उपजिलाधिकारी रानीगंज की कार्य प्रणाली से नाराज अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन।
प्रतापगढ़। रानीगंज तहसील परिसर मे अधिवक्ताओ द्वारा दिन बुधवार को रमेश कुमार गुप्ता एडवोकेट के प्रकरण मे माननीय हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद नाली क़ो न बंद किए जाने के प्रकरण में उपजिलाधिकारी रानीगंज के रवैये पर नाराजगी व्यक्त करते हुए धरना प्रदर्शन किया गया तथा इसी प्रकार से अधिवक्ता सर्वेंद्र कुमार दुबे के प्रकरण मे सर्वोच्च न्यायलय द्वारा दिए गए विधिक आदेश के बावजूद ग्राम रामापुर के तालाब की भूमि पर किये गए अवैध कब्जे क़ो न हटवाने मे तहसीलदार रानीगंज द्वारा किये जा रहे लीपापोती से आक्रोषित होकर अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया तथा मांग किया गया की जब तक उक्त दोनो प्रकरणो का निस्तारण नहीं किया जाएगा तब तक इसी प्रकार से धरना प्रदर्शन अधिवक्तागण अनवरत करते हुए न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे
उक्त धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता आरजू कुमार गुप्ता एडवोकेट तथा संचालन राजीव मिश्रा एडवोकेट द्वारा किया गया तथा धरने में प्रदीप तिवारी एडवोकेट, सी बी सिंह एडवोकेट, विपिन चंद्र मिश्रा एडवोकेट, राकेश मिश्रा एडवोकेट, विसंभर मिश्रा एडवोकेट ,रविन्द्र मिश्रा एडवोकेट , वसीम अहमद एडवोकेट, संतोष तिवारी एडवोकेट ,सुरजीत पटेल एडवोकेट , गुलाम मोहम्मद एडवोकेट आदि लोग मौजूद रहे l