एसटीएफ प्रयागराज ने फिर पकड़ा 50000 का इनामियां प्रतापगढ़ जिले में हुई गिरफ्तारी बीते सप्ताह में ही एसटीएफ ने एक और 50 हज़ार के इनामिया को किया था गिरफतार अब महफूज नाम का इनामिया गिरफतार गिरफ्तार
प्रतापगढ़ में अगस्त 2024 को थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ में मुकदमा अपराध संख्या 150/24 में वांछित 50000 अभियुक्त महफूज को गिरफ्तार करने की सफलता प्राप्त की है
महफूज थाना क्षेत्र जेठवारा की गोकुला का रहने वाला है जिसके पास से ₹200 भी बरामद हुए हैं गोकुल मोड ईदगाह के पास गिरफ्तारी हुई है आपको बता देंगे कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के जनपदों में पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अनजाम दिए जाने की सूचना प्राप्त हो रही थी
इस संबंध में एसटीएफ की विभिन्न टीमें इकाइयों को सूचना संकलन एवं कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया था
इसी निर्देश के क्रम में शैलेंद्र प्रताप सिंह सीओ एसटीएफ फील्ड इकाई प्रयागराज के पर्यवेक्षण में इंस्पेक्टर जयप्रकाश राय के नेतृत्व में अभियुक्त सूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी
जिसमें उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह मुख्य आरक्षी हबीब सिद्दीकी पंकज सिंह साजिद अली अमित शर्मा विकास तिवारी पुनीत कुमार पांडे वह आरक्षी चालक रविकांत सिंह की टीम जनपद प्रतापगढ़ में आपराधिक अभीसूचना संकलन की कार्रवाई में भ्रमणशील थी
इस दौरान थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ पर मुकदमा उपरोक्त में वांछित 50000 के पुरस्कार घोषित महफूज की प्रतापगढ़ में मौजूद होने की सूचना प्राप्त हुई
सूचना पर तत्काल विश्वास करते हुए एसटीएफ प्रयागराज की टीम गोकुला मोड ईदगाह के पास थाना क्षेत्र जेठवारा प्रतापगढ़ पहुंचकर उपरोक्त अभियुक्त को समय लगभग 1- 15 बजे गिरफ्तार किया जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई है
एसओ जेठवारा धर्मेंद्र सिंह की टीम भी रही शमिल पूर्व में दर्ज हुऐ अभियोग में नही हो पा रही थी गिरफ्तारी अब जाकर जेठवारा पुलिस ने ली राहत की सांस
गिरफ्तार अभियुक्त से पूंछ तांछ की गई और थाना जेठवारा में दखिल किया गया आगे की कार्यवाई थाना जेठवारा की पुलिस करेगी
महफूज के खिलाफ कुल तीन अभियोग पंजीकृत हैं जो सभी जेठवारा थाना क्षेत्र में ही पंजीकृत हैं
Pratapgarh – 50 हजार के इनामियाँ को फिर STF ने प्रतापगढ़ से किया गिरफ्तार
Facebook Comments