प्रतापगढ़ पुलिस ने ऑनलाइन ड्राइवर के हत्यारे को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा कर दिया जैसे कि आपको पता है पिछले दिनों कोतवाली देहात के राजगढ़ के पास 100 बरामद हुआ था जिसकी पहचान अयोध्या के रहने वाले के रूप में हुई थी पुलिस छानबीन में पता चला था कि यह एक कैब ड्राइवर है जो लखनऊ में रहकर कैफ चलता है पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि इसको लखनऊ से बुकिंग कर प्रतापगढ़ लाए थे ₹3000 में लेकिन प्रतापगढ़ में बदमाशों ने ड्राइवर की हत्या कर कैब लेकर फरार हो गए पुलिस सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से हथियारों तक पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया खुलासा करने वाली टीम को भी ₹50000 का पुरस्कार दिया
हत्या की घटना का सफल अनावरण, थाना कोतवाली देहात पुलिस व स्वाट टीम/ सर्विलांस टीम द्वारा 03 शातिर हत्यारे को किया गया गिरफ्तार-
➡पुलिस महानिरीक्षक, प्रयागराज रेंज, प्रयागराज द्वारा अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु 50000/- रुपये का किया गया था ईनाम घोषित –
➡थाना कोतवाली देहात पुलिस व स्वाट टीम/ सर्विलांस टीम द्वारा 50000/- रुपये के इनानियां अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार-
➡थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा स्वाट टीम/ सर्विलांस टीम की मदद से इलेक्ट्रॉनिक/ मैनूअल साक्ष्यों के आधार पर थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत भुपियामऊ ओवर ब्रिज के पास से किया गया गिरफ्तार-
➡अभियुक्तों उपरोक्त के कब्जे से लूट की स्विफ्ट डिजायर कार व एक अदद नाजायज तमन्चा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया-
➡दिनांक 01.11.2024 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत प्रतापगढ़ से प्रयागराज जाने वाली हाईवे पर सड़क से दाहिने तरफ झाडियों के बीच ओला कार चालक का शव मिला था-
पूरा मामला बीते 01.11.2024 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के प्रतापगढ़ से प्रयागराज जाने वाले हाईवे पर सड़क से दाहिने तरफ झाडियों के बीच 01 शव मिला था । शव के शिनाख्त मो0 जफर पुत्र जहीर उम्र 27 वर्ष अहमद निवासी भौली थाना रुदौली, जनपद अयोध्या के रूप में हुई थी । जांच से ज्ञात हुआ है कि मृतक ओला कार को लखनऊ में चलाता था । लखनऊ से कुछ व्यक्तियों द्वारा ओला कार को बुक किया गया था । घटना के मामले में बीएनएस बनाम अज्ञात का मुकदमा पंजीकृत हुआ था।
अपर पुलिस अधीक्षक, (पूर्वी) व क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया गया था । एसओजी व फोरेंसिक टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन किया गया था । थाना कोतवाली देहात में पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ द्वारा घटना का शीघ्र अनावरण/ गिरफ्तारी हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये थे ।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा घटना का शीघ्र अनावरण/ गिरफ्तारी हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये थे जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री दुर्गेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एवं क्षेत्राधिकारी नगर श्री शिवनारायण वैश के पर्वेक्षण में दिनांक 15.11.2024 को प्र0नि0 अभिषेक कुमार सिरोही मय हमराह उ0नि0 श्री मृत्युंजय पाण्डेय, उ0नि0 श्री अखिलेश प्रताप, उ0नि0 श्री राहुल कुमार, कां0 संतोष यादव, कां0 कुशाल सिंह, कां० विश्वदीप, कां० किशन यादव, का0 विजय वघेल, का0 रितनेश व स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 सुनील कुमार यादव, उ0नि0 दिनेश सिंह, हे0का0 धनन्जय राय, हे0का0 राजीव, का0 अरविन्द दुबे, का0 राजेन्द्र कुमार, का0 आशूतोष पाण्डेय, का0 श्रीराम सिंह, का0 जागीर सिंह द्वारा सर्विलांस टीम हे0का0 पंकज दुबे, का0 प्रवीन कुमार, का0 सनोज कुमार, का0 संजय सिंह, का0 अनुपम पाथरे के सहयोग से इलेक्ट्रॉनिक/ मैनूअल साक्ष्यों के आधार पर मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली देहात में पंजीकृत मु0अ0सं0- 351/2024 धारा 103(1)/238/311 बीएनएस सें संबंधित प्रकाश में आये अभियुक्त 1. मो0 साहिल सुत मो० शमीम उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी सरह सुभागा फरीदीपुर थाना गोसांईगंज जनपद सुल्तानपुर 2. जांबाज सुत इजराइल निवासी ग्राम भरतीपुर थाना गोसांईगंज जनपद सुल्तानपुर उम्र 21 वर्ष 3. मोहर्रम सुत मो0 सफीक निवासी बाबागंज थाना गोसांईगंज जनपद सुल्तानपुर उम्र करीब 19 वर्ष को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत भुपियामऊ ओवर ब्रिज के पास से अभियुक्तों के कब्जे से लूट की स्विफ्ट डिजायर कार के साथ गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्तों उपरोक्त के कब्जे से एक अदद अवैध तमन्चा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया । उपरोक्त बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 359/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम मो० साहिल सुत मो0 शमीम उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी सरह सुभागा फरीदीपुर थाना गोसांईगंज जनपद सुल्तानपुर का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग जनपद सुल्तानपुर में थाना गोसांईगंज क्षेत्र के रहने वाले है । हमारे गांव पास – पास ही है । हम तीनो ने मिलकर यह योजना बनाई कि लखनऊ चलकर कोई न कोई चार पहिया वाहन लूटेंगे एवं उसे बेंचकर जो पैसा मिलेगा उसे तीन हिस्सों में बांट लेगें । इसी सहमित के आधार पर हम तीनो बस में बैठकर लखनऊ चारबाग उतरे । लखनऊ पहुंच कर हम तीनो ने योजना बनायी कि किसी कार को बुक कराकर अपने जनपद सुल्तानपुर से अलग किसी दूसरे जिले में ले चलते है । वहां उस गाड़ी को लूटकर, चलकर कहीं बेंच देगें । ओला टैक्सी गाड़ी जिसका नं0 UP 42 DT 4423 था को तीन हजार रुपये में बुक कर लिया ।
डिजायर कार व ड्राइवर के साथ लखनऊ-सुल्तानपुर-जौनपुर हाइवे से होते हुए प्रतापगढ़ आ गये । फिर हम लोग जैसे ही प्रतापगढ़ शहर से बाहर इलाहाबाद की ओर निकले तो प्रतापगढ़-इलाहाबाद हाइवे पर लगभग 4 किमी0 चलने के बाद वन-वे हो गया । एक तरफ की रोड़ बन रही थी कि तभी हमने ड्राइवर से यू-टर्न लेने को कहा जिस पर टैक्सी का ड्राइवर यू-टर्न लेकर जैसे ही प्रतापगढ़-प्रयागराज हाइवे पर प्रतापगढ़ की तरफ थोड़ी दूर चला कि साहिल ने गाड़ी को स्लो कराकर ड्राइवर का मुंह दबा लिया । दूसरे हाथ से हैण्डब्रेक खींच दिया एवं ड्राइवर के पीछे की तरफ पिछली सीट पर जांबाज ने बेल्ट की मदद से ड्राइवर का गला पीछे की तरफ खींच लिया । मोहर्रम ने हाथ पकड़ लिये ।
गाड़ी हल्की सी डगमगाई तभी पीछे से जांबाज ने गाड़ी की चाभी निकाल दी । गाड़ी तब तक रुक चुकी थी और ड्राइवर बेहोश हो गया था फिर गाड़ी से जांबाज उतरकर बाहर से ड्राइविंग सीट पर आया । मोहर्रम व साहिल ने ड्राइवर को पीछे की तरफ खींच लिया । जांबाज धीरे – धीरे गाड़ी चलाता रहा व साहिल, मोहर्रम ने फिर से बेल्ट की सहायता से गले में फंदा बनाकर ड्राइवर का गला कस दिया । फिर थोड़ा और आगे चलकर प्रतापगढ़ की तरफ हाइवे के किनारे झाड़ियों में हम तीनो ने ड्राइवर को फेंककर, उसकी गाड़ी को लेकर भाग गये।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1. मो0 साहिल सुत मो० शमीम निवासी सरह सुभागा फरीदीपुर थाना गोसांईगंज जनपद सुल्तानपुर ।
2. जांबाज सुत इजराइल निवासी ग्राम भरतीपुर थाना गोसांईगंज जनपद सुल्तानपुर ।
3. मोहर्रम सुत मो0 सफीक निवासी बाबागंज थाना गोसांईगंज जनपद सुल्तानपुर ।
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास-
2-मो0 साहिल सुत मो0 शमीम निवास सराय सुभागा थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर का आपराधिक इतिहास-
- मु0अ0सं0- 440/2023 धारा 379/411/413/420 भादंवि थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
- मु0अ0सं0- 468/2023 धारा 379/411/413 भादंवि थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
- मु0अ0सं0- 516/2023 धारा 379/411/413 भादंवि थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
- मु0अ0सं0- 517/2023 धारा 379/411/413/420 भादंवि थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
- मु0अ0सं0- 282/2023 धारा 379/411 भादंवि थाना कोतवाली जनपद बस्ती ।
- मु0अ0सं0- 161/2023 धारा 379/411 भादंवि थाना कोतवाली जनपद बस्ती ।
- मु0अ0सं0- 51/2023 धारा 379/411 भादंवि थाना जंसा , गोमती कमिश्नरेट वाराणसी ।
- मु0अ0सं0- 130/2024 धारा 3(1) उ.प्र. समाज विरोधी क्रि.कलाप 1986 थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
2- जाबाज कुरैशी पुत्र मो0 इजराइल कुरैशी नि0 भरथीपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर का आपराधिक इतिहास-- मु0अ0सं0- 93/23 धारा 2/3(1) उ.प्र. समाज विरोधी क्रि.कलाप 1986 थाना-कूरेभार, सुल्तानपुर
- मु0अ0सं0- 302/22 धारा 3/5A8 गो वध व 11 पशु क्रुरता अधि0 थाना कूरेभार, सुल्तानपुर
- मु0अ0सं0- 85/24 धारा 323/34/427/504/506 भादवि थाना-गोसाईगंज, सुल्तानपुर
- मु0अ0सं0- 241/23 धारा 3/5/8 गोवध अधि0 थाना-गोसाईगंज,सुल्तानपुर
पुलिस टीम का विवरण– प्र0नि0 अभिषेक कुमार सिरोही मय हमराह उ0नि0 श्री मृत्युंजय पाण्डेय, उ0नि0 श्री अखिलेश प्रताप, उ0नि0 श्री राहुल कुमार, कां0 संतोष यादव, कां0 कुशाल सिंह, कां० विश्वदीप, कां० किशन यादव, का0 विजय वघेल, का0 रितनेश थाना कोतवाली देहात, प्रतापगढ़ज ।
स्वाट टीम- स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 सुनील कुमार यादव, उ0नि0 दिनेश सिंह, हे0का0 धनन्जय राय, हे0का0 राजीव, का0 अरविन्द दुबे, का0 राजेन्द्र कुमार, का0 आशूतोष पाण्डेय, का0 श्रीराम सिंह, का0 जागीर सिंह, जनपद प्रतापगढ़
सर्विलांस टीम- हे0का0 पंकज दुबे, का0 प्रवीन कुमार, का0 सनोज कुमार, का0 संजय सिंह, का0 अनुपम पाथरे जनपद प्रतापगढ़ ।