युवा अधिवक्ता की संदिग्धावस्था में मौत!

कधंई के वीरमऊ माधव गांव के अंत्येष्टि स्थल के समीप पाया गया शव।

परिजनों में मचा कोहराम, दिलीप पुर थाना क्षेत्र के नौहर हुसैन पुर गांव का मामला।

प्रतापगढ़। शनिवार की सुबह 7 बजे युवा अधिवक्ता का शव मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।दिलीपपुर थाना क्षेत्र के नौहर हुसैन पुर गांव निवासी अधिवक्ता गुलाब सिंह के बड़े बेटे गौरव सिंह 25 वर्ष का शव कधंई थाना क्षेत्र के वीरमऊ माधव पट्टी प्रतापगढ़ सड़क के किनारे बने अंत्येष्टि स्थल के समीप शव मिलने पर सनसनी फ़ैल गई।आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई, मौके पर पहुंचे परिजनों ने निजी वाहन से इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ ले गए जहां चिकित्सकों ने गौरव सिंह को मृत घोषित कर दिया।

परिजनों के अनुसार होली के दिन में भोजन करके गांव में होली खेलने के लिए कह कर घर से निकले थे मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।अधिवक्ता गुलाब सिंह के दो बेटे हैं बड़ा बेटा गौरव पिता के साथ जिला मुख्यालय कचेहरी में प्रैक्टिस कर रहे थे।छोटा बेटा विभु सिंह महाराष्ट्र के पूना शहर में रहकर एल एल बी की तैयारी कर रहा है।इस संबंध में थानाध्यक्ष दिलीपपुर शत्रुघ्न वर्मा ने बताया कि इस प्रकरण की कोई जानकारी नहीं है तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।।

Facebook Comments