प्रतापगढ़: 13 साल का गायब शाहनवाज अंसारी 7 साल बाद मिला सूरज सिंह बन के जाने पूरा मामला
एक नाबालिग मुस्लिम युवक 7 साल पहले घर से लापता हो गया था और वह आज बुधवार को अपने परिजनों को मिल गया पहले तो पहचानने से कर रहा था इंकार बाद में परिजनों के साथ गया घर
प्रतापगढ़। जनपद के उदयपुर थाना क्षेत्र के बेवली गांव के रहने वाले आशीष सिंह पुत्र जगदीश सिंह को 2017 में रांची शहर में एक होटल में खाना खा रहे थे तभी उनको एक मासूम लड़का मिला जिसका नाम मो0 शाहनवाज अंसारी था जिसे वह अपने साथ लेकर अपने घर चले आए थे लड़के की उम्र उस समय लगभग 13 वर्ष रही होगी आशीष सिंह की एक बेटी है। शाहनवाज को अपना बेटा मान कर उसका नाम सूरज सिंह रख उसको अपने घर पर अपने परिवार के सदस्य की तरह रहने लगे 2017 से वह लगातार आशीष सिंह के घर रहता था।
दो दिन पहले आशीष सिंह ने उसके आधार कार्ड में मो0 शाहनवाज अंसारी के स्थान पर उसका नाम सूरज सिंह बदलने के लिए आधार सेन्टर गए तो आधार का ओटीपी उसके परिजनों के नम्बर पर गया परिजन दंग रह गए और उसकी लोकेशन की जानकारी करने लगे आधार कार्ड बनाने वाले को भी इसकी जानकारी हुई की नाम बदला जा रहा है।धीरे धीरे यह बात फैली तो माइनारटीज सोसायटी प्रतापगढ़ के जिम्मेदारों ने परिजनों से सम्पर्क सूचना दी।
जिसके बाद शाहनवाज के पिता मोहम्मद शौकत माता साजिया खातून,भाई मोहम्मद शाहबाज,चाचा सोहेल शाह,चाची फरीदा खातून झारखंड से प्रतापगढ़ जनपद पहुंच कर सोसायटी के अध्यक्ष जफरूल हसन के साथ पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार से मिल पूरी जानकारी दी उदयपुर पुलिस की मदद से युवक को उसके परिजनों को मिलाया।
एक पल के लिए तो शाहनवाज ने अपने परिजनों को पहचानने से मना कर दिया लेकिन कुछ ही पल के बाद अपनी मां को देख उसकी आंखे भर आई और वह अपने परिजनों के साथ झारखंड चला गया।
शाहनवाज पहले आशीष सिंह को छोड़ कर जाने को तैयार नही था वह जहां लगभग 7 वर्षों से घर के एक सदस्य की तरह रहता था वह उनको छोड़ कर जाने के लिए राजी नहीं था लेकिन आशीष सिंह और पुलिस वालो अपने माता पिता के समझाने के बाद नम आंखों से धीमी आवाज में वह जाने के लिए तैयार हुआ उधर आशीष सिंह का परिवार भी उसके सूरज के जाने से बहुत ही दुखी नजर आए
सोसाइटी प्रतापगढ़ के प्रयास से 7 वर्ष से गायब मोहम्मद शाहनवाज अंसारी वल्द मोहम्मद शौकत निवासी बाढू थाना पिडोरिया जिला रांची झारखंड मिला अपने परिवार से मोहम्मद शाहनवाज अंसारी 13 वर्ष की उम्र से गायब हुआ था
पूरा मामला। झारखंड के रांची जनपद के पिडोरिया थाना क्षेत्र के बाढ़ू गांव के रहने वाले मोहम्मद शौकत का 13 वर्षीय बेटा मोहम्मद शाहनवाज अंसारी 2016-17 में अचानक से लापता हो गया था जिसकी खोजबीन परिजन किए लेकिन उसका कहीं पता नही चला पिता ने पिडोरिया थाना में बेटे के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कराई पुलिस भी उसको खोजबीन लगातार करती रही लेकिन कही उसकी कोई भी लोकेशन नही मिल रही थी अंत में पुलिस ने एफआर लगा कर फाइल ही बंद कर दी थी और परिजन भी अब उसके मिलने की उम्मीद खो ही चुके थे। लेकिन पिछले दिनों उसका आधार में शाहनवाज के स्थान पर सूरज सिंह नाम बदलने के लिए जब आधार सेंटर गया तो इसकी जानकारी हुई जिसके बाद परिजन आए और उसको उदयपुर थाना में लिखा पढ़ी के बाद परिजन उसको अपने साथ लेकर झारखंड चले गए।
अधिवक्ता जफरूल हसन ने बताया की पुलिस की मदद से परिवार वालों के सुपुर्द कराया इस खुशी मे झारखंड से आए हुए मोहम्मद शाहनवाज के पिता मो. शौकत माता साजिया खातून भाई मो. शाहबाज चाचा सोहेल शाह व बड़ी अम्मी फरीदा खातून सभी ने माइनॉरटीज डेवलपमेंट सोसाइटी प्रतापगढ़ के मैनेजर व सोसाइटी के जिम्मेदारानो की सराहना करते हुए शाहनवाज को अपने साथ लेकर परिवार के लोग झारखंड गए इस मौके पर सोसाइटी के अध्यक्ष मौलाना ताजदार अहमद,मोहम्मद नसीम,सलीम एडवोकेट, फरीद एडवोकेट,अब्दुल कयूम,मोहम्मद शोएब,तफज्जुल हसन एडवोकेट,खुशी का इजहार करते हुए जिला प्रशासन का शुक्रिया अदा किए