Pratapgarh – आत्म हत्या के लिए उकसाने वाले दो लोग गिरफ्तार। इंस्पेक्टर दिलीपपुर दिवाकर सिंह व उनकी टीम ने किया गिरफ्तार कर भेजा जेल। दो दिसंबर को हुई थी घटना। मात्र 48 घंटे में दिलीपपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार। 1 महिला भी हुई गिरफ्तार। इंस्पेक्टर दिवाकर सिंह के साथ उप निरीक्षक सुरेश कुमार, महिला उप निरीक्षक सारिका,और आरक्षी विनोद कुमार के साथ चालक भी रहे मौजूद
थाना क्षेत्र दिलीपपुर के नजियापुर निवासी अनिल कुमार को दिलीपपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार रानीगंज थाना क्षेत्र के भागीपुर निवासी एक महिला भी हुई है गिरफ्तार नजियापुर अनिल के घर से हुई है गिरफ्तारी दोनों पर दर्ज है BNS की धारा 108, 352, 351(2) का मुकदमा
दिनांक 02/12/2024 को मिले प्रार्थना पत्र के आधार पर दर्ज हुआ मुकदमा जिसमें संगीन धाराओं में दर्ज हुआ था मुकदमा जिसकी विवेचना इंस्पेक्टर दिलीपपुर दिवाकर सिंह द्वारा की जा रही थी
जिसमें पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा गिरफ्तारी के लिए दिया गया था सख्त निर्देश।
जिसके संबंध में ए एसपी पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह के नेतृत्व में गिरफ्तारी के लिए लगातार दी जा रही थी दबिश
जिसमें मुखबिर खास के द्वारा मिली सूचना अभियुक्त इस समय अपने घर पर मौजूद है जिसमें तत्काल मय पुलिस टीम के साथ पहुंचे इंस्पेक्टर ने दोनों को किया गिरफ्तार और पूछ ताक्ष कर कागज़ी कार्यवाही करने के बाद भेज दिया गया जेल
अपने कलम से किसी को नहीं छोड़ते है थाना प्रभारी दिवाकर सिंह अभी कुछ दिनों पहले ही बने है थाना दिलीपपुर के प्रभारी इससे पहले प्रदेश कई अन्य जनपदों के बड़े बड़े थाने पर रहे थानाध्यक्ष व थाना प्रभारी
जनता से बात करने का और उनकी समस्या सुन निस्तारण करने का है अलग अंदाज मौके पर जाकर करवाते है छोटे छोटे विवादों का निस्तारण
अब तक 5 बड़े जमीनी मामलों का करवा चुके है निस्तारण जो मामले थे 15 20 सालों से उलझे वो मामले हुए निस्तारित
आत्म हत्या के लिए उकसाने वाले दो लोग गिरफ्तार प्रभारी दिलीपपुर दिवाकर सिंह व उनकी टीम ने किया गिरफ्तार कर भेजा जेल।
Facebook Comments