अंतर्रजनपदीय 25 हज़ार रुपए के इनामिया लुटेरे बदमाशो व पुलिस के बीच मुठभेड़ दो इनामिया लुटेरों के पैर में लगी गोली

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र के दमदम नहर पुलिया के पास बदमाशो और पुलिस में मुठभेड़ हो गई जिससे दो अंतर्जनपदीय बदमाशो के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गए इलाज के लिए पुलिस द्वारा मेडिकल कालेज कराया गया भर्ती घायल लुटेरों के ऊपर अलग अलग थाना क्षेत्र में लूट और हत्या के प्रयास समेत दर्ज है दर्जनों से भी अधिक मुकदमे एक लुटेरे सौरभ के ऊपर पुलिस ने घोषित कर रखा था 25 हजार का ईनाम पुलिस को उसको लंबे समय से थी तलाश उसको गिरफ्तार करने के लिए से रही थी दबिश बदमाश सौरभ प्रतापगढ़ ,प्रयागराज, जौनपुर आदि जिले में लूट की वारदात को दे चुके है अंजाम बीते 23 अगस्त को रानीगंज में एक डाक्टर की क्लीनिक पर किया था लूटपाट जिसके बाद से पुलिस लगातार बदमाशो के तलाश में अलग अलग टीम काम कर रही थी तभी मुखबिर की सूचना पर बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस रानीगंज थाना क्षेत्र के दमदम नहर पुलिया के पास चेकिंग कर रही थी पुलिस को देख शरीर लुटेरे बदमाश पुलिस पर फायर कर दिए जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की मुठभेड़ में बदमाशो के पैर में गोली लगी अपराध और अपराधियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही से अपराधियो में मचा हड़कंप

बीती 23 अगस्त को डाक्टर के क्लीनिक में घुसकर की थी वारदात पुलिस से हुई मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में लगी गोली थाना रानीगंज क्षेत्र के दुर्गागंज नहर पटरी के पास हुई मुठभेड़ दबोचे गये बदमाशों में सौरभ है रु0-25000/ का ईनामिया लूट की घटनाएं करने वाले अन्य बदमाशो की तलाश में जुटी पुलिस अप्रैल माह में फाइनेंस कलेक्शन एजेंट के साथ भी की भी लूट अन्य वारदातों में शामिल चार बदमाशों की तलाश में हो रही दबिश अगस्त माह में अब तक हुई 05 मुठभेड़ों  10 बदमाश भेजे गए

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ पुलिस का अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार तेज होता जा रहा है। माह भर के अंदर बुधवार देर रात हुई पांचवी मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी है। दोनों बदमाशों ने इलाज के बहाने डाक्टर के क्लीनिक में घुसकर लूट की थी। थाना रानीगंज पुलिस और स्वाट टीम ने मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों को पकड़ा है। लुटेरे अन्तर्जनपदीय गैंग के अन्य चार बदमाशों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। मुठभेड़ में पकड़े गये बदमाशों के पास तमंचे, मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पकड़े गये बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं और आसपास के जनपदों में भी आपराधिक वारदातें करते हैं।

घटना बीती रात दुर्गागंज बाजार में खड़ी पुलिस को मुखबिर से 23 अगस्त की रात डाक्टर के यहां लूट करने वाले बदमाशों के बारे में सूचना मिली जिस के बाद रानीगंज पुलिस और स्वाट टीम शेखूपुर नहर पटरी के पास आने जाने वाले की चेकिंग करने लगे। रात करीब ढाई बजे एक मोटरसाइकिल सिकंदरा की तरफ से आती हुई दिखी तो पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया। इस पर मोटरसाइकिल सवार हड़बड़ाहट में बाइक मोड़कर वापस भागने लगे। जिससे बाइक असंतुलित होकर गिर गई। खुद को फंसता देख बदमाशों ने फायर कर दिया।पुलिस ने जब फायर किया तो बदमाशों के पैर में गोली लग गईं।

बदमाशों की पहचान प्रयागराज जनपद के मऊ आइमा थाना क्षेत्र के देवगलपुर के रहने वाले अज्जू उर्फ शीतला प्रसाद सरोज  (25) वर्ष पुत्र हीरालाल सरोज दूसरे बदमाश की पहचान 25 हजार के इनामिया बदमाश सौरभ गौतम (21) वर्ष पुत्र हंसराज उर्फ मन्नू तवकलपुर थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ के रहने वाले।

पुलिस के अनुसार पूछताछ में दोनों ने बताया कि हम दोनों ने अंकित पासी पुत्र सुनील पासी नि0 करकटेपुर थाना बहरिया जनपद प्रयागराज व सचिन यादव उर्फ अनुज यादव पुत्र चन्द्र प्रकाश नि0 देल्हूपुर थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ का एक गिरोह बनाया है। चारों मिलकर आस पास के क्षेत्रो में रेकी कर लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। बदमाशों ने बताया कि चारों ने मिलकर दमदम के पास परिहार चौराहे पर स्थित तिवारी डाक्टर के दवाखाना में 23 अगस्त को लूट की थी। इसके पहले अप्रैल माह में अज्जू उर्फ शीतला प्रसाद सरोज, सचिन यादव, विनीत कुमार पुत्र धर्म प्रकाश निवासी बड़ौरा थाना मऊआइमा जनपद प्रयागराज व रोशन उर्फ रोशनलाल पुत्र कल्लूराम निवासी द्वारिका थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ ने मिलकर अप्रैल महीने में दुर्गागंज के पास फाईनेन्स कलेक्शन एजेंट के साथ लूट की घटना को अंजाम दिये थे। घायल बदमाशों को पुलिस ने सीएचसी रानीगंज भेजा। पुलिस सचिन, अंकित, विनीत व रोशन की तलाश में दबिश दे रही है। गिरफ्तार अभियुक्त अन्तर्जनपदीय बदमाश हैं जिनके आपराधिक इतिहास को अन्य जनपदों से खंगाला जा रहा है।

यह घटनाएं दे चुके हैं अंजाम

दिनांक 23.08.2024 रात 10.15 बजे परिहार चौराहे पर स्थित तिवारी डाक्टर के दवाखाना में इलाज के नाम पर अन्दर घुसे और 23000/रूपया व मोबाइल लूटा।

अप्रैल महीने में दुर्गागंज के पास फाईनेन्स कलेक्शन वाले के साथ लूट की घटना को अंजाम दिये थे।

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान व आपराधिक इतिहास-
सौरभ पुत्र मन्नू उर्फ हंसराज निवासी ग्राम तौकलपुर थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ

1- मु0अ0सं0 116/24 धारा 392, 411, 120बी भादवि थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।
2- मु0अ0सं0 307/24 धारा 309(6) बीएनएस थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
3- मु0अ0सं0 308/24 धारा 109 बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ ।

02-अज्जू उर्फ शीतला प्रसाद सरोज पुत्र हीरालाल सरोज निवासी ग्राम देवगलपुर थाना मऊआइमा जनपद प्रयागराज।

1- मु0अ0सं0 116/24 धारा 392, 411, 120बी भादवि थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।
2- मु0अ0सं0 307/24 धारा 309(6) बीएनएस थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
3- मु0अ0सं0 308/24 धारा 109 बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
04- मु0अ0सं0 376/19 धारा 504, 506 भादवि थाना मऊआइमा जनपद प्रयागराज ।

इन अपराधियों को पुलिस कर रही तलाश
1-अंकित पासी पुत्र सुनील पासी नि0 करकटेपुर थाना बहरिया जनपद प्रयागराज
2-सचिन यादव उर्फ अनुज यादव पुत्र चन्द्र प्रकाश नि0 देल्हूपुर थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़
3-विनीत कुमार पुत्र धर्म प्रकाश निवासी बड़ौरा थाना मऊआइमा जनपद प्रयागराज
4-रोशन उर्फ रोशनलाल पुत्र कल्लूराम निवासी द्वारिका थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़

पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार का बयान अपराध में संलिप्त अपराधी कितना ही शातिर क्यों न हो पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने का कार्य करती है, प्रतापगढ़ पुलिस अपराध एवं अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्यवाही करने के लिए कटिबद्ध है, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग हेतु संबंधित को कड़े निर्देश दिये गये हैं ।

Facebook Comments