Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072[/caption]
Oplus_131072[/caption [caption id="attachment_31051" align="alignnone" width="300"] Oplus_131072

प्रतापगढ़ पुलिस ने हत्या की मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है बीते दिनों मांधाता थाना क्षेत्र के हंसी बाजार में सपा नेता रहे मोहम्मद शमी की देर शाम गोली मारकर हत्या हो गई थी इसके बाद समीम के नाबालिक बेटे ने पांच लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था पुलिस लगातार दबिश दे रही थी बीती रात को भर में मुठभेड़ हो गई जिसमें एक आरोपी के पैर में गोली लगी उसके साथ रहेगी आपको पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा

थाना मान्धाता क्षेत्रान्तर्गत निरंकारी भवन ग्राम शिवरा के पास मान्धाता पुलिस व स्वॉट टीम से हुई, मुठभेड़ में 01 शातिर अभियुक्त के दाहिने पैर में लगी गोली व एवं अन्य 01 अभियुक्त दिलशाद पुत्र जुबैर को गिरफ्तार किया गया ।

फुल्लू उर्फ सुहैल  के कब्जे से 01 तमन्चा 315 बोर, 02 खोखा कारतूस 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं अभियुक्त दिलशाद उपरोक्त एक पिस्टल .32 बोर ,एक जिन्दा कारतूस .32 बोर ,01 खोखा कारतूस .32 बोर व मौके से मौके से घटना में प्रयुक्त एक अदद सफेद अपाचे बरामद किया गया-

थाना मान्धाता में पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 194/2024 धारा 191(2), 191(3), 190, 103(1), 351(3) बीएनएस से संबधित वांछित अभियुक्त थे । *पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार* द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें गठित की गई थी

पूरा मामला पुलिस के मुताबिक 31.12.2024 को रात्रि को *ASP(E) दुर्गेश कुमार सिंह व CO रानीगंज श्री विनय प्रभाकर साहनी* के नेतृत्व मे *थाना प्रभारी मान्धाता सुभाष यादव मय हमराह, प्रभारी स्वाट टीम सुनील कुमार यादव मय हमराह* द्वारा मुखबिर खास से प्राप्त सूचना पर, थाना मान्धाता क्षेत्रान्तर्गत निरंकारी भवन ग्राम शिवरा के पास चेकिंग के दौरान, अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी, आत्म सुरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जबाबी फायरिंग में हुई मुठभेड़ में 01 शातिर *अभियुक्त फुल्लू उर्फ सुहैल पुत्र जुबैर निवासी ग्राम शिवरा थाना मान्धाता प्रतापगढ* के दायें पैर में लगी गोली एवं एवं अन्य 01 अभियुक्त *दिलशाद पुत्र जुबैर निवासी ग्राम शिवरा थाना मान्धाता प्रतापगढ* को गिरफ्तार किया गया । घायल अभियुक्त फुल्लू उर्फ सुहैल उपरोक्त को चिकित्सकीय ईलाज हेतु जिला अस्पताल प्रतापगढ़ भेजा गया था, जहां से डॉक्टरो द्वारा एसआरएन प्रय़ागराज भेजा गया है ।

अभियुक्त फुल्लू उर्फ सुहैल उपरोक्त के कब्जे से 01 तमन्चा 315 बोर, 02 खोखा कारतूस 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं अभियुक्त दिलशाद उपरोक्त के कब्जे से एक पिस्टल .32 बोर ,एक जिन्दा कारतूस .32 बोर ,01 खोखा कारतूस .32 बोर व मौके से मौके से घटना में प्रयुक्त एक अदद सफेद अपाचे बरामद किया गया है ।

Facebook Comments