Pratapgarh-जनपद के सरस्वती आई हॉस्पिटल मे ZEISS CIRRUS 500 HD OCT (ओ सी टी मशीन) और ZEISS HFA3 – 840 फील्ड एनालाइजर की हुई स्थापना
विश्व स्तर की लगी मशीन जनपद वासियों के साथ साथ आस पास जिले को लोगों को भी मिलेगी बेहतरीन सुविधा।
अस्पताल के संचालक और नेत्र विशेषज्ञ डा० देवांशु ओझा ने बताया की विश्वस्तर की तकनीक और नवीनतम उपकरण चिकित्सा को बेहतर और प्रभावी बनाते हैं।
बताया की इसी क्रम में सरस्वती आई हॉस्पिटल में पहले से मौजूद ZEISS HFA-720 एवं OCT के साथ साथ विश्व स्तर की नई मशीन स्थापना हुई I ताकि मरीजों को बेहतर और विश्वस्तर की आधुनिक नेत्र चिकित्सा मिलेबेहतर इलाज मिले I
साथ ही उन्होंने कहा कि हम बेहतरीन नेत्र – चिकित्सा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध हैं सभी शुभचिंतकों का आभार।
डा०देवांशू ओझा की माता श्रीमती माधुरी ओझा ने की शुरुआत इस मौके पर डा० प्रेरणा ओझा, डा० मोहम्मद सलीम, डा० संतोष मौजूद रहे
जनपद में पहले से अपनी बेहतरीन सेवाएं दे रहा सरस्वती आई हॉस्पिटल।
प्रयागराज अयोध्या राज मार्ग पर सई पुल के पास मौजूद है सरस्वती आई हॉस्पिटल
Pratapgarh सरस्वती आई हॉस्पिटल में लगी विश्व स्तर की मशीन जाने उसकी खासियत पढ़े खबर..
Facebook Comments