प्रेस नोट दिनांक 24.09.2024 जनपद प्रतापगढ़ ।
थाना आसपुर देवसरा ।
लूट की घटना को अन्जाम देने वाले शातिर अपराधी गिरफ्तार
🔷एडीजी जोन, आईजी रेन्ज के पर्यवेक्षण एवं एसपी प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में थाना आसपुर देवसरा पुलिस द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण
🔷पुलिस टीमों द्वारा उल्लेखनीय कार्य करते हुए मात्र 12 घण्टे के अन्दर लूट की शत – प्रतिशत धनराशि के साथ 03 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया
🔷एसपी सुल्तानपुर श्री सोमेन वर्मा व सीओ श्री अब्दुश सलाम खान का मिला मार्गदर्शन व सहयोग
🔷स्वॉट/सर्विलांस टीम तथा थानाध्यक्ष आसपुर देवसरा मय टीम द्वारा किया गया शानदार व सराहनीय कार्य, पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा दिया गया प्रशस्ति पत्र ।
🔷दिनांक 23.09.2024 को दिन में थाना आसपुर देवसरा क्षेत्रान्तर्गत कस्बा रामगंज में ग्रामीण बैंक के पास से पल्सर सवार 02 अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति से झोला छीनकर भाग निकले थे ।
🔷व्यक्ति सुभाष चन्द्र त्रिपाठी दुकान से झोला में पैसा लेकर बड़ौदा ग्रामीण बैंक में जमा करने जा रहा था । दुकान मालिक/ थोक व्यापारी द्वारा झोला में 4 लाख 15 हजार रूपये होना बताया गया ।
🔷अपर पुलिस महानिदेशक जोन प्रयागराज व पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज द्वारा पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ व पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया गया था
🔷गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 01अदद मोटरसाइकिल हीरो HF डीलक्स, 01अदद अवैध देशी तमन्चा 315 बोर 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व लूट के (415000/-रूपये) चार लाख पन्द्रह हजार नगद रुपये बरामद।
प्रतापगढ़ ।
दिनांक 23.09.2024 को दिन में थाना आसपुर देवसरा क्षेत्रान्तर्गत कस्बा रामगंज में बड़ौदा ग्रामीण बैंक के पास एक व्यक्ति से पैसों से भरा झोला छीनकर भागने वाले अज्ञात बदमाशों को चिन्हित कर प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा घटना के महज 12 घण्टा के भीतर गिरफ्तार किया गया । एडीजी जोन प्रयागराज व आईजी रेन्ज प्रयागराज द्वारा एसपी प्रतापगढ़ व एसपी सुल्तानपुर के साथ तत्काल घटना स्थल पर पँहुचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी की गई । घटना के त्वरित अनावरण एंव अभियुक्तों को चिन्हित कर गिरफ्तारी हेतु टीमे गठित कर दी गई । टीमों द्वारा कड़ी मेहनत, उल्लेखनीय सहयोग एवं सराहनीय कार्य करते हुए लूट के शत-प्रतिशत धनराशि को बरामद कर 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । एसओजी टीम व थानाध्यक्ष आसपुर देवसरा मय टीम को उनके द्वारा कृत्य सराहनीय पर पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा प्रशस्त्रि पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण –
दिनांक 23.09.2024 को दिन में थाना आसपुर देवसरा क्षेत्रान्तर्गत कस्बा रामगंज में ग्रामीण बैंक के पास से पल्सर सवार 02 अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति सुभाष चन्द्र त्रिपाठी से झोला छीनकर भाग निकले थे । उपरोक्त व्यक्ति गल्ला की दुकान/थोक व्यापारी के यहाँ काम करता है । दुकान से झोला में पैसा लेकर बड़ौदा ग्रामीण बैंक में जमा करने जा रहा था । थोक व्यापारी/दुकान मालिक द्वारा झोला में 4 लाख 15 हजार रूपये होना बताया गया । घटना के संबंध में थाना आसपुर देवसरा में मु0अ0सं0 252/24 धारा 309(4) बीएनएस बनाम पल्सर सवार 02 अज्ञात व्यक्ति के अभियोग पंजीकृत किया गया ।
उपरोक्त घटना के संबंध में अपर पुलिस महानिदेशक जोन प्रयागराज श्री भानू भास्कर व पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज श्री प्रेम गौतम द्वारा पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर श्री सोमेन वर्मा व क्षेत्राधिकारी श्री अब्दुश सलाम खान मय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया ।
घटना के प्रत्येक पहलूओं की गहनता से जांच कर घटना के त्वरित अनावरण एवं अभियुक्तों को चिन्हित कर अपराधियों को सलाखों के पीछे पँहुचाने के लिए फील्डिंग सजा दी गई । संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की प्रभावी रूप से चेकिंग करने के लिए एलर्ट कर दिया गया ।
इसी क्रम में टीमों द्वारा उल्लेखनीय कार्य करते हुए मात्र 12 घण्टे के अन्दर लूट की शत – प्रतिशत धनराशि के साथ 03 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
अपर पुलिस महानिदेशक जोन प्रयागराज श्री भानू भास्कर व पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज श्री प्रेम गौतम के पर्यवेक्षण एवं पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर श्री सोमेन वर्मा व क्षेत्राधिकारी श्री अब्दुश सलाम खान के सहयोग तथा अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी पट्टी आनन्द कुमार राय के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 24.09.2024 को थानाध्यक्ष आसपुर देवसराउ0नि0 श्री सन्तोष कुमार सिंह मय हमराह द्वारा एसओजी प्रभारी उ0नि0 सुनील कुमार यादव मय टीम के साथ मु0अ0सं0 252/24 धारा 309(4) बीएनएस में संलिप्त अपराधियों के चिन्हीकरण/तलाश हेतु सर्विलासं टीम की मदद से वैज्ञानिक/मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर ट्रैसिंग की गई । साथ ही घटना के संबंध में सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया । इसी क्रम में एसओजी टीम व थाना आसपुर देवसरा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर जलपा नहर के पास रामगंज रोड़ से 03 अभियुक्तों 1-दीपक वर्मा पुत्र लाल बहादुर वर्मा निवासी लवबर थाना कंधई जनद प्रतापगढ़ उम्र करीब 24 वर्ष, 2-अभिषेक वर्मा पुत्र धर्मपाल वर्मा निवासी रामगंज थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 21 वर्ष, 3- अमन जयसवाल पुत्र राकेश जयसवाल निवासी रामगंज बाजार थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 22 वर्ष को 01अदद मोटरसाइकिल हीरो HF डीलक्स, 01अदद अवैध देशी तमन्चा 315 बोर 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व बरामदगी (415000/-रूपये) चार लाख पन्द्रह हजार नगद रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया ।
पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोगों ने अमन जायसवाल की सूचना पर कल दोपहर करीब 11.30 बजे यूपी ग्रामीण बैंक रामगंज से एक व्यक्ति से हमने बैंक के सामने से यही छोला छीनकर इसमें रखे करीब चार साढे चार लाख रुपये लूट लिए थे वही लूट का पैसा इसमें है जिसे हम लोग बाँटने व छिपाने के लिए ले जा रहे है तथा हम लोग अपनी सुरक्षा के लिए एक देशी तमंचा और कारतूस तथा अपने कुछ कपडे रखे है पकडे गये अभियुक्त अभिषेक वर्मा से कडाई से पूछताछ की गयी तो मोटरसाइकिल के बारे में बताया गया कि यह मोटर साइकिल हम लोगो ने जून महीने के अंतिम सप्ताह में माल गोदाम रोड कोतवाली नगर सुल्तानपुर से चोरी की थी
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम –
1-दीपक वर्मा पुत्र लाल बहादुर वर्मा निवासी लवबर थाना कंधई जनद प्रतापगढ़ उम्र करीब 24 वर्ष ।
2-अभिषेक वर्मा पुत्र धर्मपाल वर्मा निवासी रामगंज थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 21 वर्ष ।
3-अमन जयसवाल पुत्र राकेश जयसवाल निवासी रामगंज बाजार थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 22 वर्ष ।
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-*
दीपक वर्मा पुत्र लाल बहादुर वर्मा निवासी लवबर थाना कंधई जनद प्रतापगढ़ उम्र करीब 24 वर्ष
मु0अ0सं0- 21/24 धारा 147,352,504,506,427भादवि थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़।
मु0अ0सं0- 40/24 धारा 147,504,506,427भादवि थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़।
बरामदगी– गिरफ्तार अभियुक्तगणों के कब्जे से लूट के 01अदद मोटरसाइकिल हीरो HF डीलक्स, 01अदद अवैध देशी तमन्चा 315 बोर 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व बरामदगी (415000/-रूपये) चार लाख पन्द्रह हजार नगद रुपये बरामद ।
पुलिस टीमें जिनके द्वारा सराहनीय कार्य किया गया-
⏩पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर श्री सोमेन वर्मा व क्षेत्राधिकारी श्री अब्दुश सलाम खान की टीम द्वारा मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान किया गया ।
⏩अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी प्रतापगढ़ श्री दुर्गेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी पट्टी श्री आनन्द कुमार राय की भूमिका भी सराहनीय रही है ।
⏩थाना प्रभारी आसपर देवसरा श्री संतोष कुमार सिंह और उनकी टीम ने शानदार कार्य किया है ।
⏩एसओजी प्रभारी उ0नि0 श्री सुनील कुमार यादव व उनकी टीम के सहयोग से शानदार कार्य किया गया है ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम –
थाना आसपुर देवसरा टीम- थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार सिंह मय हमराह उनि0 रियाजुद्दीन आरक्षी शिवम सिंह, आरक्षी शिवशंकर यादव, चालक आरक्षी सुनील कुमार, आरक्षी रवि चौधरी, आरक्षी ज्वाला, आरक्षी मोनू, आरक्षी गौतम मौर्या, मुख्य आरक्षी यशवन्त सिंह राठौर , मुख्य आरक्षी भानु प्रताप सिंह , आरक्षी राकेश सरोज ।
स्वॉट टीम- प्रभारी उ0नि0 श्री सुनील कुमार यादव मय हमराह मुख्य आरक्षी मोहित राज यादव, आरक्षी अरविन्द दूबे, आरक्षी राजेन्द्र कुमार, आरक्षी जागीर सिंह, आरक्षी आशुतोष पाण्डेय, चालक आरक्षी श्री रामसिंह ।
सर्विलांस टीम- आरक्षी सनोज कुमार, आरक्षी संजय सिंह, आरक्षी प्रवीण कुमार ।
बयान-अपराधी चाहे कितने भी शातिर क्यों न हों पुलिस के नेटवर्क से बचकर निकल नहीं सकते हैं । लूट की घटना कारित करने वाले 03 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है । अपराधियों पर नकेल लगाकर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जीरो टालरेन्स नीति के तहत प्रतापगढ़ पुलिस कार्यवाही कर रही है ।
डॉ0 अनिल कुमार,
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ ।
आसपुर देवसरा के रामगंज लूट का हुआ खुलासा 12 घंटे में पकड़े गए लुटेरे
Facebook Comments