प्रेस नोट दिनांक 12.12.2024 जनपद प्रतापगढ़ ।
👉आपराधिक कृत्यों के आधार पर प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा कराया गया कुल 17 शस्त्रों का निरस्तीकरण
-थाना कोतवाली नगर से 02 शस्त्र, थाना लालगंज से 02 शस्त्र, संग्रामगढ़ से 02 शस्त्र, थाना उदयपुर से 03 शस्त्र, थाना बाघराय से 01 शस्त्र, थाना हथिगवां से 01 शस्त्र, थाना कुण्डा से 01 शस्त्र, थाना नवाबगंज से 05 शस्त्र ।
-एसपी प्रतापगढ़ की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी प्रतापगढ़ श्री संजीव रंजन की कठोर कार्यवाही
-एसपी डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन व एएसपी(पूर्वी/पश्चिमी) के पर्यवेक्षण में प्रतापगढ़ पुलिस आपराधिक क्रियाकलापों में संलिप्त अपराधियों पर लगातार कस रही नकेल
प्रतापगढ़ ।
जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अपराध रोकथाम एवं कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा आपराधिक क्रियाकलापों में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर पंजीकृत अभियोग की समीक्षा कर उनके पास मौजूद लाइसेंसी शस्त्र का निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है ।
-इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी/पश्चिमी) के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा थाना कोतवाली नगर, लालगंज, संग्रामगढ़, उदयपुर, बाघराय, हथिगवां, कुण्डा व नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत आपराधिक क्रियाकलापों में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित किया गया तथा ऐसे व्यक्तियों के पास मौजूद लाइसेंसी शस्त्र का निरस्तीकरण हेतु नियमानुसार श्रीमान् जिलाधिकारी प्रतापगढ़ को रिपोर्ट प्रेषित किया गया । जिसपर जिलाधिकारी प्रतापगढ़ श्री संजीव रंजन द्वारा कठोर कार्यवाही करते हुए
कुल 17 शस्त्रों के निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई ।
नाम पता शस्त्र धारक –
1-देवेश कुमार पुत्र त्रिभुवन नाथ नि0 ग्राम झोकवारा थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ । ( एसबीबीएल गन 12 बोर)
2-सुशील कुमार मिश्र पुत्र रन्छोर नि0 शीतलमऊ थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़। ( डीबीबीएल गन 12 बोर)
3-माता प्रसाद सिंह पुत्र भगवान सिंह नि0 रामपुर बावली थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ। ( एसबीबीएल गन 12 बोर)
4-रमेश प्रताप सिंह पुत्र जगदीश बहादुर सिंह नि0 अर्जुनपुर थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।( डीबीबीएल गन 12 बोर)
5-अमरजीत सिंह पुत्र बलिकरन सिंह नि0 किंधौंली थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़। ( डीबीबीएल गन 12 बोर)
6-हरिकेश सिंह पुत्र तुलसीराम नि0 मोहम्मदपुर खास थाना संग्रामगढ़ प्रतापगढ़। (एन0पी0 बोर राइफल)
7-प्रदीप सिंह पुत्र रामप्रताप सिंह नि0 चौहान का पुरवा भीखापुर कानीडीह थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़। ( एसबीबीएल गन 12 बोर)
8-कृष्ण कुमार यादव पुत्र स्व0 शिवशंकर यादव नि0 सोनमऊ थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़। ( डीबीबीएल गन 12 बोर)
9-प्रदीप कुमार त्रिपाठी पुत्र अरूण कुमार त्रिपाठी नि0 हिनांहू थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़। (एन0पी0 बोर रिवाल्वर/पिस्टल)
10-नरेन्द्र बहादुर पुत्र देव नरायन नि0 ऊदापुर थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़। (एसबीबीएल गन 12 बोर)
11-बजरंग बहादुर सिंह पुत्र देव नरायन सिंह नि0 ऊदापुर थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़। ( एसबीबीएल गन 12 बोर)
12-संजय वर्मा पुत्र भागीरथी वर्मा नि0 रामपुर कसिहा थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़। (एन0पी0 बोर रिवाल्वर/पिस्टल)
13-कलीमुद्दीन पुत्र सिराजुद्दीन नि0 कनांवा थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़। ( डीबीबीएल गन 12 बोर)
14-योगेन्द्र बहादुर पुत्र जीत बहादुर नि0 जनवामऊ थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़। (एन0पी0 बोर राइफल)
15- बलराज त्रिपाठी पुत्र स्व0 सागर त्रिपाठी नि0 जमलामऊ थाना बाघराय प्रतातपगढ़ ( डीबीबीएल गन 12 बोर)
16-बिनोद कुमार उपाध्याय पुत्र रामकिशोर नि0 ग्राम दहिलामउ थाना को0नगर प्रतापगढ़। ( एनपीबोर रायफल)
17-मो0 हुसाम पुत्र अब्दुल जब्बार नि0 ग्राम तेलिया चौराहा थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ । ( एनपीबोर रायफल)
बयान – आपराधिक क्रियाकलापों में संलिप्त व्यक्तियों/आरोपियों को चिन्हित कर उनके लाइंसेंसी शस्त्रों के निरस्तीकरण की कार्यवाही आगे भी निरन्तर जारी रहेगी । प्रतापगढ़ पुलिस आप सभी शस्त्र धारकों से अनुरोध करती है कि लाइसेंसी शस्त्र आपकी सुरक्षा के लिए जारी किया गया है । लाइसेंसी शस्त्र का दुरूपयोग करना दण्डनीय अपराध है । ऐसा करने पर आपको कड़ी वैधानिक कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा ।
-डॉ0 अनिल कुमार,
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ ।