कक्षा 10 में पढ़ने वाले छात्र का चार दोस्त ने योजना बनाकर पहले उसके घर से उसका अपहरण किया उसके बाद उसे कार में बैठ कर उसका गला घोंट कर हत्या कर दिया शव को ले जाकर जंगल में फावड़े से खुद कर दफन कर दिया पुलिस ने छात्र के परिजनों की तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज आदि से छात्र के दोस्तों को पकड़ा तो मामले का खुलासा हो गया मृतक युवक के दोस्तों ने बताया कि पैसे की लेनदेन में हम चार लोगों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी वह हम लोगों का दोस्त था मामला दो समुदाय से जुदा होने पर पुलिस बल भारी संख्या में मौजूद है

पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डा0 अनिल कुमार का अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन जारी,

स्वाट टीम व थाना कोतवाली नगर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही के दौरान योजनाबद्ध तरीके से हत्या कारित करने वाले 04 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया

विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान, सीसीटीवी फुटेज इलेक्ट्रानिक व मैनुअल साक्ष्य के आधार पर किया गया घटना का सफल अनावरण ।

पैसे के लेन देन के विवाद को लेकर योजनबद्ध तरीके से की गई थी नाबालिग की हत्या

04 नफर बाल अपचारी की निशादेही पर सफेद रंग की प्लास्टिक के बोरे में मृतक का शव व घटना में प्रयुक्त 01 कार, 02 फावडा बरामद ।

घटना का संक्षिप्त विवरण-
दि0-06.03.2025 को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत पुरेईश्वरनाथ निवासी 01 नाबालिग बालक का संदिग्ध परिस्थितियों में अपहरण होने के संबंध में वादी की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0 99/25 धारा 137(2) बीएनएस बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

उपरोक्त घटना के शीघ्र अनावरण एवं शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा टीमें गठित कर संबंधित को कड़े निर्देश दिये गये थे।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा घटना का शीघ्र अनावरण/ गिरफ्तारी हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये थे जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री दुर्गेश कुमार सिंह व प्रभारी क्षेत्राधिकारी नगर श्री अमरनाथ गुप्ता के पर्यवेक्षण व थाना कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक श्री अर्जुन सिंह मय हमराह व स्वाट टीम प्रभारी सुनील कुमार यादव मय हमराह द्वारा आज दिनांक 08.03.2025 को विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान, सीसीटीवी फुटेज इलेक्ट्रानिक व मैनुअल साक्ष्य के आधार पर मु0अ0स0-99/2025 धारा-137(2) बीएनएस से धारा-3(5), 103(1), 238 बी0एन0एस0 से संबंधित 04 बाल अपचारी को उनके घर से नियमानुसार पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । नियमानुसार बाल अपचारी द्वारा बताये गये जगह को फावड़ा से खुदवाया गया तो सफेद रंग की प्लास्टिक के बोरे में मृतक का शव मिला । तथा निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त 01 कार, 02 फावडा बरामद किया गया ।

उक्त अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही/ साक्ष्य संकलन/गिरफ्तारी के आधार पर धारा-137(2) बीएनएस से धारा-3(5), 103(1), 238 बी0एन0एस0 में तरमीम की गई । अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय क समक्ष पेश किया जा रहा है।

पूछताछ का विवरण-
पुलिस अभिरक्षा में चारों बाल अपचारी द्वारा बताया गया कि हम सभी आपस में दोस्त है । हममें से एक के पैसे मृतक पर उधार थे । मृतक पैसा वापस नही कर रहा था । जिस कारण मृतक से हम लोगों की आपसी कहासुनी/ विवाद हुआ थी । दि0-05/06.03.2025 की रात्रि हम चारों ने योजना बनाकर मृतक को घर से बुलाया था तथा कार से ले जाकर गला घोंट कर मार दिया । मारने के उपरांत हम चारों ने मृतक के शव को बोरे में भरकर बीएस मेमोरियल स्कूल सगरा ढलान के पास हो रहे नये प्लाटिंग की जगह पर फावडे से खोद कर गढ्ढे में दबा दिये थे ।

गिरफ्तारी का विवरण- 04 नफर बाल अपचारी ।

बरामदगी-
1- घटना में प्रयुक्त 01 कार व 02 फावडा बरामद ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम –
प्र0नि0 अर्जुन सिंह मय हमराह निरी0 मनोज कुमार, उ0नि0 बृजेश कुमार, उ0नि0 शमशेर आलम कां० रामविलास यादव, कां० विनोद सोनकर, कां0 सूरजनाथ मौर्या, कां० रंजीत यादव म0का0 मंशा यादव चालक कां0 ओमप्रकाश यादव थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ ।

स्वाट टीम- प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 श्री सुनील कुमार यादव मय उ0नि0 दिनेश सिंह, हे0का0 दिनेश सिंह, का0 श्रीराम सिंह, का0 जागीर सिंह, का0 मोहित यादव, का0 आशुतोष पाण्डेय, राजेन्द्र कुमार जनपद प्रतापगढ़ ।

सर्विलांस टीम- हे0कां0 पंकज दूबे, कां0 प्रवीण कुमार, कां0 अनुपम पाथरे, कां0 सनोज कुमार जनपद प्रतापगढ़ ।

Facebook Comments