सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत अनियंत्रित वाहन ने रौंदते हुए भाग निकला आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को निजी वाहन की मदद से इलाज के लिए भेजा ट्रामा सेन्टर जहां देखते ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू की सड़क हमसे मौत की खबर सुन पत्नी व इकलौता बेटा रोते बिलखते हुए पहुंचे ट्रामा सेन्टर साले के साथ गया था रिश्तेदारी कल जाना था परदेश

प्रतापगढ़। जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र के कस्बा लीलहा में वाराणसी लखनऊ नेशन हाइवे पर स्थित रानीगंज कस्बा के लिलहा में सोमवार दोपहर लगभग 3;30 बजे प्रतापगढ़ की तरफ से मोटर साइकिल पर सवार रामचरन सरोज 51 वर्ष पुत्र छोटे लाल निवासी केवरा खुर्द थाना फ़तनपुर अपने छोटे साले सतीश सरोज निवासी राईपुर थाना रानीगंज जो यूपी पुलिस में कॉस्टेबल है आजमगढ़ जनपद में तैनात है अन्य रिश्तेदारों के साथ मुआर आधारगंज में शादी की डेट रखने गए थे

वहां से लौटते समय लिलहा के शिफा इलेक्ट्रॉनिक के सामने बाइक में टक्कर हो गई जिससे मीटर साइकिल सहित सतीष नाले की तरफ गिर गई और रामचरन सरोज हाइवे पर गिर गए उठने का प्रयास कर रहे थे तभी बादशाहपुर की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने रौंदते हुए भाग निकली जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गए इलाज के लिए ट्रामा सेन्टर लेके गए लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

समय पर टिकट मिल गया होता तो बच जाती जान
राम चरन सरोज रोजी रोटी के सिलसिले में महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक कंपनियों में काम करते थे एक महीना पहले सास की सड़क हादसे में मौत के बाद घर आए पिछले कई दिनों से ट्रेन के टिकट के लिए प्रयास कर रहे थे लेकिन मिल नहीं पा रहा था आज की तत्काल टिकट की बुकिंग करवाए थे कल की ट्रेन थी लेकिन सड़क हादसे में जान चली गई
डेट रख शादी के पहले फूफा की मौत
रामचरण अपने साले की बेटी की शादी के लिए आज फाइनल दिन रखने गए थे वहां से सब करने के बाद अपने छोटे साले सतीश के साथ मोटरसाइकिल पर पीछे बैठ कर अपने घर जा रहे थे रस्ते में बाइक में टक्कर हुई पीछे से तेजराफ्तर वाहन ने टक्कर मार दी जिससे मौके पर मौत हो गई सतीश के आंखों के सामने दम तोड़े उनके जीजा एक महीना पहले मां की हादसे में हो चुकी है मौत