प्रेस नोट पोलिस के अनुसार
थाना कोतवाली देहात, जनपद प्रतापगढ़

पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार का अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी

थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा एटीएम में पैसे चोरी की घटना से संबंधित 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत भूपियाम चौराहा के पास से 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एटीएम से चोरी के 10 हजार रुपये, 01 अदद फाइबर प्लेट, 05 अदद एटीएम कार्ड बरामद।

घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 29.11.2024 को भूपियामऊ चैराहा थाना क्षेत्र कोतवाली देहात, प्रतापगढ़ में वन इंडिया एटीएम पर आवेदक द्वारा अपने एटीएम से 10000/- निकालने का प्रयास किया गया। रुपए उनके खाते से कट गए लेकिन एटीएम मशीन के मुंह पर फाइबर पट्टी लगी होने के कारण पैसा बाहर नहीं निकल सका। आवेदक को संदेह होने पर उन्होंने फाइबर पट्टी व 10000/- नगद के साथ कुछ देर उपरांत एक व्यक्ति कमरुल पुत्र आबिद अली निवासी नरसिंहपुर थाना कंधई, जनपद प्रतापगढ़ को पकड़ लिया गया। तथा कमरुल का दूसरा साथी नाम अज्ञात एक स्विफ्ट कर नंबर यूपी 70 बीपी 5951 (जो की प्रार्थना पत्र में दर्शाया गया है) से मौके से भाग गया है। उक्त प्रकरण के संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 375/2024 धारा 303(2), 317(2), 334(1) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में उपरोक्त मुकदमा से सम्बन्धित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी किये जाने हेतु संबंधित को कड़े निर्देश दिये गये थे।

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री दुर्गेश कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी नगर श्री शिव नारायण बैश के कुशल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली देहात श्री अभिषेक सिरोही नेतृत्व में का0 किशन द्वारा जनता के सहयोग से मु0अ0सं0 375/2024 धारा 303(2), 317(2), 334(1) बीएनएस से संबंधित अभियुक्त कमरुल हसन पुत्र आबिद अली निवासी ग्राम नरसिंहपुर थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़ को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत भूपियामऊ चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियक्त के कब्जे से 01 अदद फाइबर प्लेट, 05 अदद एटीएम कार्ड और 10000/- रुपये नगद बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1- कमरुल हसन पुत्र आबिद अली निवासी ग्राम नरसिंहपुर थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़।

आपराधिक इतिहास –
कमरुल हसन पुत्र आबिद अली निवासी ग्राम नरसिंहपुर थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़ का आपराधिक इतिहास –

  1. मु0अ0सं0 278/24 धारा 110/ 115(2)/ 127(2)/ 191(2)/ 351(2)/ 351(3)/ 352 bns थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़।
  2. मु0अ0सं0 375/2024 धारा 303(2), 317(2), 334(1) बीएनएस थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ़।
  3. मु0अ0स0 682/21 धारा 323/452/504/506 IPC थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।
    बरामदगी-
    01 अदद फाइबर प्लेट ।
    05 अदद एटीएम कार्ड।
    10000/- रुपये नगद।
Facebook Comments