खेत में बांस बांधने के विवाद में चले लाठी डंडे आधा दर्जन लोग घायल
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद के लीलापुर थाना क्षेत्र के शकूहाबाद के रहने वाले रामआसरे के अनुसार शुक्रवार सुबह वह अपने खेत में जानवरो से बचने के लिए बांस बांधने गए थे। जब वह बांस बांध रहे थे तभी आरोपी है की विपक्षी नौशाद अली आकर मना करने लगे। इस पर बात दोनो में बढ़ी और दोनों पक्षों के लोग जुटे और देखते ही देखते दोनो तरफ से लाठी डंडे चलने लगे। मारपीट में दोनों पक्ष के लोग घायल हो गए जिसमें एक पक्ष से रामआसरे, राजेन्द्र, शिवलाल समेत तीन लोग लहूलुहान हो गए। तो वही दूसरे पक्ष से नौशाद सहित चार लोग घायल हो गई दोनो पक्षों के परिजन सभी को लालगंज ट्रामा सेंटर ले गए, जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। लीलापुर एसओ नरेन्द्र सिंह ने कहा कि घटना की सूचना मिली है। तहरीर पर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
बाउंड्री की दीवाल गिरी दबने से एक बालिका हुई घायल मेडिकल कालेज रेफर
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र के सरायशेर खां गांव के निवासी राजलाल गौतम की पुत्री शिवानी गौतम (10) गुरुवार सुबह अपने घर के पास ही उपकेंद्र सराय शेर खां के बाउंड्रीवॉल के पास खेल रही थी तभी और बच्चे आ गए और सब ने एक साथ दीवाल पर चढ़ गए बालिका भी सब के साथ चढ़ कर कनैल का फूल तोड़ने लगी।तभी अचानक से बाउंड्रीवॉल बाउंड्री वॉल भर भराकर धराशायी हो गई। जिससे बालिका उसी में दब गई हल्ला गुहार सुन कर आसपास के लोग दौड़ कर आए ईंटे हटा कर उसको बाहर निकाले
अचानक बाउंड्रीवॉल के नीचे दबने से शिवानी के दोनों पैर टूट गए और सिर और शरीर में गंभीर चोटे आई।परिजन आननफानन में उसको एबुलेंस को मदद से रानीगंज ट्रामा सेन्टर ले गए जहां से उसे मेडिकल कॉलेज में रेफर कर मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। जहां उसका इलाज चल रहा है
अपना पैसा मांगने पर जानलेवा हमला पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
गाड़ी खरीदने के लिए दिया पैसा मांगने पर हुए आगबबूला हुआ जान से मारने लगा आसपास के लोग दौड़े तो जान से मारने की धमकी देते भाग निकले। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
प्रतापगढ़। जनपद के कुंडा कोतवाली क्षेत्र के टिकरिया बुजुर्ग कनावां गांव निवासी शास्वत सिंह पुत्र नवरंग सिंह के अनुसार मित्र आरएन चौरसिया निवासी कबरियागंज को दो महीने पहले 50 हजार रुपये उधार दिया था। पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी दी और अपने मित्र शिवांश शुक्ला से फोन कराकर धमकी दी कि पैसे की जिम्मेदारी मेरी है। पैसा मांगे तो जान से मार देंगे। आरोप है कि 14 अगस्त शाम करीब 5 बजे वह कुंडा आया था तभी रास्ते में शिवांश से मिला तो वह गालियां देते हुए मारपीट करने लगा। धारदार हथियार से हमला कर गंभीर घायल कर दिया हल्ला गुहार सुन लोग दौड़े तो जान से मारने की धमकी देते भाग गया
तहरीर पर आरोपित शिवांश शुक्ला, आरएन चौरसिया के खिलाफ केस दर्ज किया है।
किशोरी से अभद्रता का उलाहना देते गए युवक को पीटने का आरोप केस दर्ज
प्रतापगढ़। महेशगंज थाना क्षेत्र के अठैसा गांव निवासी घसीटे हरिजन ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव के ही रहने वाले अंसार उसके घर आकर उसकी किशोरी से अभद्रता करने लगा। तभी उसका नाती अमित पहुंच गया अंसार को समझाया उसके घर जा कर उलाहना दिया। आरोपी है की अंसार के परिजन उसे जाति सूचक गालियां देते हुए पीटने लगे। बीच-बचाव करने पर दौड़े अमित सरोज, शनि को भी मारा पीटा। पूरे हरिजन को जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया
घायल की मदद के लिए दौड़े युवक को अज्ञात मोटर साइकिल सवार ने मारी टक्कर घायल
प्रतापगढ़। जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र के जामताली बाजार निवासी फैजान अली 22 वर्ष गुरुवार सुबह किसी काम से वह जामताली बाजार आया था। उसके सामने बाजार में ही रानीगंज पट्टी मार्ग पर ही एक राहगीर जा रहा था मोटर साइकिल से उसके बाद एक डीजल भरा डिब्बा था वह अचानक सड़क पर गिर गया। उसको और डीजल का डिब्बा उठाने के लिए फैजान सड़क पर दौड़ पड़ा तभी रानीगंज को तरफ से तेज रफ्तार में आ रही एक बाइक ने उसको टक्कर मार दी जिससे वह वही गिर गया और घायल हो गया मोटर साइकिल सवार टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया घायल को उपचार के लिए ट्रामा सेन्टर ले गए
कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर मामले में प्रतापगढ़ में भी उबाल!
महिलाओं ने शहर में किया कैंडल मार्च और निकाला मौन जुलूस।बीजेपी महिला मोर्चा की अगुवाई में शहर के बीजेपी कार्यालय से निकला कैंडल जुलूस।कैंडल मार्च कर चौक घंटाघर पर महिलाओं ने मृतक लेडी डॉक्टर को दी श्रद्धांजलि।बीजेपी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रुचि केसरवानी की अगुवाई में इंसाफ की मांग।पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ दिखा आक्रोश।आरोपियों को कठोर सजा देने और नारी सुरक्षा की गारंटी महिला मोर्चा ने की मांग।
जनपद प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा समस्त थानों पर जनसुनवाई के दौरान जनता की समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुना गया ।
कुल 42 प्रकरणों (भूमि एवं अन्य प्रकरण) में 24 प्रकरणों का किया गया निस्तारण
भूमि संबंधी कुल 12 प्रार्थना पत्र तथा अन्य कुल 30 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ
एसपी डॉ0 अनिल कुमार द्वारा समस्त थाना प्रभारियों/थानाध्यक्ष को प्रत्येक दिवस जनसुनवाई कर जनता से प्राप्त शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु दिये हैं सख्त निर्देश ।
जिलाधिकारी प्रतापगढ़ एवं पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के संयुक्त निर्देशन में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर भूमि संबंधी प्रकरणों/प्रार्थना पत्रों की जांच में संयुक्त टीमें मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण व दोनों पक्षों से संवाद स्थापित कर की जा रही है प्रभावी कार्यवाही ।
एएसपी (पूर्वी) एवं एएसपी (पश्चिमी) के निकट मार्गदर्शन एवं समस्त क्षेत्राधिकारीगण के कुशल नेतृत्व/पर्यवेक्षण में जनता की शिकायतों का कराया जा रहा गुणवत्तापूर्ण निस्तारण ।
समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा अपने सर्किल क्षेत्र के थानों पर जनसुनवाई के दौरान जनता से प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु लगातार किया जा रहा मार्गदर्शन/पर्यवेक्षण
एसपी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्वयं सुना जा रहा है फरियादियों की समस्या एवं समस्त थाना प्रभारियों को तकनीकी रूप से गूगल मीट के माध्यम से जनता की समस्याओं का त्वरित व समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के लिए दिये जा रहे निर्देश
एसपी द्वारा सभी को स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं कि जनसुनवाई में आने वाली शिकायतों को समय सीमा के भीतर भौतिक सत्यापन के साथ निष्पक्ष रूप से गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करें ।
एसएसपी(पूर्वी/पश्चिमी) द्वारा भी अपने कार्यालय में प्रत्येक दिवस जनसुनवाई के दौरान जनता की समस्याओं का गम्भीरतापूर्वक किया जा रहा श्रवण एवं समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु टीमें गठित कर की जा रही कार्यवाही ।
प्रतापगढ़।नागरिकों की समस्याओं एवं शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण त्वरित समाधान हेतु शासन की मंशा के अनुरूप निर्गत आदेशों/निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी प्रतापगढ़ श्री संजीव रंजन व पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के कुशल नेतृत्व में,
सभी थानों के प्रभारी निरीक्षकोँ/थानाध्यक्षों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर प्रत्येक दिवस थानों पर जनसुनवाई आयोजित कर जमीन/राजस्व से संबंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण की जांच व निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है । जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े व प्रकरणों का त्वरित व न्याय पूर्ण निस्तारण हो सके। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त होने वाले शिकायतों / प्रार्थना पत्रों को संबंधित रजिस्टर में अंकित कर एवं दोनों पक्षों को सूचित करते हुए पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर फोटोग्राफी/ वीडियोग्राफी कराते हुए गुणवत्तापूर्ण निष्पक्ष रूप से निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया है ।
इसी क्रम में जनपद प्रतापगढ़ के सभी थानों पर प्रत्येक दिवस जनसुनवाई आयोजित कर समस्त थाना प्रभारियों द्वारा जनसुनवाई के दौरान आये फरियादियों की समस्याएं/शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक सुना जा रहा है एवं भूमि संबंधी प्रकरणों में राजस्व टीम से समन्वय स्थापित कर राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मामलों को चिन्हित कर समय सीमा के भीतर त्वरित एवं निष्पक्ष रूप से प्रभावी कार्यवाही करते हुए मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण व दोनों पक्षों से संवाद कर प्रकरणों का निस्तारण किया जा रहा है ।
आज दिनांक 16.08.2024 को पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में क्षेत्राधिकारी नगर के साथ जनसुनवाई कर लोगों की समस्याओं को सुना गया एवं समस्याओं को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने हेतु संबंधित अधिकारी/थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया ।
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में आज दिनांक 16.08.2024 को थानों पर जनसुनवाई के दौरान, समस्त थानों पर जनसुनवाई कर जनता की समस्याओं को सुना गया । इस क्रम में जनपद प्रतापगढ़ के सभी थानों पर कुल 42 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए तथा भूमि संबंधी कुल 12 मामले तथा अन्य प्रकरण कुल 30 मामले आये । प्राप्त प्रार्थना पत्र पर त्वरित रूप से कार्यवाही करते हुए टीम द्वारा कुल 24 प्रकरणों (भूमि एवं अन्य प्रकरण) का मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया गया ।
रानीगंज से 02, फतनपुर से 03 पट्टी से 04, कन्धई से 03, दिलीपपुर से 01, बाघराय से 01, महेशगंज से 04, संग्रामगढ़ से 01, कुण्डा से 02, हथिगवां से 03 मामलों का निस्तारण किया गया ।
एसपी द्वारा लम्बित भूमि संबंधित प्रकरणों में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया है, साथ ही अन्य प्रकरणों का निस्तारण भी समयसीमा के अन्दर किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है ।
मोनू सिंह हत्याकांड—
कड़ी से कड़ी नही जोड़ पा रही पुलिस,घटना को हुए बारह दिन बीता
प्रतापगढ़।भट्ठा मालिक मोनू सिंह हत्याकांड में पुलिस को फिलहाल अभी सफलता नही मिल पाई है।यू कहे पुलिस अभी कड़ी से कड़ी नही जोड़ पाई है।पूंछ तांछ के लिए पुलिस अब तक आधा दर्जन लोगों को थाने बुला चुकी है।भट्ठे के चौकीदार को भी हिरासत में लिया गया है।बता दे कि जेठवारा थाना क्षेत्र के पर्वतपुर गावँ निवासी मोनू सिंह रामगंज में ईंट भट्ठा संचालित किए थे।इस कारोबार में संजय सिंह तथा धर्मेंद्र पटेल उनके साझीदार थे।चार अगस्त की रात भट्ठे पर ही किसी ने उनके सिर में गोली मार दी थी।गंभीर हालत में उन्हें इलाज के लिए एसआरएन प्रयागराज में भर्ती कराया गया था,जहाँ उनकी मौत हो गयी थी।इस मामले में अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध जेठवारा थाने में अभियोग पंजीकृत हुआ था।पुलिस अब तक कई लोगो से पूंछ तांछ कर चुकी है।घटना के समय भट्ठे पर मौजूद चौकीदार से भी पूंछ तांछ चल रही है।पुलिस कई अन्य विन्दुओ पर ही जांच कर रही है किंतु वह कड़ी से कड़ी नही जोड़ पा रही है।
एसआईटी ने शुरू की पड़ताल
प्रतापगढ़।अंतू थाना क्षेत्र के लोहंगपुर गावँ निवासी लकड़ी कारोबारी अनुज सिंह की मौत के प्रकरण की जांच एसआईटी ने शुरू कर दी है।मृतक अनुज सिंह घटना से पहले थाने के दरोगा व सिपाही के साथ ढाबे पर खाना खाने गया था।वापसी के दौरान उसके साथ घटना घटित हो गयी थी।दरोगा व सिपाही पर हत्या की साजिश का आरोप लगाकर परिजन तहरीर दिए थे।एसपी ने घटना की एसआईटी से जांच कराने का आदेश दिया तब परिजन शव का अंतिम संस्कार किये थे।जांच टीम दरोगा व सिपाही पर लगे आरोप की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस भर्ती सीधी परीक्षा 2023 की लिखित परीक्षा के दृष्टिकोण से परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया
एसपी डॉ अनिल कुमार ने परीक्षा केंद्र लोकमान्य तिलक इंटर कॉलेज एवं अबूल कलाम
आजाद इंटर कॉलेज, एवं एम0डी0पी0जी0 कॉलेज एवं जीआईसी इंटर कॉलेज प्रतापगढ़
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस भर्ती परीक्षा को निष्पक्ष नकल विहीन करने के उद्देश्य से एड़ी चोटी का जोर लगा के रखे हैं
जिले के कड़े तेवर वाले पुलिस अधीक्षक लगातार परीक्षा केंद्रों का मॉनिटरिंग करते हुए
परीक्षा ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते नजर आ रहे हैं
पुलिस भर्ती परीक्षा को निष्पक्ष तरीके से सकुशल संपन्न करने के लिए एसपी ने झोंक दी है अपनी पूरी ताकत
पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्तियां
बच्चों ने एसपी प्रतापगढ़ संग मनाया रक्षाबंधन का त्योहार,
बच्चों ने पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ को राखी बांध कर व टीका लगाकर दी शुभकामनाएं
प्रतापगढ़ पुलिस लाइन्स स्थित संई कॉम्प्लेक्स में बी0एस0एस0 एकेडमी के छात्राओं द्वारा पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार को राखी बांध कर मिष्ठान के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद प्रतापगढ़ की समस्त छात्राओं/महिलाओं को पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन दिया गया।
एसपी द्वारा बच्चों से बातचीत कर उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया गया तथा उनमें सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा बच्चों को बताया गया कि रक्षा बंधन का त्योहार भारत में बहन-भाई के प्यार और रिश्ते का प्रतीक है। इस पर्व पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई अपनी बहनों की रक्षा करने का वचन देते हैं। पुलिस को अपने बड़े भाई की तरह मानें जो आपकी रक्षा करते हैं, बच्चों में सुरक्षा का भाव पैदा करते हुए बताया गया कि पुलिस आपके सुरक्षा के लिये हमेशा मौजूद है। बच्चों और पुलिस के बीच एक विशेष बंधन होता है जिससे पुलिसकर्मियों को भी समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का एहसास होता है।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार, प्रतिसार निरीक्षक श्री सोमदत्त शुक्ला, एसपी पीआरओ उ0नि0 श्री प्रमोद पाठक व बी0एस0एस0 एकेडमी के स्टॉफ व अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहें।
जेठवारा पुलिस द्वारा 02 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना जेठवारा के उ0नि0 हेमन्त यादव मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त के दौरान, मु0नं0-1796/01 अ0सं0 207/91 धारा 392, 411 भादवि0 थाना जेठवारा से संबंधित 02 वारण्टी अभियुक्त 01. बच्चा साहब पुत्र समर बहादुर निवासी ग्राम काशीपुर डुबकी थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ 02. राजित राम पुत्र जोखूलाल निवासी निवासी ग्राम काशीपुर डुबकी थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त का विवरण-
- बच्चा साहब पुत्र समर बहादुर निवासी ग्राम काशीपुर डुबकी थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़।
- राजित राम पुत्र जोखूलाल निवासी निवासी ग्राम काशीपुर डुबकी थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़।
पुलिस टीम-
उ0नि0 हेमन्त यादव मय हमराह हे0कां0 पंकज कुमार, कां0 राहुल सिंह यादव थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़।
अपहरण/ दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार
➡️ थाना कोहंडौर पुलिस द्वारा 01 वांछित को पुर्व में गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल
➡️थाना कोहड़ौर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को मदाफरपुर मोड़ के पास से वांछित 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
घटना का विवरण-
वादिनी मुकदमा की पुत्री को आरोपीगणों द्वारा अपहरण करने के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर दिनांक 31.07.2023 को अन्तर्गत धारा 137(2), 87, 61(2) बीएनएस बनाम 04 नामजद अभियुक्त का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर शिवनारायण वैश के पर्यवेक्षण थानाध्यक्ष उ0नि0 राधेश्याम थाना कोहड़ौर के नेतृत्व में उ0नि0 श्री निकेत भारद्वाज मय हमराह हे0कां0 लाल बाबू शुक्ला, कां0 प्रवीण कुमार यादव द्वारा तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त व संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग के दौरान, मुखबिर की सूचना पर अन्तर्गत धारा 137(2), 87, 61(2), 64(1)बीएनएस व 3/ 4 पॉक्सो एक्ट व 3(1)द, 3(1)ध, 3(1)ख, 3(2)5क, 3(2)5 एससी0 एसटी0 एक्ट से संबंधित 01 वांछित अभियुक्त, विकाश सिंह पुत्र राजनाथ सिंह नि0 अतरसण्ड थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़ को दिनांक 16.08.2024 को मदाफरपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1- विकाश सिंह पुत्र राजनाथ सिंह निवासी अतरसण्ड थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़।
गिरफ्तारी पुलिस टीम का विवरण-
उ0नि0 श्री निकेत भारद्वाज मय हमराह हे0का0 लाल बाबू शुक्ला कां0 प्रवीण कुमार यादव थाना कोहड़ौर, जनपद प्रतापगढ़ ।
अवैध गांजा 520 ग्राम व 01 अदद मोटर साइकिल के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
➡️पट्टी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान क्षेत्रान्तर्गत सब्जी मण्डी रानीगंज रोड से 520 ग्राम अवैध गांजा व 01 अदद मोटर साइकिल के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार-
➡️पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डाँ0 अनिल कुमार के निर्देशन में अपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी श्री दुर्गेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी पट्टी श्री आनन्द राय के पर्यवेक्षण व थाना पट्टी प्रभारी निरीक्षक श्री आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में दिनाँक 16.08.2024 को थाना पट्टी के उ0नि0 श्री इन्द्रेश कुमार मय हमराह प्रशिक्षु0 उ0नि0 शुभम सिंह, का0 रवीन्द्र मौर्या, का0 स्वामीनाथ द्वारा देखभाल क्षेत्र, शान्ति व्यवस्था, चेकिंग के दौरान, मुखबिर की सूचना पर थाना पट्टी क्षेत्रान्तर्गत सब्जी मण्डी रानीगंज रोड से एक व्यक्ति कमलेश कुमार भगवानदीन निवासी ग्राम बहरूपुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ को अवैध गांजा कुल वजन 520 ग्राम व 01 अदद मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार बरामद किया गया ।
बरामद अवैध गांजा के संबंध में थाना पट्टी में मु0अ0स0- 256/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम कमलेश कुमार भगवानदीन निवासी ग्राम बहरूपुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
कमलेश कुमार भगवानदीन निवासी ग्राम बहरूपुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़।
बरादगी का विवरण-
अवैध गांजा कुल 520 ग्राम व 01 अदद मोटर साइकिल बरामद ।
पुलिस टीम-
उ0नि0 श्री इन्द्रेश कुमार मय हमराह प्रशिक्षु0 उ0नि0 शुभम सिंह, का0 रवीन्द्र मौर्या, का0 स्वामीनाथ, थाना पट्टी, जनपद प्रतापगढ़ ।
साइबर क्राइम प्रशिक्षण, पुलिस लाइन्स, प्रतापगढ़ ।
➡️एसपी डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में आयोजित की गई साइबर क्राइम प्रशिक्षण
➡️साइबर अपराधी एवं साइबर अपराधों की रोकथाम /विवेचना के दौरान मार्डन तकनीक का प्रयोग कैसे कर सकते हैं विवेचक
➡️अपराधी हो रहे डिजिटल, सतर्क रहना जरूरी
➡️कृत्रिम बुद्धिमता (Artificial Intelligence (AI)) की दी गई जानकारी ।
-तकनीकी/साइबर एक्सपर्ट श्री प्रान्जल सिंह, आई.आई.टी. कानपुर द्वारा पुलिसकर्मियों को पढ़ाया गया AI एवं साइबर तकनीक का पाठ ।
➡️-एक्सपर्ट द्वारा साइबर अपराध अन्वेषण के विषय में प्रयोग करने वाले महत्वपूर्ण तकनीकी टिप्पस् की दी गई जानकारी ।
प्रतापगढ़ ।
साइबर अपराध आज के डिजिटल युग में एक बढ़ती हुई समस्या है। यह किसी भी कंप्यूटर या नेटवर्क का उपयोग करके किया गया कोई भी अपराध है। इस तरह के अपराधों में हैकिंग, फिशिंग, वायरस फैलाना, डेटा चोरी, और ऑनलाइन धोखाधड़ी शामिल हैं। साइबर अपराधी पैसे कमाने के लिए, किसी व्यक्ति या संगठन से बदला लेने के लिए तथा कुछ लोग बस मज़े के लिए साइबर अपराध करते हैं।
👉पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में आज दिनांक 16.08.2024 को संई कॉम्पलेक्स पुलिस लाइन्स सभागार में साइबर क्राइम प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । जिसमें जनपद के सभी थानों से निरीक्षक, उ0नि0/विवेचक व साइबर थाना पर नियुक्त अधि0/कर्मचारीगण, सोशल मीडिया सेल के कर्मी, महिला आरक्षीगण आदि सभी पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।
कंप्यूटर या नेटवर्क का उपयोग करके अपराधियों द्वारा किये जा रहे साइबर अपराधों की रोकथाम एवं साइबर संबंधी अपराधों की गुणवत्तापूर्ण विवेचना तथा साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में साइबर तकनीक/ मार्डन ए0आई0 आधारित तकनीक की जानकारी होने के दृष्टिगत पुलिस कर्मियों को जागरूक करने एवं प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से पुलिस लाइन्स प्रतापगढ़ में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
साइबर ट्रेनिंग कार्यशाला में तकनीकी/साइबर एक्सपर्ट श्री प्रान्जल सिंह, आई0आई0टी0 कानपुर द्वारा A.I. तकनीक एवं साइबर अपराध व तकनीक के विषय में विस्तार से उपस्थित सभी अधि/कर्मचारियों को जानकारी दी गई एवं साइबर अपराध के कारण, इससे अपराधियों को होने वाले लाभ व साइबर अपराध से बचाव के संबंध में सभी ब्रीफ किया गया ।
👉डीपफेक वीडियो/फेक न्यूज की पहचान करना बताना गया
सोशल मीडिया में अपलोड किये डाटा, व्यक्तिगत जानकारी, फोटो/वीडियो आदि का प्रयोग कर साइबर अपराधी उठाते हैं अनुचित लाभ ।
आधुनिक युग में साइबर अपराधियों द्वारा डीपफेक वीडियो बनाकर लोगों को अपना शिकार बनाया जाता है, डीपफेक एक ऐसी तकनीक है जिसमें कृत्रिम बुद्धि का उपयोग करके किसी मौजूदा वीडियो या ऑडियो में किसी और व्यक्ति का चेहरा या आवाज को इतनी वास्तविकता के साथ बदल दिया जाता है कि उसे असली से अलग करना मुश्किल हो जाता है। इस तकनीक के पीछे मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल न्यूरल नेटवर्क का उपयोग होता है। डीपफेक का उपयोग राजनेताओं या अन्य प्रभावशाली व्यक्तियों के फेक वीडियो बनाने के लिए किया जा सकता है, जिससे जनता को गुमराह किया जा सकता है।
➡️प्रशिक्षण के दौरान एक्सपर्ट प्रान्जल सिंह द्वारा सभी पुलिस कर्मियों को आधुनिक तकनीक की जानकारी देते हुए निकट भविष्य में कंप्यूटर या नेटवर्क का प्रयोग करके अपराधी किस प्रकार से लोगों को पहुंचा सकते हैं नुकसान या ले सकते हैं अनुचित लाभ, इसकी ट्रैसिंग करने के लिए क्या टूल्स प्रयोग किये जा सकते हैं सभी की विस्तृत जानकारी पुलिस कर्मियों को दी गई ।
➡️जनपद में साइबर संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं इसकी गुणवत्तापूर्ण विवेचना को दृष्टिगत पुलिस कर्मियों को साइबर ज्ञान को होना जरूरी समझकर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा विशेषज्ञ के माध्यम से जनपदीय पुलिस को जागरूक करने व साइबर तकनीक की समझ रखने हेतु प्रशिक्षण का आयोजन कराया गया । इस दौरान आधुनिक तकनीक डाटा साइन्स, डीप लर्निंग, मशीन लर्निंग, कृत्रिम बुद्धिमता, न्यूरल लर्निंग के विषय में जानकारी दी गई ।
👉साइबर अपराध से बचाव के उपाय-
➡️ मजबूत पासवर्ड का उपयोग:
➡️ अपने सभी खातों के लिए अलग-अलग और मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें।
➡️ पासवर्ड में अक्षरों, संख्याओं और विशेष वर्णों का मिश्रण होना चाहिए।
➡️ पासवर्ड को नियमित रूप से बदलते रहें।
➡️ पासवर्ड को कभी भी किसी के साथ साझा न करें।
➡️ दो-कारक प्रमाणीकरण (Two-Factor Authentication, 2FA):
➡️ जहां भी उपलब्ध हो, 2FA को सक्षम करें। इससे आपके खाते में अनधिकृत पहुंच को रोकने में मदद मिलेगी।
सावधान रहें फिशिंग हमलों से:
➡️ अनजान लोगों या संस्थाओं से आए ईमेल या संदेशों पर क्लिक न करें।
➡️ अपने बैंक या अन्य संस्थाओं की वेबसाइट का पता स्वयं टाइप करें, किसी लिंक पर क्लिक न करें।
➡️ संवेदनशील जानकारी जैसे कि पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड नंबर कभी भी ईमेल या संदेश के माध्यम से साझा न करें।
➡️ अपने डिवाइस को सुरक्षित रखें:
➡️ अपने कंप्यूटर, स्मार्टफोन और अन्य उपकरणों पर एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का उपयोग करें।
➡️ ऑपरेटिंग सिस्टम और सभी सॉफ्टवेयर को नियमित रूप से अपडेट करते रहें।
➡️ पब्लिक वाई-फाई नेटवर्क पर संवेदनशील गतिविधियां न करें।
सावधान रहें सार्वजनिक वाई-फाई से:
➡️पब्लिक वाई-फाई नेटवर्क पर संवेदनशील जानकारी जैसे कि बैंकिंग या ऑनलाइन शॉपिंग न करें।
➡️VPN (Virtual Private Network) का उपयोग करें।
➡️अपनी गोपनीयता सेटिंग्स को सुरक्षित रखें:
➡️सोशल मीडिया और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपनी गोपनीयता सेटिंग्स को कड़ाई से नियंत्रित करें।
➡️जागरूक रहें सोशल इंजीनियरिंग हमलों से:
➡️अजनबियों से सावधान रहें जो आपसे व्यक्तिगत जानकारी मांगते हैं।
➡️नकली वेबसाइटों से सावधान रहें:
➡️किसी भी वेबसाइट के यूआरएल को ध्यान से देखें।
➡️अपने डिवाइस को लॉक करें:
➡️जब आप अपने डिवाइस का उपयोग न कर रहे हों तो उसे हमेशा लॉक करें।
➡️नियमित रूप से बैकअप लें:
➡️अपने महत्वपूर्ण डेटा का नियमित रूप से बैकअप लें।
👉साइबर अपराध होने पर क्या करें?
➡️तुरंत अपनी बैंक और क्रेडिट कार्ड कंपनी को सूचित करें।
➡️अपने सभी पासवर्ड बदलें।
➡️साइबर क्राइम सेल/थाना में शिकायत दर्ज करें।
➡️साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर: 1930
आगामी त्योहारों के मद्देनजर कटरामेंदनीगंज चौकी पर पीस कमेटी की हुई बैठक।कोतवाली देहात इंचार्ज विनीत उपाध्याय ने पीस कमेटी की ली बैठक । बैठक में क्षेत्र के जन-प्रतिनिधियों की समस्याओं को सुनते हुए उनके निवारण की भी बात कही।पीस कमेटी की बैठक में देहात कोतवाली क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि,सिटी चौकी इंचार्ज सूर्य प्रताप सिंह,चेयरमैन प्रतिनिधि अजय कुमार कुमार गुप्ता,पूर्व चेयरमैन राम किशोर साहू, सिटी चेयरमैन प्रतिनिधि इमरान खान, फैज, वजीर अहमद, पूर्व प्रधान बड़नपुर अशोक सिंह, महेन्द्र गुप्ता,सभासद प्रतिनिधि मो० साजिद, सभासद मो० सादान सहित क्षेत्र के तमाम जन प्रतिनिधि मौजूद रहे ।
ब्रेकिंग अपडेट प्रतापगढ़
कोविड कॉल में शाहिद बहादुर ईमानदार प्रभारी निरीक्षक स्व अजय कुमार सिंह की चौथी पुण्यतिथि मनाया गया
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह ने कहा कि ईमानदार तेजतर्रार बहादुर
प्रभारी निरीक्षक को पूरा पुलिस डिपार्टमेंट याद करते हुए नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहा है
उनकी कमी को कोई भरपाई नहीं कर पाएगा उन्हें पुलिस डिपार्टमेंट सदैव याद रखेगा
सन् 2001 के सीधी भर्ती में पुलिस डिपार्टमेंट में शामिल हुए ड्यूटी के दौरान कोविड कॉल में उनकी मौत हुई थी
अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करके पुष्प अर्पित करके नम आंखों से श्रद्धांजलि देकर जांबाज ऑफिसर को सेल्यूट किया
स्व अजय कुमार सिंह एसओजी प्रभारी के पद पर तैनात रहे पूर्व में
एसओजी प्रभारी सुनील यादव एवं उनकी पुलिस टीम ने स्व अजय कुमार सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित करके नम से श्रद्धांजलि देकर सेल्यूट किया
प्रतापगढ़ में हत्या, लूट छिनैती जैसे अपराध से जनता को मुक्ति दिलाई थी अपराध खत्म करने में अहम भूमिका रही है उनकी
नगर कोतवाल अर्जुन सिंह ने भी शहीद को नम आंखों से सलामी देते हुए नजर आए
प्रतिसार प्रभारी निरीक्षक सोमदत्त शुक्ला पुष्प चढ़ा कर श्रद्धांजलि देकर सेल्यूट किया
,
अपहरण/ दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार
➡ थाना बाघराय पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
➡ अभियुक्त को शकरदहा बिहार रोड ग्राम पीथीपुर मोड़ के पास से वांछित 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री संजय राय व क्षेत्राधिकारी सदर श्री अमरनाथ गुप्ता के पर्यवेक्षण थानाध्यक्ष बाघराय के नेतृत्व में,
दिनांक 16.08.2024 को उ0नि0 श्री देवी दयाल कश्यप मय हमराह हे0कां0 अतुल त्रिपाठी, का0 सचिन ठेनुआ द्वारा तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त व संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग के दौरान, मुखबिर की सूचना पर अन्तर्गत धारा 363, 366, 376(3) भादवि व 5J(2)/6 पाक्सो एक्ट व 3(2)5, 3(2)5ए एससी/एसटी एक्ट से संबंधित 01 वांछित अभियुक्त मनीष कुमार लोधी पुत्र शिवशंकर लोधी निवासी ग्राम तिलोकपुर थाना बारासगवर जनपद उन्नाव को थाना बाघराय क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पीथीपुर के शकरदहा बिहार रोड पीथीपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1- मनीष कुमार लोधी पुत्र शिवशंकर लोधी निवासी ग्राम तिलोकपुर थाना बारासगवर जनपद उन्नाव ।
गिरफ्तारी पुलिस टीम का विवरण-
उ0नि0 श्री देवी दयाल कश्यप मय हमराह हे0कां0 अतुल त्रिपाठी, का0 सचिन ठेनुआ थाना बाघराय, जनपद प्रतापगढ़
एसपी डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन व एएसपी पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर शिवनारायण वैश के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा 02 अपहृता सकुशल बरामद ।
➡ थाना कोतवाली देहात में पंजीकृत अभियोग अन्तर्गत धारा 137(2)/87 बी0एन0एस0 व अन्तर्गत धारा 363, 366, 504, 507 भादवि से संबंधित 02 अपहृता सकुशल बरामद ।
➡थानाध्यक्ष कोतवाली देहात श्री विनीत उपाध्याय को नेतृत्व में अपृहता बरामद ।
➡उ0नि0 अनीश कुमार यादव मय हमराह म0का0 आरती द्वारा वैज्ञानिक साक्ष्यों/सर्विलांस के आधार पर झुग्गी नं- 356 मूलचंद कॉलोनी आर्दश नगर उत्तरी दिल्ली से अन्तर्गत धारा 137(2)/87 बी0एन0एस0 से संबंधित 01 अपहृता उम्र करीब 17 वर्ष तथा सेक्टर 29 फेज 1 पानीपत से अन्तर्गत धारा 363, 366, 504, 507 भादवि से संबंधित 01 अपहृता को सकुशल बरामद किया गया ।
➡पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर छानबीन व मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर पूछताछ कर गहनता से जांच की जा रही थी, इसी क्रम में थाना कोतवाली देहात से उ0नि0 अनीश कुमार यादव मय टीम द्वारा दोनों अपहृता को सकुशल बरामद किया गया ।
➡उच्चाधिकारीगण के नेतृत्व में थाना कोतवाली देहात पुलिस नियमानुसार अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।