Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072[/caption]
Oplus_131072[/caption [caption id="attachment_31051" align="alignnone" width="300"] Oplus_131072

प्रतापगढ़ पुलिस लगातार अपराधियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई कर रही है जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्र के अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाहीं कर रहे है ऐसे में ऐसे कई मामले सामने आए जिस पर पुलिस पर दबाव में राजनीतिक दबाव में भी गैंगस्टर की कार्यवाही करने का आरोप लगा पुलिस सत्ता पक्ष के अनुसार ही कारवाही कर रही है पुलिस के अनुसार वह लगातार अपराधिक लोगो के ऊपर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उनके गैंग में शामिल लोगों पर चोट मारी जा रही है पिछले दिनों आरोपियों को अवैध तमंचा कारतूस देशी बम आदि के पुलिस लगातार जेल भेज रही थी लेकिन अब लगातार गैंगस्टर की कार्यवाही चल रही है प्रतापगढ़ में इस समय नशा कर कारोबार जोरो पर चल रहा है बड़ी संख्या में युवा नशे का आदी होता जा रहा है जिम्मेदार बिल्कुल मौन मुद्रा में बैठे है किसी को कानों कान खबर नहीं लग रही है

पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट

थाना अंतू, जनपद प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा 04 अभियुक्त के विरुद्ध की गई गैंगस्टर की कार्यवाही-

➡जनपद प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा हत्या, हत्या का प्रयास, गोवध निवारण अधि0 जैसे संगीन अपराध कारित करने वाले कुल 04 अभियुक्तों के विरुद्ध की गई गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही-

➡उक्त अभियोगों से संबंधित 01 अभियुक्त जेल में निरुद्ध हैं, 03 को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया है-

प्रतापगढ़ ।
श्रीमान् अपर पुलिस महानिदेशक, प्रयागराज जोन प्रयागराज श्री भानू भास्कर व पुलिस महानिरीक्षक, प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज श्री प्रेम गौतम के पर्यवेक्षण में पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं आपराधिक क्रियाकलापों में संलिप्त अभ्यस्त अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है ।

01- थाना अंतू-
अपर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी श्री दुर्गेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर श्री शिवनारायण वैश के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक अंतू आनन्द पाल सिंह के नेतृत्व में दिनांक 26.12.2024 को जनपद स्तर पर सक्रिय एक आपराधिक संगठित गिरोह के गैगलीडर व सदस्य (गैंग लीडर) 01. अमरदेव यादव पुत्र रामसुमेर यादव उम्र 50 वर्ष व गैंग के सदस्य 02. प्रदीप यादव पुत्र सदाशिव यादव उम्र 24 वर्ष, 03. कमलदेव यादव पुत्र रामसुमेर यादव उम्र 46 वर्ष, 04. मोहित यादव उर्फ विजय कुमार यादव पुत्र जगदेव यादव उर्फ नन्हे उम्र 19 वर्ष निवासीगण शुकुलपुर राजापुर रैनिया थाना अन्तू, जनपद प्रतापगढ़ के विरूद्ध मु0अ0सं0 650/2024 धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 गैंगस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है । जिसमें 01 अभियुक्त जेल में निरुद्ध हैं, 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया है ।

आपराधिक इतिहास-
1- अमरदेव यादव पुत्र रामसुमेर यादव उम्र 50 वर्ष निवासी शुकुलपुर राजापुर रैनिया थाना अन्तू, जनपद प्रतापगढ़ का आपराधिक इतिहास-

  1. मु0अ0सं0 42/21 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधि0 व 11(घ) पशु क्रूरता निवारण अधि0 थाना अन्तू, जनपद प्रतापगढ़ ।
  2. मु0अ0सं0 47/24 धारा 147,148,302,323,34,504,506 भादवि थाना अन्तू, जनपद प्रतापगढ़ ।
  3. मु0अ0सं0 272/24 धारा 506 भादवि थाना अन्तू, जनपद प्रतापगढ़ ।
  4. मु0अ0सं0 546/24 धारा 109/351(3) बी.एन.एस. थाना अन्तू, जनपद प्रतापगढ़ ।

2- प्रदीप यादव पुत्र सदाशिव यादव उम्र 24 वर्ष निवासी शुकुलपुर राजापुर रैनिया थाना अन्तू, जनपद प्रतापगढ़ का आपराधिक इतिहास-

  1. मु0अ0सं0 47/24 धारा 147,148,302,323,34,504,506 भादवि थाना अन्तू, जनपद प्रतापगढ़ ।
  2. मु0अ0सं0 272/24 धारा 506 भादवि थाना अन्तू, जनपद प्रतापगढ़ ।
  3. मु0अ0सं0 546/24 धारा 109/351(3) बी.एन.एस. थाना अन्तू, जनपद प्रतापगढ़ ।

3- कमलदेव यादव पुत्र रामसुमेर यादव उम्र 46 वर्ष निवासी शुकुलपुर राजापुर रैनिया थाना अन्तू, जनपद प्रतापगढ़ का आपराधिक इतिहास-

  1. मु0अ0सं0 47/24 धारा 147,148,302,323,34,504,506 भादवि थाना अन्तू, जनपद प्रतापगढ़ ।

4- मोहित यादव उर्फ विजय कुमार यादव पुत्र जगदेव यादव उर्फ नन्हे उम्र 19 वर्ष निवासी शुकुलपुर राजापुर रैनिया थाना अन्तू, जनपद प्रतापगढ़ का आपराधिक इतिहास-

  1. मु0अ0सं0 47/24 धारा 147,148,302,323,34,504,506 भादवि थाना अन्तू, जनपद प्रतापगढ़ ।
  2. मु0अ0सं0 546/24 धारा 109/351(3) बी.एन.एस. थाना अन्तू, जनपद प्रतापगढ़ ।
Facebook Comments