असलहाधारियों ने टैंकर चालक को मारी गोली जिससे वह घायल हो गया गोली की आवाज सुन आसपास के लोग दौड़े तो हमलावर अपनी अपनी मोटरसाइकिल पर बैठकर भाग निकले सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद के अंतू थाना क्षेत्र के पतुलकी  गांव के रहने वाले आदिल अहमद उम्र लगभग 26 वर्ष टैंकर चलता है उनके ही गांव के रहने वाले इसरार भी उनके साथ टैंकर चलते हैं अभी 2 दिन पहले ही घर आए थे

आप को बता दें कोलकाता जाने के लिए दोनों अपने घर से निकलकर टैंकर के पास पहुंच कर खड़े होकर आपस में बात ही कर रहे थे तभी उन को चार मोटर साइकिल पर सवार आए और जब तक यह कुछ समझ पाते असलहा धारियों ने गोली मार दी जिससे आदिल घायल हो गया। हाथ में गोली लगने से वह गंभीररूप से घायल हो गया। गोली की आवाज सुन आसपास के लोगों को आता देख हमलावर भाग निकले।

सूचना पर पहुंचे परिजन घायल उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले गए।  मामले में चार लोगों को नामजद करते हुए कुछ अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज कराया गया है। पुलिस आरोपियों के ठिकानों पर छापामारी कर रही है। पुलिस ने कई संदिग्धों को लेकर थाने आई है पूछताछ कर रही है

पूरा मामला अंतू थाना क्षेत्र के पतुलकी गांव का है जहां  इसराज अहमद अपने  पड़ोसी आदिल साथ कोलकाता की एक गैस कम्पनी का गैस टैंकर चलाता है। दोनों पीछे तीन पहले ही अपने घर आए थे। गाड़ी बाहर घर से कुछ दूर सड़क के पास खड़ी कोई थे मंगलवार सुबह  10 बजे वह दोनों कोलकाता जाने के लिए घर से निकल के गांव के बाहर जहां गाड़ी घड़ी थी उसके पास खड़े थे जिसके बाद सामने से आई आधा दर्ज से अधिक लोगों ने पहले गाली गलौज देने लगे जब तक यह दोनों कुछ समझ पाते एक युवक ने गोली मार दी जिससे आदिल घायल हो गया गोली को आवाज़ सुन आसपास के लोगों को आता देख भाग निकले  सूत्रों के मुताबिक हमलावर सेतापुर की ओर से चार बाइक से 7-8 युवक पहुंचे और दोनों से विवाद करने लगे। बताते हैं कि बाइक सवार युवकों में पांच के हाथ में असलहे थे। बात बढ़ी तो पत्थर चलने लगे। एक युवक ने फायर भी कर दिया जिससे  आदिल के हाथ में गोली लग गई जिससे  वह घायल हो गया।

गांव के लोग आने लगे तो हमलावर भाग निकले। सूचना पर पहुंचे परिजन घायल को मेडिकल कॉलेज ले गए। और पुलिस को सूचना दिए 4 नामजद सहित अज्ञात पर हत्या का प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया वही एसओ आनंदपाल सिंह ने बताया कि घायल को गोली नहीं लगी है। जाललेवा हमले का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में टीमें रवाना हैं।जल्दी ही मामले का खुलासा हो जाएगा

Facebook Comments