प्रेस नोट दिनांक 30.07.2024
थाना दिलीपपुर, जनपद प्रतापगढ़
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डा. अनिल कुमार का अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन,
एसपी के निर्देशन में थाना दिलीपपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
जहर खुरानी की घटना का सफल अनावरण, पीड़ित ही निकला घटना का मास्टरमांइड
दिनांक 25.07.2024 को सुबह एक व्यक्ति उम्र करीब 30-35 वर्ष अचेत अवस्था मे ग्राम रसोईयां मे सडक किनारे पडा मिला था
अचेत व्यक्ति की पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से की गयी थी
ट्रक पर लदे व्यापारी का माल (500 बोरी गेंहू) को गबन करने के इरादे से बनायी गयी थी योजना
गिरोह का 01 अभियुक्त गिरफ्तार व 06 अन्य अभियुक्तों को किया चिन्हित
01 ट्रक के साथ लदी हुई 50 बोरी गेंहू बरामद व अभियुक्त के पास से 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद
326 बोरी गेंहू जनपद जौनपुर बरसठी थाना में किया गया सीज व अतंर्गत धारा 3/7 ईसी एक्ट में पंजीकृत है मुकदमा
थाना दिलीपपुर पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत पट्टी चिलबिला मार्ग पर ग्राम देवनमऊ हाइवे पर स्थित सफेदा की बगिया के पास से 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
प्रतापगढ़ –
दिनांक 25.07.2024 को सुबह में ग्राम रसोइया में सड़क किनारे 01 व्यक्ति अचेत अवस्था में पाये जाने पर थाना दिलीपपुर में अभियोग पंजीकृत किया गया था जिसमें विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान मैनूअल/वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर घटना के संबंध में पीड़ित द्वारा अपने 06 साथियों के साथ मिलकर थाना कुंडा क्षेत्र के एक थोक व्यापारी के 500 बोरी गेंहू जो आरोपी के ट्रक पर लदकर विजय रोलर फ्लोर मिल हैदराबाद के लिए बाबूगंज कुण्डा से चित्रकूट के रास्ते ले जाया जाना था। आरोपियों द्वारा उक्त 500 बोरी गेंहू को गबन करने की योजना बनायी गयी थी जिससे संबंधित 01 अभियुक्त कुलदीप सिंह पुत्र कमलेश सिंह को घटना में प्रयुक्त ट्रक व 50 बोरी गेंहू तथा अवैध तमंचा कारतूस के साथ आज दिनांक 30.07.2024 को गिरफ्तार किया गया।
घटना का विवरण-
दिनांक 25.07.2024 को समय करीब 05ः30 बजे सुबह एक व्यक्ति उम्र करीब 30-35 वर्ष अचेत अवस्था मे ग्राम रसोईयां मे सडक किनारे पडा मिलने की सूचना थाना दिलीपपुर पुलिस को प्राप्त हुई थी। उक्त अचेत व्यक्ति को तत्काल जिला चिकित्सालय प्रतापगढ ईलाज हेतु ले जाया गया तथा उसके परिजनों का पता सोशल मीड़िया पर फोटो डालकर किया गया तो परिजनो की जानकारी हुई कुछ घण्टे बाद परिजन जिला चिकित्सालय प्रतापगढ आये जहाँ उन्होने बताया कि उक्त बेहोश व्यक्ति का नाम इरफान पुत्र मो0 इलियास नि0 कुटिलिया थाना जेठवारा प्रतापगढ़ है । इस संबंध में इरफान की पत्नी की तहरीर के आधार पर थाना दिलीपपुर में मु0अ0सं0 135/2024 धारा 140(4), 309(4), 123 बीएनएस बनाम अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा उक्त घटना के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्तों को चिन्हित कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी पट्टी श्री आनन्द कुमार राय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष उ0नि0 विवेक मिश्रा के नेतृत्व में उ0नि0 श्री दुर्गेश कुमार मय हमराह उ0नि0 सुरेश कुमार यादव द्वारा तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त व संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग व विवेचना के दौरान, मु0अ0सं0 135/24 धारा 140(4), 309(4), 123 बीएनएस से संबंधित ट्रक मय माल के साथ कुछ व्यक्ति देवनमउ गांव के पास चिलबिला से पट्टी जाने वाली सड़क पर लेकर खड़े हैं कि सूचना मुखबिर द्वारा पाकर कि पट्टी चिलबिला मार्ग पर ग्राम देवनमऊ हाइवे पर स्थित सफेदा की बगिया के पास से एक ट्रक व 03 व्यक्ति खड़े हैं जिन्हें पकड़ने का प्रयास किया गया तो 02 व्यक्ति भौगोलिक स्थिति का लाभ लेकर भाग निकले जबकि 01 व्यक्ति कुलदीप सिंह पुत्र कमलेश सिंह उर्फ मुन्ना नि0 गोपालापुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ को 01 अवैध तमन्चा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 के साथ गिरफ्तार किया गया।
*पूछताछ का विवरणः-* मैं व मेरे अन्य साथी 1. मो0 इरफान पुत्र मो० इलियास 2. इम्तियाज उर्फ कल्लू पुत्र मोहसिन निवासीगण कुटिलिया थाना जेठवारा जनपद प्रता. 3 रवि सिंह उर्फ रामसमुझ पुत्र महेश सिंह निवासी जमालापुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर 4. शमशाद पुत्र अजात निवासी पूर्वी सहोदरपुर थाना कोतवाली नगर प्रता., 5. बृजेश शर्मा उर्फ पिंटू शर्मा पुत्र दयाशंकर शर्मा निवासी मिसिद्दीपुर थाना दिलीपपुर जनपद प्रता., 6 बंटी तिवारी पुत्र वीरेंद्र प्रसाद तिवारी निवासी सुभाषपुर पाली थाना मडियाहू जनपद जौनपुर आपस में मिलकर षड्यंत्र कर इरफान के 14 चक्का ट्रक यूपी 96 टी 1675 पर लदे गेहूं की बोरी को गबन करने की योजना बनाई इरफान व इम्तियाज उर्फ कल्लू ने शितांशु गुप्ता पुत्र मुन्नालाल गुप्ता निवासी बाबूगंज बाजार थाना कुण्डा प्रतापगढ़ से 500 बोरी गेहूं लादकर विजय रोलर फ्लोर मिल हैदराबाद पहुंचाने हेतु
दिनांक 20.07.2024 को रात्रि में बाबूगंज कुंडा से चित्रकूट के रास्ते हैद्राबाद पहुंचने के लिए निकलना था परन्तु हम लोगो द्वारा पुर्व से सुनियोजित योजना के क्रम में मो० इरफान व इम्तियाज उर्फ कल्लू बताये हुए रास्ते से हैदराबाद न जाकर दो दिन उक्त ट्रक को मय माल के साथ अपने घर पर कुटिलिया गांव जेठवारा में खड़ा कर दिये और वही पर कुछ माल गेहूं उतार कर रख लिये व बटी तिवारी उपरोक्त द्वारा योगेश दुबे पुत्र राजकुमार दुबे निवासी नाहरपुर थाना बरसठी जनपद जौनपुर के बरसठी में स्थित गोदाम को जिसे सचिन पटेल पुत्र सभापति पटेल निवासी साहो पट्टी थाना मडियाहू जनपद जौनपुर ने योगेश दूबे उपरोक्त के गोदाम को ₹4000 किराए पर लिया था, उक्त माल के गबन के लिए रुपए का लालच देकर सचिन पटेल से गेहू रखने के लिए उक्त गोदाम को ले लिया।
मो० इरफान व इम्तियाज द्वारा योजनाबद्ध तरीके से दिनांक 23.07.2024 को अपने ट्रक को मय माल के साथ भूपियामऊ चैराहे पर रात्रि में बारह बजे के लगभग पहुंचे, जहां से पूर्व नियोजित योजना के अनुसार मै व मेरे साथी शमशाद व बृजेश उर्फ पिंटू शर्मा व इम्तियाज उर्फ कल्लू उक्त ट्रक को लेकर बरसठी जौनपुर में स्थित गोदाम में माल उतारने के लिए निकले। मो० इरफान भूपियामऊ के पास ही उत्तर गया ताकि उसकी लोकेशन ट्रेस ना हो सके।
हम लोग रास्ते में पड़ने वाले टोल प्लाजा से बचने के लिए टोल प्लाजा से पहले निकले हुए रास्ते से ट्रक का नम्बर प्लेट हटा कर दिनांक 23.07.2024 समय करीब 6.00 से 7.00 बजे के बीच बरसठी जौनपुर स्थित गोदाम पर पहुंचे, जहाँ पर पहले से ही बंटी तिवारी व रवि सिंह पूर्व नियोजित योजना के अनुसार उक्त गोदाम पर मौजूद थे। बटी तिवारी व रवि सिंह की मदद से हम लोगों ने ट्रक पर लदे हुए गेहू की बोरी को उक्त गोदाम पर उतरवाने लगे। हम लोगों द्वारा उक्त गोदाम में करीब 350 से 400 बोरी माल उतारा ही था कि स्थानीय लोगों के विरोध करने पर शेष बोरी माल लेकर ट्रक के साथ मैं व इमित्याज उर्फ कल्लू, शमशाद व बृजेश शर्मा उर्फ पिन्टू शर्मा मौके से भाग निकले।
हम लोग ट्रक लेकर फतनपुर थाने से दो तीन किमी पहले रूक कर रवि सिंह व बंटी तिवारी व मो० इरफान का इंतजार कर रहे थे, अगले दिन 24.07.2024 की रात में उन लोगो के आ जाने के पश्चात हम लोगो का माल फस जाने के कारण हम लोगों ने अपने आप को बचाने के लिए फतनपुर में लूट की झूठी योजना बनाई जिससे किसी को हम लोगों पर संदेह न हो, उक्त योजना में मो० हरफान ने बताया कि मैं नींद की गोली का ओवरडोज ले लूंगा जिससे मैं अचेत हो जाउंगा, बृजेश शर्मा उर्फ पिंटू शर्मा व शमशाद मुझे ऐसी जगह पर छोड़ देंगे जहां पर आसानी से लोग मुझे देख लेंगे व शीघ्र ही पुलिस को सूचित कर देंगे जिससे मुझे शीघ्र ही समुचित इलाज मिल सके। बंटी तिवारी ने बताया कि मैं उक्त गोदाम में पड़े हुए माल के संबंध में कागजात बनवाकर उक्त माल को छुड़ा लूंगा। तब तक उक्त ट्रक को शेष बचे माल के साथ कही छुपा दिया जाय। योजना के अनुसार में व इम्तियाज उर्फ कल्लू व रवि सिंह उर्फ राम समुड़झ उक्त ट्रक के साथ शेष बचे हुए माल के साथ लेकर जामताली के पास बगीचे में छुपा दिए और यही से कुछ माल शमशाद व पिन्टू शर्मा अपने साथ लेकर चले गये।
दिनांक 24/25.07.24 की रात्रि में 03ः00 बजे के करीब बृजेश शर्मा उर्फ पिंटू शर्मा व शमशाद द्वारा मो० इरफान के नींद के गोली का ओवरडोज लेने के पश्चात मो० इरफान को थाना दिलीपपुर क्षेत्र के रसोईया तिराहे के पास बृजेश शर्मा उर्फ पिंटू शर्मा के बुलेट से ले जाकर जमीन पर लिटा दिया, जहां राहगीरों द्वारा पुलिस को सूचना देने पर उसके समुचित इलाज हेतु जिला अस्पताल प्रतापगढ़ भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सको द्वारा उसे स्वरूप रानी प्रयागराज रेफर कर दिया गया।आज मैं वह पिटू शर्मा व शमशाद उक्त बचे हुए माल को बेचने जा रहे थे कि आप लोगों द्वारा मुझे पकड़ लिया गया।
मौके से भागे हुए साथियों के संबंध में पूछने पर उसके द्वारा बताया गया कि जो दो व्यक्ति मौके से भागे है उनका नाम शमशाद व बृजेश शर्मा उर्फ पिंटू शर्मा उपरोक्त है।
मुकदमा उपरोक्त में धारा 140(4)/309(4)/123 बीएनएस 2023 का लोप कर धारा 310 (2)/317(3)/217/318(4)/61 (2) बीएनएस 2023 व धारा 3/25 आम्र्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी। तथा धारा 140 (4)/309(4)/123 बीएनएस 2023 का मुकदमा उपरोक्त से लोप किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1- कुलदीप सिंह पुत्र कमलेश सिंह उर्फ मुन्ना नि0 गोपालापुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।
बरामदगी का विवरण-
1- घटना में प्रयुक्त 01 ट्रक नं0 यूपी 96 टी 1675।
2- 50 बोरी गेंहू ।
3-01 अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद
कुलदीप सिंह पुत्र कमलेश सिंह उर्फ मुन्ना नि0 गोपालापुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ का आपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0 133/23 धारा 307 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़
गिरफ्तारी पुलिस टीम का विवरण-
उ0नि0 दुर्गेश कुमार मय हमराह उ0नि0 सुरेश यादव, कां0 विलास यादव, कां0 विनोद कुमार थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
25 जुलाई को हुई जहर खुरानी की घटना का हुआ खुलासा दिलीपपुर पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा पढ़े खबर….
Facebook Comments