पुलिस के द्वारा प्रेस नोट जारी

एसपी डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन तथा एएसपी(पूर्वी) दुर्गेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी कुण्डा के नेतृत्व में थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा लूट के अभियोग में वांछित अन्य 01 अभियुक्त गिरफ्तार

12.02.2024 को हुई लूट की घटना का रैकी करने वाला वांछित 01 अभियुक्त को थाना नवाबगंज पुलिस ने दबोचा

कंदई मोड़ के पास से अभियुक्त गिरफ्तार

12.02.2024 को भिटारी मोड़ परियावां के पास मोटर साइकिल सवार व्यापारी से तमंचा दिखाकर उसका बैग छीन लिया गया था

थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा पूर्व में घटना का खुलासा करते हुए 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है

प्रतापगढ़ । थाना नवाबगंज क्षेत्र के भिटारी मोड़ के पास मोटरसाइकिल सवार एक सवर्ण व्यापारी को अपाची मोटरसाइकिल सवार 03 अज्ञात बदमाशों द्वारा तमंचा दिखाकर बैग छीनकर भाग जाने के मामले में घटना की रैकी करने वाला एक आरोपी को थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। पूर्व में पुलिस द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए 04 अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी की जा चुकी है ।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं आपराधिक क्रियाकलापों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे प्रभावी कार्यवाही/ अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी श्री संजय राय एवं क्षेत्राधिकारी कुण्डा श्री अजीत कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष नवाबगंज उ0नि0 धीरेन्द्र ठाकुर के नेतृत्व में उ0नि0 दिलीप कुमार पाल मय हमराह द्वारा तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त व विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत कंदई मोड़ के पास से मु0अ0सं0 14/24 धारा 392/11 भादवि में वांछित 01 अन्य अभियुक्त रामउजैर पुत्र रामलाल निवासी ग्राम बिरनावां थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से लूट का 01 हाफ पेटी सफेद धातू बरामद किया गया ।

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त रामउजैर उपरोक्त ने बताया कि दिनांक 12.02.2024 को मेरे 03 साथियों ने मिलकर भिटारी मोड़ परियावां के पास एक डिसकवर मोटर साइकिल सवार स्वर्ण व्यापारी से तमंचा दिखाकर उसका बैग छीन लिया था जिसमें जेवरात थे। मैंने इस लूट की घटना की रैकी किया था । लूट के जेवर को हमलोगो ने आपस में बांट लिये थे । बरामद हुआ यह सफेद धातू उसी लूट की घटना में हिस्से मिला जेवरात है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम –
1-रामउजैर पुत्र रामलाल निवासी ग्राम बिरनावां थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली ।

बरामदगी – लूट का 01 हाफ पेटी सफेद धातू बरामद ।

पुलिस टीम- उ0नि0 दिलीप कुमार पाल मय हमराह का0 रामजी यादव, का0 सुनील जायसवला, म0का0 गुंजन पाण्डेय थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़ ।

Facebook Comments