एसपी डॉ0 अनिल कुमार द्वारा उ0प्र0 में आरक्षी नागरिक पुलिस के सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्रों का किया गया निरीक्षण-

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा उ0प्र0 में आरक्षी नागरिक पुलिस के सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा को प्रस्तावित तिथियों में शुचितापूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत शासन द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों के अनुरूप आज दिनांक 16.08.2024 को पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत परीक्षा केन्द्रों में जाकर भौतिक निरीक्षण किया गया ।

एसपी डॉ0 अनिल कुमार द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित परीक्षा केन्द्रों क्रमशः
1- लोकमान्य तिलक इण्टर कॉलेज,
2- अबूल कलाम आजाद इण्टर कॉलेज,
3- एम0डी0पी0जी0 कॉलेज,
4- जी0आई0सी0 इंटर कॉलेज
5- के0पी0 कॉलेज

पर जाकर संबंधित प्रधानाध्यापकों/ निर्देशकों व परीक्षा केन्द्र के संचालकों के साथ वार्ता कर आरक्षी नागरिक पुलिस के सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा को शुचितापूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराये जाने के लिए निर्धारिक मानकों के अनूरूप कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने एवं समुचित तैयारियों के संबंध में निरीक्षण किया गया ।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सार्वजनिक परीक्षाओं में अनुचित साधनों, जैसे – प्रश्न पत्र लीक होना, उत्तर पुस्तिकाओं से छेड़छाड़ आदि को रोकने के लिए उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अध्यादेश 2024 दिनांक 01.07.2024 को अधिसूचित किया गया है । इस अधिनियम के प्रावधानों से भी संबंधित को अवगत कराया गया ।

एसपी डॉ0 अनिल कुमार द्वारा परीक्षा केन्द्रों के भौतिक निरीक्षण के दौरान परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमणशील रहकर प्रत्येक संसाधनों का विधिवत जांच किया गया, वहां के सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग आदि का गहनता से निरीक्षण किया गया एवं परीक्षा को त्रुटिपूर्ण व पूर्ण पारदर्शिता के साथ कराये जाने के क्रम में शासन द्वारा दिये गये निर्देश के अनुसार प्रत्येक पहलूओं की जांच कर संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।

Facebook Comments