100 की स्पीड से कर चला रहे हैं कर चालक ने स्कूल से घर जा रहे छात्रों को रौंदा सड़क पर अचानक चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों की मदद गंभीर हालत में सभी को भेजा गया अस्पताल जहां पर सभी की हालत नाजुक बनी हुई है।
लखनऊ। मुरादाबाद जनपद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के रामगंगा बिहार के शिरडी साइन स्कूल की छात्राएं स्कूल की छुट्टी होने के बाद लगभग दर्जन छात्राएं जा रही थी पीछे से तेज रफ्तार में चालक छात्राओंपर कर चढ़ा दी जिससे आधा दर्जन छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई सड़क पर खून से लथपथ होकर तड़पने लगी छात्राओं को देखकर अन्य छात्राएं घबरा गई जब तक कुछ लोग समझ पाए कार में सवार और लोग मौके से भाग निकले कार चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है
सभी घायलों को विवेकानंद अस्पताल ले जाया गया जहां पर सभी का इलाज डॉक्टर द्वारा किया जा रहा है सूत्रों की माने तो कर चालक छात्राओं का आए दिन पीछा करता था आज भी पीछे कर ही रहा था और सीधी सीधी गाड़ी चढ़ा दिया सूत्र की मानो तो कर में पांच लोग बैठे थे घटना के बाद मौके से चार युवक भाग निकले हादसा दोपहर 1:00 बजे के आसपास हुआ आनंद सिटी हाउसिंग सोसायटी वाली रोड पर हाई स्ट्रीट के पहले हुआ बलेनो कर में पांच युवकों ने युवतियों पर गाड़ी चला दी कार में लक्ष्य पारिया उदय दिव्यांशु कौशिक यस सिरोही भाग निकले शगुन नामक योग को पकड़ लिया गया