थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़ ।

प्रतापगढ़: ऑटो चालक से लूटपाट के बाद हत्या, दो अभियुक्त गिरफ्तार

-लूटपाट के बाद पेंचकस से हमला कर ऑटो चालक की हुई थी निर्मम हत्या
-पुलिस ने 11 दिन में किया हत्याकांड का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
-मृतक का मोबाइल, पेंचकस और लूटे गए रुपये अभियुक्तों से बरामद
-लूट के विरोध पर जानलेवा हमला, आरोपियों ने अपराध कबूल किया
-मोटरसाइकिल से पीछा कर सुनसान इलाके में दिया वारदात को अंजाम

प्रतापगढ़:
प्रतापगढ़ जिले के हथिगवां थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना में ऑटो चालक रवि यादव की लूटपाट के दौरान पेंचकस से हमला कर हत्या कर दी गई। यह घटना 12 नवंबर 2024 की रात जुबैर के भट्ठे के पास हुई, जब आरोपियों ने लूट की नीयत से ऑटो को रोककर चालक से मोबाइल और पर्स छीनने का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपी सचिन सरोज ने ऑटो में रखे पेंचकस से रवि यादव पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जांच और खुलासे के लिये पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने स्वाट और थाना हथिगंवा पुलिस को लगाया था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज की और मुखबिर की सूचना पर 23 नवंबर को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के पास से मृतक का मोबाइल, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, पेंचकस और लूटे गए 3000 में से बचे 1700 रुपये बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि हत्या के बाद लूटे गए सामान को आपस में बांटा गया था।

पुलिस टीमों ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए घटनाक्रम के बारे में बताया कि आरोपी सुदीप यादव (20) और सचिन सरोज (22) ने घटना के पहले हड़ाहरा खेला और फिर महाराजा ढाबा पर खाना खाने का प्लान बनाया। ढाबे जाते समय रास्ते में ऑटो को देखकर उन्होंने उसे सूनसान इलाके में रोक लिया। ऑटो चालक से लूट के दौरान मोबाइल और पर्स छीना गया, जिसमें 3000 रुपये और आधार कार्ड था। विरोध करने पर सचिन ने पेंचकस से हमला किया और फिर दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए।

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस (UP72BQ 8052) भी बरामद की। सुदीप यादव के पास मृतक का मोबाइल, जिसमें उसका सिम नंबर 8874008614 डाला गया था, मिला। वहीं, सचिन सरोज के घर से लूट का पर्स और रुपये बरामद हुए। घटना के बाद पुलिस ने मामले में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया, जिसमें बाद में हत्या और लूट की अन्य धाराएं भी जोड़ी गईं।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
01. सुदीप यादव पुत्र शंकर लाल यादव निवासी ग्राम कटेहरा विश्वनाथसिंह का पुरवा बेधनगोपालपुर थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ ।
02. सचिन सरोज पुत्र शिवलाल सरोज निवासीग्राम कटेहरा विश्वनाथसिंह का पुरवा बेधनगोपालपुर थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ ।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में-
थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़ स प्रभारी निरीक्षक नन्दलाल सिंह, उ0नि0 राधेश्याम सिंह,उ0नि0 राहुल कुमार,का0 कुलदीप सिंह,का0 अनिल यादव प्रथम,का0 अजीत सिंह यादव,म0का0 पूजा

स्वाट टीम जनपद प्रतापगढ़ से हे0का0 धनन्जय राय,हे0का0 मोहित यादव,का0 अरविन्द दुबे,
का0 श्रीराम सिंह,का0 आशुतोष पाण्डेय,का0 संजय सिंह,सर्विलांस टीम जनपद प्रतापगढ़, हे0का0 पंकज दुबे, का0 सनोज कुमार शामिल रहे।

Facebook Comments