आरोपी व अन्य साथियों द्वारा मृतक को मोटरसाइकिल पर बीच में बैठकर उठा ले जाने व धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर देने के प्रकरण में थाना उदयपुर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था घटना के खुलासा करने पुलिस टीम में उप निरीक्षक एसओ राधे बाबू उपनिरीक्षक सचिन कुमार उपनिरीक्षक अजीत यादव हेड कांस्टेबल बहाबउद्दीन कांस्टेबल आशु चौधरी कांस्टेबल आकाश चौधरी की कुशल मेहनत से इस हत्या का अनावरण हो सका है
दिनांक 13 जून को हुई थी हत्या जिसमें अपहरण कर हत्या करने का लगा था आप जिसे आज प्रतापगढ़ पुलिस ने किया खुलासा
चुनाव मतगणना के बाद से प्रतापगढ़ में आधा दर्जन से ज्यादा हो चुकी है हत्याएं