प्रतापगढ़ पुलिस में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना धर्म परिवर्तन करने धमकी देने फर्जी दस्तावेज तैयार करने के मुकदमों के फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
प्रतापगढ़ पुलिस ने वृंदावन सरोज पुत्र गणेश सरोज, विवेक सरोज पुत्र वृन्दावन सरोज निवासी ग्राम भावराम बोझी थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़, शत्रुघ्न वर्मा पुत्र रामपाल निवासी ग्राम हादीरही थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ और राकेश वर्मा पुत्र रामधनी निवासी ग्राम हुसैनपुर थाना सांगीपुर के रहने वाले इन चारों आरोपियों पर आरोप है कि पहले बहला फुसलाकर पैसे का लालच देकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर धर्म परिवर्तन करते हैं
धार्मिक भावनाओं ठेस पहुंचाने धमकी भी देते आदि मामले में लालगंज थाने पर मुकदमा दर्ज हुआ था मुकदमा दर्ज होने के बाद सभी फरार चल रहे थे आज लालगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के संगम चौराहे से स्कूल रोड पर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर उनके पास से धार्मिक सामग्री जेल भेज दिया
प्रतापगढ़ जनपद की पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट देखे क्या कुछ कहा गया
प्रेस नोट दिनांक 02.04.2025
थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़
एसपी प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में थाना लालगंज पुलिस की बड़ी कार्यवाही-
धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने/ धर्म परिवर्तन कराने, धमकी व कूटरचित दस्तावेज के अभियोग में वांछित 04 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना लालगंज पुलिस द्वारा क्षेत्रान्तर्गत संगम चौराहा से आईस्टीन पब्लिक स्कूल रोड पर पुलिया के पास से किये गये गिरफ्तार
घटना का संक्षिप्त विवरण-थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भवराम बोझी में आरोपीगणओं द्वारा विगत कुछ दिन से गांव व आसपास गांव के कुछ व्यक्तियों को एकत्र कर हिंदू धर्म को छोड़कर ईसाई धर्म अपनाने का प्रलोभन दिया जा रहा था । थाना लालगंज पर वादी से प्राप्त तहरीर के आधार पर दि0-31.03.2025 को मु0अ0सं0-115/25 धारा 3/5(1) उत्तर प्रदेश विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधि0-2021 व 351 (3) बीएनएस बनाम 03 अभियुक्त नामजद व अज्ञात पंजीकृत किया गया था ।
प्रतापगढ़ ।पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अभियुक्त वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री संजय राय एवं क्षेत्राधिकारी लालगंज श्री रामसूरत सोनकर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना लालगंज प्रभारी निरीक्षक श्री नीरज कुमार यादव के नेतृत्व में उ0नि0 राजेश कुमार यादव मय हमराह उ0नि0 दीपक कुमार यादव, उ0नि0 सुमित वर्मा, उ0नि0 रमेश कुमार वर्मा, का0 विवेक सिंह, का0 देवेन्द्र कुमार, का0 संतोष यादव, का0 संजय कुमार, कां0 छत्रपाल, कां० नीरज वर्मा, का0 राहुल यादव, का0 आशीष गुप्ता द्वारा देखभाल क्षेत्र, तलाश वाँछित वारण्टी, विवेचना, दबिश के दौरान थाना लालगंज के मु0अ0सं0-115/25 धारा 3/5(1) उत्तर प्रदेश विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधि0-2021 व 351 (3) बीएनएस से संबंधित वांछित अभियुक्त 1- वृन्दावन सरोज पुत्र गणेश सरोज निवासी ग्राम भवराम बोझी, थाना लालगंज, जनपद प्रतापगढ 2 – विवेक सरोज पुत्र वृन्दावन सरोज निवासी ग्राम भवराम बोझी, थाना लालगंज, जनपद प्रतापगढ, 3 – शत्रुघन वर्मा पुत्र रामपाल निवासी ग्राम हदिराही, थाना लीलापुर, जनपद प्रतापगढ, 4- राकेश वर्मा पुत्र श्री रामधनी निवासी ग्राम हुसैनपुर, थाना सांगीपुर, जनपद प्रतापगढ को थानाक्षेत्र के संगम चौराहा से आईस्टीन पब्लिक स्कूल रोड पर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से धर्म परिवर्तन संबंधित सामग्री बरामद किया गया ।
उक्त गिरफ्तारी/ बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 336 (3), 338, 340(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गई ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1- वृन्दावन सरोज पुत्र गणेश सरोज निवासी ग्राम भवराम बोझी, थाना लालगंज,जनपद प्रतापगढ ।
2 – विवेक सरोज पुत्र वृन्दावन सरोज निवासी ग्राम भवराम बोझी, थाना लालगंज, जनपद प्रतापगढ ।
3 – शत्रुघन वर्मा पुत्र रामपाल निवासी ग्राम हदिराही, थाना लीलापुर, जनपद प्रतापगढ ।
4- राकेश वर्मा पुत्र श्री रामधनी निवासी ग्राम हुसैनपुर, थाना सांगीपुर, जनपद प्रतापगढ ।
बरामदगी– धर्म परिवर्तन संबंधित सामग्री बरामद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
उ0नि0 राजेश कुमार यादव मय हमराह उ0नि0 दीपक कुमार यादव, उ0नि0 सुमित वर्मा, उ0नि0 रमेश कुमार वर्मा, का0 विवेक सिंह, का0 देवेन्द्र कुमार, का0 संतोष यादव, का0 संजय कुमार, कां0 छत्रपाल, कां० नीरज वर्मा, का0 राहुल यादव, का0 आशीष गुप्ता थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ ।