प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद के कंधई थाना क्षेत्र के मशजीदा गांव के रहने वाले जिला न्यायालय में अधिवक्ता प्रदीप चतुर्वेदी को बीते कल शाम को घर जाए समय घर के पास ही पहले से घाट लगाए बैठे अज्ञात लोगो ने गोली मार दी थी जिससे अधिवक्ता घायल हो गए जिसके विरोध में आज कचेहरी के अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश देखने को मिला
बीती शाम अधिवक्ता प्रदीप चतुर्वेदी के ऊपर हमले से नाराज जिला कचेहरी के अधिवक्ताओं ने किया कार्य बहिष्कार।
कचेहरी से घर लौट रहे अधिवक्ता प्रदीप चतुर्वेदी को बुधवार शाम को गोली मारकर घायल कर दिया गया था।अधिवक्ता प्रदीप चतुर्वेदी कंधई थाना के मजिश्ता गांव के रहने वाले है। बुधवार 11 सितंबर की शाम वह कचेहरी से घर लौट रहे थे तभी घर से महज 100 मीटर दूरी पहले बाइक सवार बदमाशों ने उनके ऊपर फायर कर दिया जिससे वह घायल हो गए।फिलहाल जिला अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है हालत सामान्य है। अधिवक्ता साथी के ऊपर हुए हमले से नाराज जूनियर बार एशोसिएशन (पुरातन) के अध्यक्ष महामंत्री व अधिवक्ता बंधुओ ने जिला न्यायाधीश, जिलाधिकारी, व पुलिस कप्तान से हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी के लिए ज्ञापन दिया। साथ ही डीएम व कप्तान के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाकर धरना प्रदर्शन किया।।