अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रवेश परीक्षा में मोहम्मद रय्यान 9वीं रैंक हासिल की
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद के 9 बच्चो ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त किया जनपद के रहने वाले लगभग ज्यादातर मुस्लिम समाज के लोग अब अपने बच्चो को लेकर उनके भविष्य को लेकर अब ज्यादा जागरूक हो रहे है अच्छे से अच्छा शिक्षा दे रहे है बड़ी से बड़ी कोचिंग सेंटर में पढ़ने के लिए भेज रहे है आज से कुछ साल पहले मुस्लिम समाज में इस तरह की जागरूकता पहले नही थी जैसे आज है इसका कारण है कि आज ये बच्चे भी सभी क्षेत्रों में सफ़लता हासिल कर रहे है।
जनपद के रहने वाले कई बच्चो ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में अपने प्रवेश के आवेदन किया था परीक्षा भी दी कुछ सफल हुए कुछ असफल हुए सभी बच्चों को उनके बधाई आप को आगे और सफलता मिले
ए एम यू की प्रवेश परीक्षा में पूरे हिंदुस्तान से छात्र आते हैं इस साल प्रवेश परीक्षा में 13709 छात्रों ने हिस्सा लिया था जिसमे प्रतापगढ़ जनपद के रहने वाले मोहम्मद रयान आल इंडिया 9वीं रैंक हासिल कर जनपद का नाम रोशन किया
प्रतापगढ़ जिले के लिए खुशी की बात है की प्रतापगढ़ जनपद के गांव में इस तरह छात्र है जो अपनी लगन और मेनहत से सफलता प्राप्त कर रहे है इस कामयाबी से घर गांव में जानने वालो में खुशी की लहर है मिठाईयां बांट कर खुशी का इजहार कर रहे है।
आप को बता दे की प्रतापगढ़ के रहने वाले सलमान अलीगढ़ शहर में ही अलफलाह वेलफेयर सोसाइटी कोचिंग सेंटर चलाते है जिससे उनकी कोचिंग में प्रतापगढ़ जनपद के अलग अलग क्षेत्र के सैकड़ों बच्चे वही पर रह कर तैयारी करते है जिसमे 2024 2025 प्रवेश परीक्षा में इस कोचिंग सेंटर के ऑल इंडिया 9वी रैंक हासिल करने वाले सहित कुल 9 छात्र छात्राओं ने सफलता प्राप्त किए
अल्फालाह कोचिंग सेंटर की देखरेख में इन बच्चों ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में क्लास सिक्स (कक्षा 6) में प्रवेश परीक्षा में कामयाबी हासिल की
मोहम्मद रय्यान ने 9वीं रैंक व मोहम्मद अनस और अर्शिया महताब जोया तहरीन नेमत सादिया ने क्लास सिक्स में कामयाबी हासिल की
कक्षा 9 (क्लास नाइंथ )में अब्दुल्लाह सालिक मोहम्मद युसूफ और मिशाल जावेद ने भी पास किया
मोहम्मद रय्यान के पिता लकड़ी का काम करते हैं बड़ी मेहनत मशक्कत के बाद आज उन्होंने अपने बच्चों को खुशी का इजहार किया अनस के पिता ने कहा हिंदुस्तान की ऑक्सफोर्ड कही जाने वाली यूनिवर्सिटी में एडमिशन हुआ बोले अब मेरा बेटा मेरा सपना पूरा करेगा वही बच्चे के पिता ने कहा जिस तरह से कोचिंग सेंटर द्वारा पूरी टीम के साथ छात्र छात्राओं पर फोकस कर लगन के साथ पढ़ाई कराई जा रही बहुत ही खुशी की बात है हम जैसे मिडिल क्लास के लोग भी अपने बच्चे को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ते हुए देखेगे और मेरा बच्चा अपना सपना पूरा करेगा
वही कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर सलमान का कहना है की सफलता का पूरा श्रेय बच्चे उनके माता पिता पर जाता है अगर उनके माता पिता यहां न भेजते उनका भविष्य न बनाते तो ये कहा होते वही अगर बच्चा यहां आ कर अध्यापको के साथ मिल कर पूरी तैयारी न की होती तो भी इस तरह का नतीजा न होता इस लिए सब से बड़ा योगदान उनके माता पिता है