होमगार्ड का शव खेत में मिलने से हड़कम्प,परिजनों में मचा कोहराम।हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका।कल शाम बाघराय थाने में ड्यूटी के लिए निकले होमगार्ड का मिला शव।पुलिस मौके पर पहुंच जाँच मे जुटी। जनपद में आए दिन हो रही हत्या से इलाके में हड़कंप

घटना स्थल पर जानकारी लेते अधिकारी

प्रतापगढ़। जनपद के जेठवारा थाना क्षेत्र के बिखरा गांव के रहने वाले शिवराज पटेल का शव घर से ही कुछ दूरी पर मिलने से सनसनी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल मृतक शिवराज पटेल होमगार्ड है वह बाघराय थाने पर ड्यूटी करता है मंगलवार शाम वह घर से बाघराय थाना के लिए निकला था  लिए ड्यूटी पर पहुंचने से पहले भी उसकी हत्या कर दी गई जब वह घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर ही उसे अज्ञात बदमाशों ने ईंट से कुचल कुचल कर हत्या कर दी।

परिजनों को कहना है कि सूरज पटेल की हत्या कर उनके शो को लाकर यहां फेंक दिया गया है क्योंकि वह कल शाम को ही घर से ड्यूटी के लिए निकले थे लेकिन उनकी हत्या कर सबको यहां लाकर फेंक दिया गया सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची टूट जाएगा

Facebook Comments