जानलेवा हमला मारपीट व गाली-गलौज करने वाले 1आरोपी को लीलापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

एसपी डॉ अनिल कुमार के नेतृत्व व एएसपी संजय राय व सीओ राम सूरत सोनकर के निर्देशन में लीलापुर पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपी इमरान खांन को लीलापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

लीलापुर कोतवाल नरेंद्र सिंह के निर्देश पर चेकिंग कर रहे सगरा चौकी इंचार्ज राम नरेश ने किया गिरफ्तार।

अपराधियों पर लगातार कठोर कार्रवाई कर रही लीलापुर पुलिस।

लीलापुर इलाके के सगरा बाबूगंज मोड़ के पास से किया गिरफ्तार।

➡️प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी


➡️हत्या का प्रयास, मार-पीट, गाली- गलौज करने से संबंधित 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार


➡️थाना लीलापुर पुलिस द्वारा थाना लीलापुर क्षेत्रान्तर्गत सगरासुन्दरपुर बाबूगंज तिराहे के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया


➡️ दिनांक 16.08.2024 की सुबह को थाना लीलापुर क्षेत्रान्तर्गत शकूहाबाद में वादनी को विपक्षीगणो द्वारा जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करना, मार- पीट करना, हत्या का प्रयास किया गया था

घटना स्थल का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 16.08.2024 की सुबह को थाना लीलापुर क्षेत्रान्तर्गत शकूहाबाद में वादनी को विपक्षीगणो द्वारा जाति सूचक गाली- गलौज देते हुए मार- पीट करना, हत्या का प्रयास करने के संबंध में वादिनी की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 336/2024 धारा 191(2), 191(3), 109, 115(2), 117(2), 352, 351(3), 333 बीएनएस बनाम 05 अभियुक्तो, 01.नौसाद, 02. शहूबाज, 03. रुस्तम, 04. इमरान, 05. प्रिन्स उर्फ मुन्नू के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है ।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अभियुक्त वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी  संजय राय के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी लालगंज रामसूरत सोनकर के पर्यवेक्षण में थाना लीलापुर के प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 रामनरेश मय हमराह का0 विजय यादव, का0 पवन यादव द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 336/2024 धारा 191(2), 191(3), 109,115(2), 117(2), 352,351(3), 333 बीएनएस से संबंधित वांछित 01 अभियुक्त मो0 इमरान खान पुत्र मो0 नसीम खान निवासी शकूहाबाद थाना लीलापुर, प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र लीलापुर के सगरासुन्दरपुर बाबूगंज तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
मो0 इमरान खान पुत्र मो0 नसीम खान निवासी शकूहाबाद थाना लीलापुर, प्रतापगढ़ ।

Facebook Comments