मुस्लिम लड़की अपने पड़ोस के रहने वाले सरोज लड़के से प्यार कर भाग का शादी कर ली चार साल बाद लौटी तो साडी में नजर आई सूत्रों की माने तो जमीन में हिस्सा लेने आई थी भाई ने लाठी से पीट कर कर दिया घायल जिसके बाद मारपीट का किसी ने वीडियो बना कर वायरल कर दिया वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ जिसमें एक साडी पहने महिला को एक युवक लाठी से पीट रहा है बाकी सब खड़े को कर देख रहे है एक मासूम घायल महिला के पास बैठ कर रो रहा है ।
पड़ोसी से प्रेम विवाह करने वाली युवती चार साल बाद लौटी तो मायकेवालों ने उसे दौड़ा-दौड़ाकर लाठी से इतना बेरहमी से पीटा कि वह गिरकर बेहोश हो गई। युवती की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस भी ने अलर्ट हो गई। पीड़िता की तहरीर पर जेठवारा पुलिस उसके दो भाइयों और मां के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज कर लिया है।
प्रतापगढ़। जनपद के जेठवारा थाना क्षेत्र के कुटुलिया गांव के रहने वाले आशिक अली की पुत्री महजबीन बानों ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि आज से चार साल पहले वह अपने पड़ोसी धर्मेन्द्र सरोज से प्यार करने लगी अपना प्यार घर वालों को बता नहीं सकी और हमारे घर वाले शादी को राजी नहीं होते क्योंकि मैं मुस्लिम समाज से ही और धर्मेन्द्र, सरोज समाज से थे दलित होने के नाते हम दोनो एक नहीं हो का रहे थे इस लिए हम दोनो एक साथ घर से भागकर प्रदेश चले गए और साथ रहने लगे और हम दोनो ने शादी कर ली थी। इससे हमारे मायकेवाले नाराज थे।बार बार धमकी भी दे रहे थे इसलिए हम प्रदेश से घर नहीं आ रहे थे वहीं पर अपने पति बच्चों के साथ रहने लगे थे।
शादी के बाद इस दौरान उसके दो बच्चे भी पैदा हुए है । तभी धर्मेंद्र के बड़े भाई ने उसे बताया कि उसके पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है तो वह हकीकत का पता लगाने 13 मार्च को गांव आई।
यह बात जब मायकेवालों ने सुनी कि वह आई है तो उसके पास पहुंच गए बात चित गली गलौज शुरू थी तभी उसके मायके वालों उस पर हमला कर दिया। लाठी से उसे पीटा जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपित उसके पति को जातिसूचक अपशब्द व हत्या की धमकी देते हुए चले गए।
सूत्रों की माने तो लड़की चार साल पहले जब भागी तो घर वाले ने उसकी खोजबीन की लेकिन उसका पाया नहीं चल सकता भागने वाला लड़का भी घर पर ही था और वह भागने की बात से इनकार कर रहा था लेकिन जब लकड़ी के घर वालों को जानकारी हुई को उनकी लड़की एक सरोज के साथ भाग कर शादी कर की और दो बच्चे है तो उनके पैरों तले जमीन निकल गई मां भाई सब घर से निकलना बंद कर दिए समाज में उनको तरह तरह के ताने बाने सुनाने लगे जिससे अजीज आ गए थे उसी में लकड़ी घर आई तो मायके वाले अपने गुस्से पर काबू नहीं पा सके और उसको समझाने लगे तो वह हिस्से देने की बात करने लगी जिससे मामला बिगड़ा और उसको मारपीट कर घायल कर दिया
पीड़िता ने जेठवारा थाने में तहरीर दी। एसओ धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि पीड़िता के भाइयों साबिर, साबित और मां सगीरुलनिशा के खिलाफ जानलेवा हमले की एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।मामले की चांच पड़ताड़ की जा रही है सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो भी है पूरे मामले की जानकारी जुटाई जा रही है आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि रुबरु इंडिया न्यूज़ नहीं करता हैं







