हाइवे को बना लिया बाइक व वाहन खड़ी करने का अड्डा
हाइवे पर सड़क के दोनों ओर बाइक व वाहन का अड्डा
सड़क पर बाइक व चार पहिया वाहन खड़े करने से लगता है जाम, परेशानी से जूझ रहे लोग
पुलिस व तहसील प्रशासन बन अनजान
प्रतापगढ़। जनपद के वाराणसी लखनऊ हाईवे पर रानीगंज बाजार में रानीगंज थाना के बगल सेंट्रल बैंक के पास व चौराहे पर बाइक चालकों ने हाइवे के दो तरफ सड़क पर ही बाइक खड़ी करने का अड्डा बना लिया है और बेतरतीब बाइक को खड़ा कर देते हैं सड़क पर अतिक्रमण के चलते लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है
यही नहीं अवैध डग्गामार वाहन और अतिक्रमण के चलते आए दिन जाम लग रहा है दुर्घटनाएं भी हो रही हैं लेकिन पुलिस व तहसील प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है। रानीगंज बाजार में अतिक्रमण की समस्या बेहद गंभीर है रानीगंज चौराहे पर जहां डग्गामार वाहन टेंपो ई रिक्शा की भरमार है वाहन चालक वाहनों को हाइवे पर बीचों बीच ही खड़ी किये रहते हैं और सवारियां भरते हैं
जिससे आए दिन यहां जाम लगता है दुर्घटना भी होती है वहीं दोपहिया वाहन चालक भी हाईवे किनारे सेंट्रल बैंक स्टेट बैंक के पास व चौराहे पर इस कदर बेतरकीव वाहन खड़ा कर देते हैं कि हाईवे से लोगों का गुजरना मुश्किल हो जाता है
दुकानदार भी वाहन चालकों की इस मनमानी से परेशान हैं हालांकि अतिक्रमण पर शिकंजा कसने के लिए सरकार का निर्देश है कि हाईवे किनारे वाहन ना खड़े किए जाएं लेकिन रानीगंज में सरकार का यह निर्देश भी बेअसर है यहां पुलिस प्रशासन तथा तहसील प्रशासन की सुस्ती के चलते यहां दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहन चालकों की मनमानी चल रही है
जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है हाइवे पर ही बाइक व वाहनों का अड्डा बना दिया गया है बाइक व वाहनों के सड़क कर खड़ी करने से सड़क कम हो जाती है और आने जाने वाले वाहनों को पास लेने में परेशानी होती है
जिससे जाम लगता है आए दिन दोपहर करीब ढाई बजे से रात 8 बजे तक बाजार में जाम लगा रहता हैं। मशक्कत के बाद जाम से लोग रेंगते हुए निकलते है जाम में एम्बुलेंस भी आइए दिन फसी रहती है ।
दुकानदार व बाजार वासियों की मांग है कि हाईवे किनारे दोपहिया वाहनों के जमावड़े के आक्रमण को हटाया जाए ई रिक्शा टेंपो ठेलिया को सड़क से दूर किया जाए ना मानने वालों पर कार्यवाही की जाए।
क्षेत्राधिकारी रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी का कहना है कि अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जाएगा सड़क किनारे हाइवे पर दो पहिया वाहन मिले तो उनका चालान किया जाएगा । ई रिक्शा टेंपो बेतरतीब खडी़ मिलने पर कार्यवाही होगी पुलिस बेतरतीब बाइक व वाहन को हटवाती रहती है वह भी निरीक्षण करते हैं और दिशा निर्देश देते हैं कि सड़क खाली रखे नहीं तो कार्यवाही होगी जल्द ही अभियान चलेगा।