#प्रतापगढ़ -चलती ऑटो में दरोगा ने महिला टीचर से की छेड़खानी!
शराब के नशे में धुत दरोगा ने रास्ते भर महिला से की छेड़खानी और करता रहा अश्लील हरकत!
महिला की शिकायत पर दरोगा राम केवल पर छेड़खानी समेत संगीन धाराओं में लालगंज कोतवाली में केस दर्ज,
दरोगा को हिरासत में लेकर पुलिस ने कराया मेडिकल,
मेडिकल में शराब पीने की हुई पुष्टि,
एसपी ने दरोगा राम केवल पर एक्शन लेते हुए किया सस्पेंड,
लालगंज रूट पर जाते समय दरोगा ने की छेड़खानी की वारदात !
नवाबगंज थाने में तैनात है दरोगा राम केवल,
लालगंज कोतवाली क्षेत्र का मामला,
ऑटो से जा रही थी महिला इस ऑटो में सवार था दरोगा महिला से की छेड़खानी शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा दरोगा हुआ निलंबित अभी कुछ देर पहले एडिशन एसपी ने बताया कि अभियोग पंजीकृत किया गया है गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है दरोगा
जिसके हाथ में सुरक्षा वही कर रहे छेड़खानी दमदार ईमानदार पुलिस अधीक्षक की छवि पर उठा रहे सवाल ऐसे कैसे होगी कानून व्यवस्था बहाल
दरोगा ने की महिला टीचर से छेड़खानी अश्लील हरकत पढ़ें खबर
Facebook Comments