नगर पंचायत रानीगंज की बोर्ड की आम बैठक में नगर पंचायत रानीगंज के सभासद एसोसिएशन के अध्यक्ष की तरफ़ से सभी सभासदों ने नगर पंचायत क्षेत्र में विकास के लिए अपनी अपनी बाते रखी बैठक में प्रतापगढ़ के सांसद एसपी सिंह पटेल भी मौजूद रहे।
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज नगर पंचायत की विकास के लिए आम बैठक में आज मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद प्रतापगढ़ के सांसद एसपी सिंह पटेल को सभासद एसोसिएशन ने क्षेत्र के विकास की लिए ज्ञापन सौंपा विकास की उठाई मांग बाई पास का निर्माण, इन्टर सिटी का ठहराव,बस डिपो का निर्माण, ट्रामा सेन्टर में सही इलाज का मुद्दा उठाया
सभासद एसोसिएशन के अध्यक्ष नदीम अहमद महासचिव शिवाकांत पांडेय अनुज की अगुवाई में सभी सभासदों ने एसपी सिंह पटेल सांसद प्रतापगढ़ को ज्ञापन दे कर रानीगंज क्षेत्र के विकास के लिए मांगे रखी जिसके बाद सांसद एसपी सिंह पटेल ने वादा किया है को बहुत जल्द आप सब के प्रस्ताव पर अंतिम मुहर लग जायेगी
इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतापगढ के सांसद डॉ. एस. पी. सिंह पटेल उपस्थित रहे ,नगर पंचायत रानीगंज की अध्यक्ष मीरा गुप्ता एवं उनके पति प्रतिनिधि नगर पंचायत अध्यक्ष बद्री प्रसाद गुप्ता एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत रानीगंज ने की
सभासद एसोसिएशन की तरफ़ की तरफ से 5 सूत्रीय मांग का विस्तृत ज्ञापन सांसद को ज्ञापित किया , जिसमे प्रमुख रूप से
1.वाराणसी लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस व हावड़ा अमृतसर (पंजाब मेल) के मां बाराही देवी धाम दांदूपुर में ठहराव के लिए प्रमुखता से सूचित किया ,एवं साथ ही अन्य बिंदुओ जैसे
- ट्रॉमा सेंटर रानीगंज में मेडिकल अक्विपमेंट एवं डॉक्टर की समुचित स्थाई व्यवस्था ,
- रानीगंज रेलवे क्रासिंग के कारण उत्पन्न जाम से निजात पाने के लिए रानीगंज में देलहूपुर पट्टी मार्ग पर बाई पास का निर्माण हो
- नगर पंचायत रानीगंज के सीमा विस्तारित क्षेत्र में शोषित वंचित आम जन के लिए आवास की नई लिस्ट बनाकर डीपीआर तैयार करके आवास दिए जाने ,
- रानीगंज बाजार में एक बस डिपो से संबंधित ज्ञापन दिया
इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतापगढ के सांसद डॉ. एस. पी. सिंह पटेल उपस्थित रहे ,नगर पंचायत रानीगंज की अध्यक्ष मीरा गुप्ता एवं उनके पति प्रतिनिधि नगर पंचायत अध्यक्ष बद्री प्रसाद गुप्ता एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत रानीगंज ने की इस मौके पर सभासद एसोसिएशन के अध्यक्ष नदीम अहमद,महा सचिव, शिवाकांत पांडेय, उपाध्यक्ष ननकाऊ सरोज, कोषाध्यक्ष आफताब आलम,सचिव मो मुकीम,मंत्री इंद्रावती अशोक यादव मीडिया प्रभारी प्रभावती देवी माता फेर मिश्रा,सदस्य शाहजहां, छोटकी चौरसिया,जियाउद्दीन, रुक्मणि देवी आदि मौजूद रहे